Site icon

डाइट पर हुई एआरपी मासिक समीक्षा बैठक

 फिरोजाबाद। बुधवार को डाइट नगला अमन पर मासिक समीक्षा बैठक श्री बृजेंद्र कुमार डायट प्राचार्य व उप शिक्षा निदेशक जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। एसआरजी सुभाष यादव ने समीक्षा करते हुए एआरपीजी से कहा कि सभी एआरपी अवलोकन में यह देखें, कि शिक्षक निपुण लक्ष्य ऐप का प्रयोग करते हैं या नहीं। सभी ब्लाकों में सत प्रतिशत निपुण लक्ष्य ऐप से छात्र-छात्राओं का आकलन होना चाहिए, जिससे बच्चों की प्रगति का पता चल सके और उसके अनुसार आगे की शिक्षण रणनीति बनाई जा सके। जहां-जहां तकनीक इशू आते हैं उसकी रिपोर्ट ऊपर प्रेषित की जाती है और राज्य व जिला टीम उस पर काम करती रहती है। इसके साथ सत प्रतिशत छात्र उपस्थिति हर ब्लॉक में हो, सभी शिक्षकों को प्रेरित करें, कि यदि आप कोई अच्छी शिक्षण विधि से पढ़ते हैं, तो उसकी छोटी-छोटी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, ट्विटर, यू ट्यूब आदि पर भी वीडियो शेयर किया करें जिससे समाज में शिक्षा व शिक्षकों के प्रति अच्छा संदेश जाए।
इस दौरान एसआरजी जया शर्मा ने कहा कि विद्यालयों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सही ढंग से कार्य नहीं कर रही हैं सभी एआरपी उनकी टीएलएम व शिक्षण सामग्री अवलोकिता करें और  उसे छोटे बच्चों के साथ प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। शिक्षक आधारशिला संदर्शिका व प्रिंट रिच मटेरियल आदि का प्रयोग कर रहे हैं कि नहीं। इसे जमीनी स्तर पर देखें और उनसे प्रयोग करने के लिए कहें। मीटिंग का समापन करते हुए डाइट प्राचार्य बृजेंद्र कुमार ने कहा, कि सभी शिक्षक पूरी ईमानदारी से शिक्षण कार्य करें। गुरु पद जो मिला है उसकी गरिमा को समाज के अंदर बनाकर रखें और सभी टीम भावना से जनपद को आगे बढ़ाए। जिससे जनपद का नाम अकादमिक  क्षेत्र में दूर-दूर तक रोशन हो। बैठक में समस्त एआरपी,एसआरजी व प्रथम संस्था की टीम भी उपस्थित रही।
यह भी पढ़े

ग्रामीणों ने राशन डीलर पर लगाया कालाबाजारी का आरोप

फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) शिकोहाबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत बदनपुर कर्खा के ग्रामीण एकत्रित होकर मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम मुख्यालय को सौंपते हुए राशन डीलर पर फर्जी राशनकार्ड के माध्यम से राशन की कालाबाजारी किए जाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को संबोधित दिए शिकायती पत्र में कहा कि राशन डीलर सुनीता देवी की राशन की दुकान का संचालन उनके पुत्र पवन कुमार करते है। ग्रामीणों का आरोप है कि फर्जी राशन कार्ड को बनाकर राशन सामग्री की कालाबाजारी करते हैं। उनका कहना है कि राशन दुकानदार के द्वारा परिवारों के सापेक्ष अधिक राशनकार्ड बना लिए हैं। अधिकांश राशन कार्ड डीलर के पास ही रखे रहते हैं। राशन डीलर की मनमानी के कारण हम गरीब तबके के लोगों को उज्ज्वला योजना के साथ अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

राशनकार्ड धारक राशन सामग्री लेने को जाते हैं तो राशन डीलर सभी को यह कहकर लौटा देते हैं कि यह कार्ड हमारे पास ही रहेंगे। नाबालिग लड़कियों तक के कार्ड बनवा लिए हैं। उन्होंने इसकी जांच कराके गलत ढंग से बनाए कार्ड निरस्त करने एवं राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
मांग करने वालों में प्रेम किशोर यादव एडवोकेट, रामनरेश यादव, मनोज कुमार, गिरेंद्र सिंह, रामकुमार, विनोद कुमार, वीरभान सिंह, रामखिलाड़ी, फौरन सिंह, दिनेशचंद्र, कालीचरन, सोपालीराम, सोबरन सिंह, रामसेवक, संजय कुमार, महेश बाबू शामिल थे।
यह भी पढ़े

कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने श्री मसूरियादीन पासी जी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद के घर संसार स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में स्व श्री मसूरियादीन पासी जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया की मसूरियादीन पासी जी का जन्म प्रयागराज जनपद जोंधवल में हुआ था। वह प्रसिद्ध समाज सुधारक, स्वाधीनता संग्राम सेनानी और कांग्रेस के सांसद रहे थे। अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए वह 1932 से 1944 के बीच कई बार जेल गए। पासी जी 1946 में संविधान सभा के लिए चुने गए थे। शुरुआती चार लोकसभा चुनाव में हुए सांसद चुने गये। 1952 से 1957 फूलपुर से तथा 1962 से 1967 चायल लोकसभा से चुने गये। श्री मसूरियादीन पासी जी द्वारा पासी समाज के साथ अन्य समजो को भी अंग्रेजों द्वारा दिए गए अपराधिक जाति के दर्जे से मुक्त कराया।आज उनकी पुण्यतिथि पर हम सभी कांग्रेसीजन उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं तथा उनके बताएं मार्ग पर चलकर देश के विकास में अपना योगदान देने का संकल्प लेते हैं।
इस अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेसी श्री धर्म सिंह यादव, राम शंकर राजोरिया,धीरेंद्र सिंह जुरैल, नौशाद कुरेशी, ध्रुव यादव, शोएब अंसारी, अनिल जाटव, खजांची दिवाकर, मयंक भारद्वाज, रामकुमार रावत, राजेश दिवाकर, शिवजीत, अमजद अली, रोहित यादव, सलमान आदि लोग शामिल थे।
न्यूज़ को अभी शेयर करें
Exit mobile version