फिरोजाबाद।ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान): शनिवार को थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा घर के अन्दर जुआ खेलते हुए 3 अभियुक्तों को मय मालफड़ व जामातलाशी के कुल 7700 रूपये व 52 अदद ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार किया गया।
बताते चलें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जुआरी सटोरियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण सुनील उर्फ डब्बू पुत्र रामदयाल निवासी नई आबादी लक्ष्मीनगर थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 40 वर्ष, दूसरा अभियुक्त आकाश पुत्र स्व सर्वेश यादव निवासी टापा पैंट थाना उत्तर उम्र 30 वर्ष, तीसरा अभियुक्त शिवशंकर पुत्र कायम सिंह निवासी मथुरा नगर उम्र करीब 36 वर्ष को रुपये पैसों की हार जीत की बाजी लगाकर ताश पत्तों से जुआ खेलते हुए मय 7700 रूपये व 1 अदद ताश की गड्डी के साथ आज नई आबादी लक्ष्मीनगर ट्यूबवेल के पास सुनील कुमार उर्फ डब्बू पुत्र रामदयाल निवासी नई आबादी लक्ष्मीनगर थाना उत्तर फिरोजाबाद के घर के अन्दर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के विरूद्ध सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
बता दें गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह थाना उत्तर,
उप निरीक्षक अशोक कुमार चौकी प्रभारी ककरऊ कोठी, थाना उत्तर, अर्जुन राठी आगरा गेट चौकी प्रभारी, हेड कांस्टेबल, सतीश चन्द्र, हेड कांस्टेबल सुभाष चन्द्र, कांस्टेबल दिनेश कुमार, कॉन्स्टेबल देवेन्द्र सिंह, कांस्टेबल सुधा थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़े
कपड़ा व्यापारी के साथ मारपीट करने वाले अभियुक्त पुलिस ने किए गिरफ्तार
फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) : शनिवार को थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा कपड़ा व्यापारी के साथ मारपीट करने वाले 2 वाँछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
बताते चलें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में दिनांक 2 जून को कपड़ा व्यापारी के साथ गाली गलौज मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाने पर मुक़दमा पंजीकृत कराया गया था, जिसमें थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी की मदद से वादी के साथ मारपीट, गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्तगण संजय यादव पुत्र महेश यादव उम्र करीब 20 वर्ष दूसरा अभियुक्तगण गोपी यादव पुत्र महेश यादव उम्र करीब 22 वर्ष निवासीगण यादव नगर थाना उत्तर फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
वही बता दें गिरफ़्तार करने वाली टीम में
थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह थाना उत्तर थाना, उप निरीक्षक अर्जुन राठी प्रभारी आगरा गेट थाना उत्तर, उप निरीक्षक स्वप्निल थाना उत्तर, और हेड कांस्टेबल।सत्यदेव थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़े
डीएम और एसएसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG_20240608_183420-300x158.jpg)
फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) :शनिवार को डीएम और एसएसपी ने कोतवाली परिसर में लगाये गये समाधान दिवस में पहुंच कर फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके गुणवत्तापूर्ण समाधान के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया।
बताते चलें कोतवाली में लगाये गये समाधान दिवस पर शनिवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन और एसएसपी सौरभ दीक्षित ने कोतवाली पहुंच कर समाधान दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके मौके पर निस्तारण के निर्देश दिये। एसएसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों से कहा कि छुटमुट घटनाओं में तत्काल कार्यवाही करें, जिससे घटनाओं को बड़ा ना बनाया जाए। शांति भंग की कार्यवाही की जाए। जमीन संबंधी मामलों में तहसील और राजस्व विभाग से संपर्क कर उनका निस्तारण कराया जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाए।
इस दौरान एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह, एसडीएम आदेश कुमार सागर, अपराध निरीक्षक रमेश चंद्र सहित राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।
यह भी पढ़े
ग्राम दारापुर में हुआ विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240608-WA0043-300x135.jpg)
फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) : शनिवार को स्वर्गीय चौधरी लेजम सिंह यादव एवं उनके बड़े पुत्र स्वर्गीय विजेंद्र सिंह यादव की स्मृति में ग्राम दारापुर में विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
इस दौरान उद्घाटन कर्ता के रूप में महापौर कामिनी राठौर, मुख्य अथिति के रूप में रविंद्र लाल तिवारी, संरक्षक के रूप में चौधरी हीरेंद्र सिंह यादव विशिष्ट अथिति के रूप में कौशल किशोर उपाध्याय की मौजूदगी में शुभारंभ किया गया।
टूर्नामेंट के दौरान आए हुए सभी अतिथियों का फूलमाला एवं सॉल उड़ाकर स्वागत सम्मान किया गया।
वहीं इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार भी रखा गया है, विजेता टीम को शील्ड और 15000 रूपए सहायता राशि के रूप दिया जाएगा वहीं उप विजेता टीम को शील्ड और 7 हजार 100 रुपए प्रदान किए जायेंगे। इसके साथ ही संरक्षक चौधरी हीरेंद्र सिंह यादव द्वारा 51 सौ रुपए सहायता राशि के रूप में , और रानू शर्मा द्वारा भी 5 हजार के रूप में सहयोग राशि दी गई।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष रविंद्र लाल तिवारी ने बताया कि जब ग्रामीण अंचल में इस तरह के खेल के आयोजन होते हैं, तो ऐसे आयोजनों के माध्यम से गांव में छुपी प्रतिभाएं उभर सामने आती हैं। साथ ही आपसी सौहार्द भाई चारा बढ़ता है।
टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए संरक्षक चौधरी हीरेंद्र सिंह यादव द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन कराने से बच्चों में एक प्रतिभा उभरती है, और खिलाड़ियों को खेल के प्रति जुड़ने का मौका मिलता है। हमने इसी उद्देश्य के साथ इस टूर्नामेंट का आयोजन कराया है ताकि हमारे ग्रामीण अंचल में रहने वाले बच्चे भी कुछ कर सकें हमारे शहर और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रविंद्र लाल तिवारी, महामंत्री कौशल किशोर उपाध्याय, संरक्षण हिरेंद्र सिंह यादव, तहसील अध्यक्ष देशदीपक यादव के अलावा ग्रामीण महिला पुरुष एवं बच्चे मौजूद रहे
।![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240608-WA0041-300x135.jpg)
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240608-WA0041-300x135.jpg)