अवैध खनन के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा

 फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : जनपद में हो रहे अवैध खनन पर प्रशासन का डंडा चल गया। नायब तहसीलदार शिकोहाबाद और थानाध्यक्ष जसराना ने संयुक्त रूप से अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की। जिससे अवैध खनन में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया।
नायब तहसीलदार और थानाध्यक्ष जसराना ने संयुक्त रूप से कार्यवाही रात्रि एक बजे की। तहसील शिकोहाबाद प्रशासन द्वारा अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मौके से एक जेसीबी मशीन और दो ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। मौके पर नायब तहसीलदार शिकोहाबाद एवं थाना अध्यक्ष जसराना उपस्थित रहे।
इस अवसर पर तहसीलदार राखी शर्मा ने कहा कि अवैध खनन करने वालों पर कार्यवाही की जायेगी। शासन के सख्त निर्देश हैं कि किसी भी कीमत पर अवैध खनन नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि संयुक्त कार्यवाही में जो भी अवैध खनन करते पाया जाएगा उसके खिलाफ अवैध खनन की कार्रवाई के साथ प्राथमिक की भी दर्ज कराई जीएगी। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान दो ट्रैक्टर और एक जेसीबी को जब्त किया है। जो जसराना थाना में खड़े करा दिये हैं।
न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment