महिमा को मिला स्वच्छता चैंपियन अवार्ड

फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) : गुरुवार को ज़िले में नगर की स्वच्छता में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अनेक समाजसेवियों को स्वच्छता चैंपियन के सम्मान से नवाजा गया। इस दौरान नगर निगम के जीवाराम हाल में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि स्वच्छता मैं योगदान ही सच्ची समाज सेवा है हमारे जीवन में स्वच्छता का बहुत बड़ा महत्व है स्वच्छता के अभाव में पर्यावरण प्रदूषण होता है जिसकी वजह से मानव जीवन पर अनेक प्रकार के संकट आते है, फिरोजाबाद नगर को स्वच्छ बनाने के लिए हमारे स्वच्छता चैंपियनों का बहुत बड़ा योगदान है हम आशा करते हैं इसी प्रकार आपका सहयोग नगर निगम को प्राप्त होता रहेगा।

नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने स्वच्छता चैंपियन को बधाई देते हुए कहा कि कि हमारी सरकार स्वच्छता को बहुत महत्व दे रही है।आप लोग समाज में विशेष हैं इसलिए आज आप सम्मानित हो रहे हैं स्वच्छता के लिए आप लोग अपने साथ-साथ अन्य लोगों को भी प्रेरित कर  इस अभियान को और आगे तक ले  जाने में सहयोगी बनें। सम्मान समारोह में कबीर नगर की कुमारी महिमा शंखवार को रसोई घर से निकलने वाले किचन बेस्ट से उर्वरक तैयार कर उसका उपयोग टेरिस गार्डन और किचन गार्डन में करके स्वच्छता में योगदान के लिए स्वच्छता चैंपियन से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तमाम समाजसेवियों एवं नगर निगम के कर्मचारियों को स्वच्छता चैंपियन के सम्मान से विभूषित किया गया।
इस अवसर पर जेडएसओ संदीप भार्गव,स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर हरिओम वर्मा एवं अनुपम शर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद भारती ने किया।
यह भी पढ़े

शहर की यातायात व्यवस्था को चुस्त व दुरूस्त करने की मांग

फिरोजाबाद। गुरुवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर की एक बैठक सुभाष मार्केट पर महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में व्यापारियों ने नगर में लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय ने कहा कि नगर की यातायात व्यवस्था पूर्ण रूप से पंगु हो चुकी है। नगर के प्रमुख सेंटर टॉकीज चौराहा, गांधी पार्क चौराहा, सुभाष पार्क चौराहा, फिरोजाबाद क्लब चौराहा, कोटला चुंगी चौराहा, नगला बारी चौराहा पर दोपहर को 12 बजे के बाद से जाम के हालत पैदा हो जाते है। जिसके कारण पैदल निकलना भी दुश्वार हो जाता है। मंगलवार को लगने वाले मंगल बाजार के दिन सर्विस रोड पर घंटे को हिसाब से वाहन जाम में फसे रहते है। जाम लगने के कारण दुकानों पर ग्राहक नहीं आते है, इससे व्यापार भी प्रभावित होता है।व्यापारियों ने नवागंतुक यातायात प्रभारी निरीक्षक हेमेंद्र कुमार सिंह नगर की ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त एवं दुरुस्त करने की बात कही। वहीं नवागंतुक यातायात प्रभारी ने व्यापारियों को जल्द ही जाम की समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिलाया।
इस दौरान गांधी पार्क चौकी इंचार्ज विमलेश कुमार के अलावा रमाशंकर दादा महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, परशुराम लालवानी, पवन दीक्षित पूर्व पार्षद, चंचल गोयल, राकेश बाबू शर्मा, भानु उपाध्याय, गौरव जैन, नवीन उपाध्याय, विवेक कौशल, मंजुल दीक्षित, प्रवेश राजपूत, सुरेश सिंह, दीपक गुप्ता, अतुल जैन, कन्हैया लाल, पंकज गुप्ता, सतेंद्र कुमार, सुनील जैन, सतीश राठी, सुनील कुमार, दीपक गुप्ता आदि व्यापारी मौजूद रहे। बैठक का संचालन रामबाबू झा महानगर महामंत्री ने किया।
यह भी पढ़े

ज़िले में पर्वतारोही पूनम बघेल का हुआ सम्मान

फिरोजाबाद।फिरोजाबाद। एवरेस्ट की चोटी को फतेह कर सम्पूर्ण विश्व में अपने शहर का नाम रोशन करने वाली पूनम बघेल का उच्च प्राथमिक विद्यालय तोड़का में सम्मानित किया गया। पूनम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय तोड़का में कक्षा एक से आठ तक शिक्षा ग्रहण की है।

16 जून को एवरेस्ट पर्वत की डोकरानी वामा गलेशियर पर प्रातः 8 बजे पूनम बघेल ने भारतीय ध्वज फहराया। उन्होंने 27 मई 2024 को समुद्र तल से 15600 फीट की ऊंचाई पर चढने का सफर प्रारम्भ कर मात्र 20 दिनों में ही अपना लक्ष्य पूरा कर लिया। अपने लक्ष्य को पूरा करने बाद जब पूनम बघेल अपने घर गांव तोड़का फिरोजाबाद पहुंची, तो समस्त गांव वासियों ने पूरे जोश के साथ उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय तोड़का की प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं स्कूल के बच्चों ने पूनम बघेल और उनकी माँ का तिलक लगाकर एवं पीत दुपट्टा उड़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल हेड अपर्णा श्रीवास्तव एवं प्रधान शिक्षिका अंजू जैन ने कहा कि हमारे यहाँ कि बेटी पूनम ने कक्षा एक से आठ तक इसी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की। पूनम ने विषम परिस्थिति में रहते हुए इस विद्यालय का जो नाम रोशन किया है, हम उसको बधाई देते हैं।
उन्होंने बच्चों से भी मन लगाकर पढ़ने और पूनम की तरह ही आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्रतिमा सिंह, नीरजा, सरिता धनगर, प्रियांशी अग्रवाल, प्रियंका वर्मा, दमयंती तथा कौशल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment