![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240709-WA0048-300x225.jpg)
फिरोजाबाद। टूंडला (जावेद अली) : योगी राज में पुलिस माफियाओं के खिलाफ संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही कर रही है। माफियाओं की संपत्ति को जब्त करते समय प्रशासन ढोल बजाकर लोगों को इसकी जानकारी दे रहा है। गैगस्टर माफियाओं पर प्रशासन लगातार कार्यवाही कर उन पर सिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के दो आरोपियों की 89 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस और प्रशासन संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए माफियाओं की कमर तोड़ने में लगे हुए हैं। गैंगस्टर एक्ट के दो आरोपियों की 89 लाख रुपये की संपत्ति को मंगलवार को प्रशासन ने जब्तीकरण की कार्यवाही की। इनमें शराब माफिया सुखबीर सिंह सुक्का की हाईवे रीजेंसी स्थित 59 लाख के मकान को जब्त किया है। वहीं गांव बन्ना निवासी स्वामी शंकर उर्फ सुम्मा की करीब तीस लाख की संपत्ति को प्रशासन ने जब्त किया है। इस दौरान सीओ टूण्डला के साथ कई थानों का फोर्स मौजूद रहा।
यह भी पढ़े
तहसीलदार के नेतृत्व में बिजली के बड़े बकायेदारों पर हुई कार्यवाही
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240709-WA0078-300x156.jpg)
फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : नगर में बिजली बिल का भुगतान न करने वाले कई बकायेदारों की तहसील प्रशासन ने आरसी जारी कर दी है। आरसी जारी होने के बाद भी लोग बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं। एसे ही लोगों के खिलाफ मंगलवार को तहसीलदार और एसडीओ तथा जेई के नेतृत्व में टीम ने कार्यवाही की। इस दौरान कुछ लोगों ने मौके पर ही धनराशि जमा करा दी और कुछ ने दो दिन के अंदर जमा कराने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने कुछ बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे हैं।
सर्वप्रथम टीम सीए गौरव के यहां पहुंची। उन पर बिजली का बकाया तीन लाख रुपये है। जब टीम ने उनसे रुपये जमा करने के लिए कहा तो उन्होंने तत्काल टीम को मौके पर ही एक लाख रुपये का चेक काट कर दिया। शेष धनराशि को शीघ्र जमा कराने के लिए कहा। इसके बाद टीम रामनिवास कॉलोनी निवासी राधादेवी के यहां पहुंची। राधादेवी पर एक लाख 34 हजार रुपया बिजली बिल का बकाया है। टीम ने जब उनसे बिल जमा करने के लिए कहा तो राधादेवी ने कहा कि उनके पास अभी पैसा नहीं है। इस पर तहसीलदार ने उनका कनेक्शन काटने के निर्देश दिये। महिला ने कहा दो दिन में वह कुछ पैसा जमा करा देगीं। इसके बाद उसे दो दिन की मोहलत दी। वहीं नारायण डिग्री कॉलेज पर बिजली बिल का बकाया 9.45 लाख रुपये है। टीम जब कॉलेज पहुंची और प्राचार्य से बिल जमा कराने के लिए कहा। इस पर उन्होंने बिल में कुछ कमी होने की बात कही। इस पर एसडीओ ने कहा कि बिल को शाम को एक व्यक्ति को भेज कर सही करा दिया जायेगा। इसके बाद जो रुपया निकले उसे जमा कराए। उन्होंने कहा कि बच्चों की परीक्षा चल रही है, इस लिए उन्होंने कनैक्शन बिच्छेदन की कार्यवाही नहीं की है।
इस दौरान तहसीलदार राखी शर्मा ने कहा कि जिन लोगों की आरसी कट गई है अथवा जिन पर बिजली का बिल बकाया है। वह लोग बिल शीघ्र जमा कर दें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
यह भी पढ़े
पार्षद देशदीपक यादव बने पथ विक्रय समिति सदस्य
फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) मंगलवार को नगर निगम के वार्ड नं 40 नंदराम चौक के पार्षद देशदीपक यादव को नगर पथ विक्रेता कमेटी का सदस्य बनाया गया है। देशदीपक के सदस्य बनने पर समर्थकों में हर्ष की लहर दिखी।
बताते चलें मंगलवार को नगर निगम द्वारा पथ विक्रेताओं की देखभाल के लिए लेकर नगर आयुक्त घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में नगर पथ विक्रेता कमेटी का गठन किया गया था। नगर आयुक्त ने शनिवार को कमेटी का विस्तार करते हुए पार्षद देश दीपक यादव को इसका सदस्य मनोनीत किया है। अपर नगर आयुक्त अब्बास हसन नकवी ने नगर निगम में उन्हें मनोनीत पत्र सौंपा। सदस्य मनोनीत होने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ दिखी और उनके निवास स्थान पहुंच कर बधाई दी।
इस दौरान पार्षद देशदीपक ने कहा है कि सौंपे गए दायित्व का वह ईमानदारी के साथ पालन करेंगे। पथ विक्रेताओं के लिए लंबे वक्त से संघर्ष कर रहे हैं, अब इस कमेटी के जरिए उन्हें अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का भी प्रयास करेंगे। इससे पहले पार्षद देशदीपक मंगल बाजार कमेटी के भी अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने कहा जैसे मैंने मंगल बाज़ार कमेटी में पूरी ईमानदारी से मेहनत की और व्यापारियों को लाभ मिल सके इसके प्रयास किए वैसे ही आगे भी पथ विक्रेता कमेटी में मुझे बतौर सदस्य चुना गया है मैं पूरी ईमानदारी के साथ ज्यादा से ज्यादा पथ विक्रेताओं को लाभ पहुंचाने का प्रयास करूंगा।
यह भी पढ़
डॉ एमपी सिंह ने डॉ सोनी को पुस्तक भेंट की
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240709-WA0076-300x226.jpg)
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद अब्दुल सत्तार : मंगलवार को पापुलेशन एंड पॉल्यूशन-ए रिसिप्रोकल स्टडी ऑफ़ देयर इंपैक्ट्स” नामक विषय पर संपादित पुस्तक को पालीवाल महाविद्यालय शिकोहाबाद के जंतु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल प्रभारी डॉ एमपी सिंह ने पुस्तक की सह संपादिका डॉ प्रीति सोनी को पुस्तक भेंट की।
डॉ सोनी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजास्टर मैनेजमेंट, मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर्स न्यू दिल्ली में सीनियर कंसल्टेंट के पद पर कार्यरत हैं l डॉ सिंह ने बताया कि पुस्तक में 210 पेज हैं और 18 लेखकों ने अपने विचार व्यक्त किए हैं l वर्तमान परिवेश में पुस्तक का महत्व इसलिए और बढ़ जाता है कि इसका अध्ययन करने से जनसंख्या और प्रदूषण के जो एक दूसरे पर पारस्परिक प्रभाव है, उनसे किस प्रकार निजात मिल सकती है। इस पर सभी लेखकों ने अपने विचार व्यक्त किए हैं। हम यह जानते हैं कि आज जनमानस जनसंख्या के बढ़ते बोझ को लेकर कई प्रकार से प्रभावित है। वहीं अधिक जनसंख्या होने से प्रदूषण का सूचकांक भी ज्यादा है तो किस प्रकार इन दोनों इश्यूज को समाधान की तरफ लाया जा सकता है, इस पर सभी लेखकों ने अपने विचार व्यक्त किये हैं।