चुनाव का पर्व,देश का गर्व-सीडीओ दीक्षा जैन

 फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) : जनपद फिरोजाबाद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के महापर्व पर जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के अलावा मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन द्वारा कम्पोजिट विद्यालय दबरई पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान किया गया। साथ ही जनपद के समस्त नागरिकों को अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरुक किया गया।
इस दौरान सीडीओ दीक्षा जैन ने वोट डालकर बाहर आकर सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली और मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक और प्रेरित किया। उन्होंने प्रथम मतदाता से भी अपील की वो आगे बढ़ चढ़ लोकतंत्र के महापर्व में अपनी हिस्सेदारी लें और मतदान करें।
न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment