फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : नगर के माधोगंज फीडर क्षेत्र की विद्युत सप्लाई ब्रेक डाउन के चलते ठप्प हो गई। 5 घंटे के बाद बिजली सप्लाई शाम को सुचारू हो सकी। बुधवार को माधोगंज के नगला बुद्ध सिंह के पास लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे माधोगंज फीडर से जुड़े क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुबह 11 बजे से बाधित हो गई। विद्युत आपूर्ति बाधित होने से लोग भीषण गर्मी से हाल बेहाल हो गए । लोगों के साथ बच्चे भी गर्मी से हाल बेहाल हो रहे थे। इस दौरान लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति शुरू हो सकी। लेकिन 10 मिनट आने के बाद फिर से सप्लाई बंद हो गई।
विद्युत सप्लाई बंद होने से माधोगंज, रेलवे कॉलोनी, लेवर कॉलोनी, मेहराबाद, स्वामीनगर, शम्भूनगर, मेला बाग, बिजेंद्र कॉलोनी सहित ग्रामीण क्षेत्र प्रभावित हुए। वैसे भी जैसे जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे वैसे बिजली की आंख मिचौली बढती जा रही है। वोल्टेज की समस्या भी खड़ी हो रही है। शम्भूनगर क्षेत्र में 150 के आसपास वोल्टेज मिल रहे हैं, जिससे कूलर पंखे धीमी गति से चल रहे हैं। इस बारे में एसडीओ मनीष कुमार महाजन ने बताया कि माधोगंज के पास ब्रेक डाउन होने से सप्लाई बाधित हुई।