अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन अपर्णा कुलश्रेष्ठ की मुहीम ला रही रंग

फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) : जिले में अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन अपर्णा  कुलश्रेष्ठ के निर्देशन में आगरा जोन के 7 जनपदों में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु ऑपरेशन जागृति का संचालन किया जा रहा है।
बताते चलें आगरा जोन स्तर पर ऑपरेशन जागृति सुरक्षा और जागरूकता के लिए महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए गहन सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम यूनिसेफ के कोर्डिनेशन में पुलिस द्वारा अन्य सम्बन्धित विभागो जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्राम विकास, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, युवा एवं खेल विभाग, मनोवैज्ञानिक काउन्सलर्स के समन्वय से संचालित किया जा रहा है।
इस दौरान ऑपरेशन जागृति फेज-1 का थर्ड पार्टी इंपैक्ट असेसमेंट प्रोफेसर हिमाँशु राय, डायरेक्टर आईआईएम इन्दौर द्वारा किया गया है। आईआईएम इंदौर द्वारा आगरा जोन के सात जनपदों में रिसर्च टीम भेजकर सर्वे किया गया और 26 जून को इम्पैक्ट एसेसमेंट रिपोर्ट प्रेषित की गई है।
आईआईएम इंदौर द्वारा एसेसमेंट रिपोर्ट में अंकित किया गया है कि ऑपरेशन जागृति के मूल्यांकन के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि ऑपरेशन जागृति ने जमीनी स्तर पर महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण पर महत्वपूर्ण सकारात्मक प्रभाव डाला है। ऑपरेशन जागृति में विभिन्न विभागों के अग्रणी जमीनी कर्मचारियों जैसे बीट कॉस्टेबलों पुलिस विभाग, आशा स्वास्थ्य विभाग, शिक्षक शिक्षा विभाग, पंचायत सचिव पंचायत विभाग आदि का उपयोग करते हुए समाज के कमजोर वर्गों तक एक व्यापक और प्रभावी पहुँच सुनिश्चत की और साथ ही सभी सरकारी विभागों के बीच सामंजस्यपूर्ण समन्वय का निर्माण किया। इसमें विभिन्न विभागों के प्रत्येक कर्मचारी के लिए एक स्पष्ट भूमिका थी, साथ ही एक स्पष्ट उत्तरदायित्व भी था और एक सतत फीडबैक तंत्र भी था। कार्यक्रम के दौरान प्रकाश में आई सक्सेस स्टोरी और व्यापक मीडिया प्रशंसा इस कार्यक्रम के प्रभाव को इंगित करती है।
यह भी पढ़े

चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, दी तहरीर

 फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद के सामने  अनिल कुमार पुत्र स्वर्गीय मुन्ना लाल शर्मा निवासी शंकरपुरी शिकोहाबाद की रूद्र मोबाइल सेल के नाम से मोबाईल की  दुकान है, जिसमें नए मोबाइल बिक्री किए जाते हैं। गुरुवार 27 जून दोपहर करीब एक बजे अनिल शर्मा दुकान पर थे तथा दुकान में मौजूद अन्य ग्राहकों को मोबाइल आदि के बारे में बातचीत कर रहे थे, तभी दो युवक दुकान पर ग्राहक बनकर आए और मोबाइल देखने लगे।
आरोप है कि कुछ समय बाद उनमें से एक युवक ने मौका पाकर तथा उनके व अन्य कर्मचारियों के अन्य ग्राहकों में व्यस्त होने को देखकर दुकान में सामने के काउंटर पर रखे रियलमी कंपनी का एंड्राइड मोबाइल जिसका आईएमईआई नंबर 869452078818716 है, को डिब्बा सहित उठाकर चोरी कर लिया । इसके बाद प्रार्थी को कुछ समय बाद मोबाइल गायब होने का शक हुआ तथा अपना स्टॉक चेक कर दिया, तो उसमें से एक एंड्राइड मोबाइल कम था।  इसके बाद प्रार्थी ने अपने यहां लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो पता चला कि बाहर से आए दो व्यक्तियों में से एक ने मोबाइल चोरी कर लिया था। दुकानदार अनिल का कहना है कि उनको डर है कि कहीं उस मोबाइल से कोई गलत कार्य ना हो जाए , क्योंकि चोरी होने के बाद उस मोबाइल सेट को एक्टिव कर सिम भी डाली गई है। दुकानदार ने मोबाइल चोरी होने की तहरीर पुलिस को दे दी गई है । इधर तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की तहकीकात मे लग गई है तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार चोरी करने वाले की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़े

ऑपरेशन जागृति का हुआ असर, आया सुखद परिणाम

फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) : जिले में चलाया जा रहा ऑपरेशन जागृति अभियान का असर दिखना शुरू हो गया है, बता दें पिंकी पुत्री राम प्रकाश निवासी नगला हरी सिंह थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद की शादी रंजीत पुत्र रुकमपाल सिंह निवासी अनवारा थाना टूंडला जनपद फिरोजाबाद के साथ 6 साल पहले हुई थी। जिनके पास दो बच्चे, बेटा प्रांजल उम्र करीब 4 वर्ष और बेटी किट्टू उम्र करीब 2 वर्ष है। दोनों पति-पत्नी में छोटी-मोटी कहां सुनी हो जाने के कारण विवाद हो गया और बात थाने तक आप पहुंची। आवेदिका पिंकी ने केवल अपने पति के खिलाफ ही नहीं बल्कि समस्त ससुरालीजनों अविवाहित ननदों सहित के खिलाफ, दहेज की मांग करते हुए मारपीट, गाली गलौज व उत्पीड़न करने के संबंध में थाना टूंडला पर एक प्रार्थना पत्र दिया। जिसकी जांच महिला रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी महिला उप निरीक्षक अलवीना पठान द्वारा की गई तो जांच में पाया कि केवल दोनों पति पत्नी में घरेलू बात को लेकर कहां सुनी हो गई थी। परन्तु आवेदिका पिंकी ने लोगों के कहने में आकर थाने बढ़ा चढ़ा कर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया था। दोनों पक्षों की काउंसलिंग की गई तथा अनुपम कुलश्रेष्ठ एडीजी आगरा जोन आगरा के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के आदेश से, ऑपरेशन जागृति फेज़ 2 के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्र के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी टूंडला अनिवेश कुमार के पर्यवेक्षण में टूंडला में चलाये जा रहे ऑपरेशन जागृति फेज़ 2 के संबंध में चर्चा की गई तो आवेदिका पिंकी ने बताया कि मैडम सच तो ये है कि मेरी शादी को 6 साल हो गए हैं अभी तक मेरे ससुराल वालों ने मुझसे दहेज की मांग नहीं की है। अब भी हम दोनों पति-पत्नी में घरेलू बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी। मगर लोगों के बहकावे में आकर मैंने झूठा मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में ये प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन ऑपरेशन जागृति फेज़ 2 के मुद्दो ने मेरी आंखें खोल दी। मैं कोई भी झूठा मुकदमा दर्ज नहीं कराना चाहती हूं। अपने पति व दोनों बच्चों के साथ खुशी-खुशी रहना चाहती हूं। और साथ ही साथ मैं अनुपमा कुलश्रेष्ठ मैडम का धन्यवाद करना चाहती हूं कि उन्होंने एक अच्छी मुहिम चलाकर मुझे गलत कदम उठाने से बचा लिया। उनके द्वारा चलाये गये इस ऑपरेशन जागृति फेज़ 2 की मैं प्रशंसा करती हूं।
न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment