मतगणना के लिए प्रशासन से शुरू की व्यापक तैयारियां

फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : मंडी समिति में दो दिन बाद 4 जून मंगलवार को लोकसभा चुनाव की मतगणना होगी। उसके लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।  प्रशासन ने मतगणना स्थल के पास रहने वाले सभी लोगों का डाटा एकत्रित किया है। साथ ही उन्हें जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। इस दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति की पुलिस को सूचना देनी होगी। अगर पुलिस की जांच के दौरान कोई अंजान व्यक्ति पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इसके साथ ही मंडी समिति में सुरक्षा घेरा बनाने की तैयारी शुरु कर दी गई है। जिससे एक एक कर मतदानकर्मी अंदर जा सके। उसके लिए प्रशासन ने मतगणना स्थल पर बेरिकेटिंग करना शुरू कर दिया है। मतगणना स्थल तक जाने के लिए  बेरिकेटिंग की जा रही है। मतगणना स्थल पर केवल प्रशासन द्वारा जारी पास से ही प्रवेश दिया जाएगा। किसी को भी मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाने की इजाजत नही होगी।
मतगणना स्थल के पास कोई एकत्रित न हो सके उसके लिए सुरक्षा घेरा तैयार किया जाएगा।  सर्विस रोड पर यातायात को बंद रखा जाएगा।  ईवीएम की सुरक्षा के लिए बीएसएफ के जवान लगाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे से पूरे स्थल की कड़ी निगरानी हो रही है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी लगातार निगरानी के लिए आ रहे हैं।
न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment