फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : थाना सिरसागंज क्षेत्र से नीम खेरिया में शादी समारोह में शामिल होने आई एक किशोरी को एक युवक बहला फुसलाकर कर अपने साथ ले गया। पीड़ित पिता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए बेटी को बरामद करने की गुहार लगाई है। पुलिस किशोरी की तलाश में जुट गई है।
थाना सिरसागंज के एक गांव के पीड़ित पिता ने बताया कि नीम खेरिया में अपनी बेटी के यहां शादी समारोह में 20 अप्रैल को शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। शादी में वह अपनी 17 वर्षीय बेटी को भी लेकर आया था। बेटी के यहां 23 अप्रैल को बारात आई थी। रात के 10 बजे के करीब विशाल पुत्र पप्पू निवासी पोडरी थाना अवागढ़ जिला एटा उसकी बेटी को बहला फुसला कर भगा ले गया। पीड़ित ने मामले में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी व किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।