उम्र 18 की कर ली पार , मिला वोट का है अधिकार

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार)  : नगर में डीसेंट पब्लिक स्कूल स्वामी नगर तथा शिवा पर्यावरण कृषि एवं महिला उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई । शिकोहाबाद थाने की एसआई मधुवाला ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया । इस दौरान कई नारे जैसे उम्र 18 कर ली पार, मिला वोट का अधिकार, ईवीएम से करे मतदान लोकतन्त्र का करे सम्मान, मतदाता ने भरी उडान- आओ चले करे मतदान, आओ कार्य महान करे, सौ फीसदी मतदान करें आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। छात्र छात्राए हाथों में तख्तियां लिये चल रहे थे। डीसेंट पब्लिक स्कूल से शुरू हुई स्वामी नगर रेलवे स्टेशन होती हुई स्कूल पर पहुंची।

इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर प्रियव्रत यादव, अलका यादव, अमन छौंकर, मुकेश शर्मा, मयंक यादव, अतुल यादव, फैजान, नीरज राजपूत, संजय यादव आदि थे। अंत संस्था सचिव रामप्रकाश गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment