तपती दोपहरी में भी वोट डालने पहुंचे मतदाता, सेल्फी भी ली

फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान): मंगलवार को मतदान की प्रक्रिया शाम छह बजे समाप्त हो गई। सुबह होते ही मतदान केंद्रों पर वोट डालने वाले मतदाताओं की लाइन लग गई थी। सुबह मॉक पॉल के बाद 11 बजे तक मतदान केंद्रों पर भीड़ लगी रही। फिरोजाबाद जनपद में शाम छह बजे तक कुल 58.22 प्रतिशत मतदान हुआ।

वहीं वोट डालने के लिए महिलाएं घूंघट की ओट लेकर मतदान करने पहुंची। वहीं, दिव्यांग और युवा वोटरों में भी वोट डालने को लेकर उत्साह नजर आया।
इसी बीच एक नजारा ऐसा भी देखने को मिला जिसने मतदताओं को किया प्रेरित। सरस्वती शिशु निकेतन सुहाग नगर बूथ संख्या 370 पर एक वृद्ध महिला को कार्यरत एवं ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी द्वारा दिव्यांग माताजी को व्हीलचेयर का प्रयोग कर मतदान कराया गया।
न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment