खबर* सांसद व भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पर लगाई झाड़ू
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74वें जन्मदिन के अवसर पर 15 दिन चलने वाले स्वच्छता सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सांसद मुकेश राजपूत, पूर्व विधायक अमर सिंह खटिक, ब्लाक प्रमुख पति अरुण दुवे व भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
खबर * गरीबों की दुआएँ बहुत महत्वपूर्ण होती है-सांसद मुकेश राजपूत प्रधानमंत्री के 74वें जन्मदिन के अवसर पर सांसद, जिलाध्यक्ष ने मरीजों को फल आदि वितरित किए औऱ मरीजो का हाल जाना। सांसद ने साफ सफाई व नालियों पर जाल लगवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अधीक्षक ने अल्ट्रासाउण्ड मशीन व एनेस्थीसिया डॉक्टर की मांग की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74वें जन्मदिन के अवसर पर 15 दिन चलने वाले स्वच्छता सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत सांसद मुकेश राजपूत ने सीएचसी से की। सांसद मुकेश राजपूत ने ओपीड़ी के गेट पर फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांसद ने सीएचसी में भर्ती मरीजों का हाल जाना उन्होने मरीजों से दवाईयों के बारे में पूछा और मरीजों को फल आदि वितरित किए। इसके बाद सांसद इमरजेंसी कक्ष में पहुंचे। जहां उन्होने इमरजेंसी रजिस्टर को चेक किया। सांसद ने इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से मरीजों की संख्या व कौन सी बीमारी से संबधित मरीज सबसे ज्यादा आ रहे है इसके बारे में जानकारी की। इमरजेंसी कक्ष में सीलन को देखकर जल्द से जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए। सांसद ने सीएचसी की दीवार को भी रंगा। सांसद ने सीएचसी के कक्षों का निरीक्षण किया। इसके बाद सांसद सीएचसी के छत पर बने कक्षों का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होने अधीक्षक के कक्ष में अभिलेखों को जांचा व कैमरे आदि चेक किए। सांसद ने महिला चिकित्सक डॉ मधु अग्रवाल को बुलाया और प्रसव के बारे में जानकारी की। सांसद ने महिला चिकित्सक से उपकरण आदि के बारे में भी जानाकारी ली। इस दौरान अधीक्षक एसीएमओ डॉ दीपक कटारिया, डॉ शोभित, डॉ मधु अग्रवाल, डॉ नदीम अहमद, डॉ, अमित कुमार, नेत्र चिकित्सक आर के चतुर्वेदी, दंत चिकित्सक डॉ सचिच फारेंसिया, चीफ फार्मासिस्ट नेत्रपाल, फार्मासिस्ट रोहित, पूर्व विघायक अमर सिंह खटिक, ब्लाक प्रमुख पति अरुण दुबे, सौरभ मिश्रा, रिंकू कौशल, पिंटू राठौर आदि मौजूद रहे।
खबर * सरकारी कार्य में बाधा डालने पर मुकदमा दर्ज संपूर्ण समाधान दिवस में की गई शिकायत पर सरकारी नाली एवं चक रोड की पैमाइश करने गए लेखपाल के साथ ग्रामीण मैं गाली गलौज कर दिया। लेखपाल के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शमशाबाद ब्लॉक क्षेत्र के गांव पहाड़पुर बैराग र निवासी सुनील कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस मैं जिला अधिकारी डॉक्टर वीके सिंह से शिकायत की थी। की नाली एवं चक रोड पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। कायमगंज तहसील में तैनात कस्बा शमशाबाद के मोहल्ला चौ खं डा निवासी लेखपाल राहुल मिश्रा गांव पहाड़पुर बैराग र मैं नाली एवं चक रोड की पैमाइश करने गए थे। इस दौरान कब्जेदार ने पैमाइश नहीं होने दी। कायमगंज एस डी एम के निर्देश के बाद लेखपाल ने गांव के राजीव कुमार के खिलाफ थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने लेखपाल के प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
खबर *सांसद से सोलर,अल्ट्रासाउण्ड मशीन व एनेस्थीसिया डॉक्टर की मांग
अधीक्षक डॉ शोभित ने सांसद मुकेश राजपूत से सोलर व अल्ट्रासाउण्ड मशीन की मांग की। उन्होने कहा कि सीएचसी में सोलर लगा हुआ है जो कि खराब हो चुका है नया सोलर लगवाया जाए व साथ ही अल्ट्रासाउण्ड मशीन की मांग की। ओपीड़ी परिसर में टाइल्स आदि लगवाने की मांग की। डॉ शोभित ने सांसद मुकेश राजपूत से कहा कि सीएचसी में आस पास के जनपद से भी मरीज आते है। यहां की ओपीड़ी जिले की दूसरे नंबर की ओपीडी है। सीएचसी में एक एनेस्थीसिया डॉक्टर की पोस्टिंग होनी चाहिए।
सांसद मुकेश राजपूत ने डॉ शोभित को निर्देश दिए कि सीएचसी के बाहर रोड़ के किनारे बनी नालियों को ठीक कराकर उस पर जाल लगवाए। साफ सफाई कराई जाए। जिन कमरो में सीलन है उसकी मरम्मत आदि कराने की निर्देश दिए।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240920-wa00037591795162784427679-1024x485.jpg)
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240920-wa00007722617204887785646-1024x576.jpg)
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240920-wa00044744936384784932994-284x300.jpg)
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240920-wa00014090181931935994259-1024x485.jpg)
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240920-wa00024294364499350641736-1024x485.jpg)
फरुखाबाद से रिपोर्ट अभिषेक गुप्ता