नारायणी पब्लिक स्कूल में निःशुल्क मेडिकल केम्प का आयोजन

फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : नगर के एटा रोड स्थित नारायणी पब्लिक स्कूल में एक मेडिकल कैंप का आयोजन कल्पतरू महिला मंडल द्वारा किया गया। जिसका शुभारंभ असिस्टेंट कमिश्नर श्री नाम कश्यप जीएसटी ने फीता काटकर किया। इसके बाद मां शारदे के चित्र पर फूलमाल व दीप प्रज्वलित किया।
मेडिकल केम्प सुबह साढ़े दस बजे शुरू हुआ। जिसमें नन्हे बच्चो से लेकर 8 वीं कक्षा तक के बच्चों का चेकअप दन्त चिकित्सक तुषार गुप्ता व नेत्र चिकित्सक प्रांजुल गुप्ता ने किया। केम्प में डाक्टरों द्वारा चेकअप के दौरान कई बच्चों को परेशानी होने पर पर्चा देकर घर पर माता .पिता को बताने को कहा। केम्प में लगभग छोटे बड़े 200 बच्चों का चेकअप किया गया ।अंत मे स्कूल के प्रबंधक रजत शाह ने सभी का धन्यवाद किया इसी के साथ नगर में भीषण गर्मी को देखते हुये दो स्थानो पर कल्पतरु ट्रस्ट द्वारा प्याऊ की व्यवस्था की गयी है। जिसमें माता वाली गली के सामने बड़ा बाजार पर और दूसरी रोडवेज वस स्टेण्ड के सामने प्याऊ की व्यवस्था रहागीरों के लिये की गयी है। दोनो प्याऊ का शुभारम्भ असिस्टेन्ट कमिश्नर श्रीनाम कश्यप जीससटी ने किया।
इस अवसर पर कल्पतरू ट्रस्ट के संस्थापक कृष्ण कुमार खण्डेलवाल,तरुन अग्रवाल, मनु तोमर,गगन कपूर,प्रशांत राजपूत, विशाल अग्रवाल,अतुल सिंधल, गगन तोमर आदि के साथ महिला मण्डल में सोनिका अग्रवाल अध्यक्ष, पल्लवी अग्रवाल सचिव, हेमा बंसल कोषाध्यक्ष, शालिनी अग्रवाल, शोभा खण्डेलवाल सहित मण्डल की सभी महिला व स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment