Site icon

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आकांक्षा प्रथम और अंजली द्वितीय स्थान पाया

 फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : बीडीएम गर्ल्स डिग्री कॉलेज में प्राचार्या प्रोफेसर गीता यादवेन्दु के संरक्षण एवं हिन्दी विभागाध्यक्षा प्रोफेसर शषिप्रभा तोमर के निर्देशन में हिन्दी विभाग द्वारा त्रिदिवसीय प्रश्नोत्तरी एवं व्याख्यान माला कार्यक्रम आयोजित किया गया। समस्त कार्यक्रम दो सत्र में आयोजित किये गये।
प्रथम सत्र में हिन्दी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर प्रीति सिंह के संयोजन में ‘हिन्दी निबन्ध की विकास यात्रा‘ विषय पर प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में 30 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें आकांक्षा प्रथम स्थान पर, अंजली द्वितीय स्थान एवं हिना तृतीय स्थान पर रहीं। निर्णायक की भूमिका का निर्वहन संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ नीलम व शिक्षाशास्त्र में असिस्टेंट प्रोफेसर पूजा राजपूत ने किया। द्वितीय सत्र में हिन्दी निबन्ध की विकास यात्रा‘ पर व्याख्यान माला आयोजित की गयी। जिसमें विशिष्ट वक्ता के रूप में प्रोफेसर हेमलता सुमन (प्रोफेसर हिन्दी विभाग, नारायण महाविद्यालय, शिकोहाबाद रहीं। प्राचार्या एवं हिन्दी विभागाध्यक्षा प्रोफेसर शशिप्रभा तोमर ने विशिष्ट वक्ता का स्वागत पट्टिका एवं माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम का समापन प्राचार्या के अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ हुआ।
इस अवसर पर प्रोफेसर सीमारानी जैन, दर्शना कुमारी, डॉ सीमारानी, डॉ नीलम, प्रीति सिंह, डॉ नम्रता प्रसाद, ब्यूटी सिंह, पूजा राजपूत, पल्लवी पांडेय, डॉ मोनिका सिंह, पिंकी, डॉ ममता भारद्वाज एवं निधि जायसवाल की सराहनीय उपस्थिति रही।
न्यूज़ को अभी शेयर करें
Exit mobile version