फिरोजाबाद। नगर निगम प्रशासन द्वारा गृह व जलकर जमा कराने पर भवन स्वामियों को 10 प्रतिशत छूट दी जाएगी। शासन स्तर से हरी झंडी मिलने के बाद नगर निगम भवन स्वामियों को राहत देने की योजना बना ली है।
नगर निगम द्वारा भवन स्वामियों से प्रतिवर्ष गृह व जलकर की वसूली की जाती है, जिससे जनता की सुविधा के लिए शहर में विभिन्न कार्य कराए जाते हैं। मेयर कामिनी राठौर की अध्यक्षता में हुई पहली बोर्ड बैठक में कर जमा कराने के लिए भवन स्वामियों को प्रोत्साहित करने के लिए 10 प्रतिशत छूट देने का प्रस्ताव पास कर शासन को भेजा गया। कर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नए वित्तीय वर्ष से गृह व जलकर जमा करने वाले भवन स्वामियों को 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इससे भवन स्वामी समय पर कर जमा करने के लिए आगे आएंगे।