साक्षात्कार की तैयारी एवं सामूहिक परिचर्चा विषय पर हुई व्याख्यानमाला आयोजित

फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : बीडीएम क्यू गर्ल्स डिग्री काॅलेज शिकोहाबाद में प्राचार्या प्रो गीता यादवेन्दु की अध्यक्षता में कैरियर उन्मुख कार्यक्रम के अन्तर्गत व्याख्यानमाला आयोजित की गई। जिसका विषय साक्षात्कार की तैयारी एवं सामूहिक परिचर्चा रहा। वक्ताओं ने इस पर अपने विचार व्यक्त किये।
वहीं व्याख्यानमाला में गामा आईएएस कोचिंग दिल्ली के संस्थापक लेखक एवं वक्ता लक्ष्मण माहेवरी ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचारों से छात्राओं को अवगत कराया। साक्षात्कार की तैयारी के अन्तर्गत साक्षात्कार का अर्थ, प्रकार इसकी प्रक्रिया व उद्देश्य आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही सामूहिक परिचर्चा के विषयों के बारे में इसके क्रियान्वयन व लाभ के बारे में समूह परिचर्चा के दौरान रखे जाने वाली सावधानियों से छात्राओं को अवगत कराया।
इस अवसर पर प्राचार्या ने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्राओं को प्रेरित करते हुए साक्षात्कार में जाने से पूर्व की आवश्यक  तैयारियों, साक्षात्कार की प्रक्रिया, उद्देश्य तथा समापन से सम्बन्धित कौलों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। उपप्राचार्या प्रो शशि प्रभा तोमर ने बताया कि साक्षात्कार के दौरान बढे हुए तनाव को किस प्रकार कम किया जा सकता है।
इस अवसर पर आईक्यूएसी प्रभारी प्रो सीमारानी जैन, ब्यूटी सिंह, प्रो पल्लवी पांडेय, दर्शना कुमारी, डाॅ सीमारानी, डाॅ नीलम, प्रीति सिंह, डाॅ माया गुप्ता, डाॅ नम्रता प्रसाद, पूजा राजपूत, डाॅ मोनिका सिंह, पिंकी, निधि जायसवाल उपस्थित रहीं।
न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment