![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240628-WA0031-300x135.jpg)
फिरोजाबाद।शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद द्वारा नशा मुक्त भारत पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के कार्यालय पर चल रहे विज्ञान कैम्प के 30 वें दिवस पर नशा मुक्ति पर एक स्लोगन प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति पर स्लोगन प्रदर्शित किए।
अश्वनी कुमार जैन ने विद्यार्थियों के स्लोगन की सराहना करते हुए बताया कि इस स्लोगन प्रदर्शन में विद्यार्थियों ने कसम यह खाएंगे, नशा दूर भगाएंगे, नशा है धीमा जहर, जो छीन लेता है प्राण, नशा करोगे, तो जीवन भर रोएंगे, जन- जन तक संदेश पहुँचाना है, नशे को हाथ नहीं लगाना है, नशे को दूर भगाओ, सुखी परिवार और खुशियां पाओ, नशा छोड़ो, बोतल तोडो, छोड़ेंगे नहीं अगर नशा, बुरी हो जाएगी तुम्हारी दशा, बुरी संगति से नाता तोडो, नशे की लत को जल्दी छोड़ो, नशे का मत करो भोग, इससे होंगे अनेक रोग, नशा मुक्त भारत पखवाड़ा आदि प्रदर्शित किए। उन्होंने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए नशे से होने वाली हानियों एवं बीमारियों को भी समझाया एवं नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर अनुज कश्यप, मोहित, सोनवीर, ब्रजमोहन, कु अंजली, पावनी जैन, पूजा यादव, रोशनी, सारिका, पायल, गोसिया फारूकी, वर्षा, निशा कुमारी, खुशी, करिश्मा आदि की सहभागिता रही।
यह भी पढ़े
सुरक्षाकर्मियों के साथ संवाद कर किया निरीक्षण-आरपीएफ आईजी
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240628-WA0029-300x142.jpg)
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240628-WA0030-300x142.jpg)
फिरोजाबाद टूंडला (जावेद अली) : रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ आईजी ने किया निरीक्षण कर खामियां पाए जाने पर अधिकारियों को कमियां गिनाई। रेलवे परिक्षेत्र से लेकर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आला-अधिकारियों से संवाद व्यक्त किया।
टूंडला रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे रेलवे सुरक्षा बल फ़ोर्स के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ए एन सिन्हा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के समस्त अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन स्थित वीआईपी लाउज में एक संवाद व्यक्त किया, और राष्ट्रगान के साथ संवाद को समाप्त किया।
प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने आरपीएफ कार्यालय में रखे असलहा कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि यात्रियों द्वारा की जा रही शिकायत पर आरपीएफ तुरंत पहुंचकर कार्यवाही करती है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेनों में चलने वाले स्टाफ को बढ़ाया
जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए सामान्य डिब्बे के यात्री आरक्षित
डिब्बे में आ जाते है, इसको लेकर आरपीएफ सतर्क है। स्टेशन पर लगे
सीसीटीवी बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसके कारण आरपीएफ को मदद मिलती है।
आरपीएफ एफआरएस सिस्टम पर काम कर रही है। इसके जरिये क्रिमनल को पकड़ने में बहुत मदद मिलेगी। ट्रेन में चलने वाले संदिग्ध व्यक्ति पर आरपीएफ को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। ट्रेन या स्टेशन पर होने वाली घटनाओं पर आरपीएफ को समय पर पहुंचना अनिवार्य है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि ट्रेनों में होने वाली घटनाओं पर नियंत्रण के लिए सुरक्षा बल टीम को दोगुना किया जाएगा।
इस दौरान आरपीएफ कमांडेंट विजय
पंडित, सहायक सुरक्षा आयुक्त महेंद्र सिंह शेखावत, कंपनी कमांडर अमित
चौधरी, एसआई मुकेश उपाध्याय, सीबीआई विनोद गौतम आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
डीपीएस शिकोहाबाद ने किया शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG_20240628_175554-300x150.jpg)
फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) : दिल्ली पब्लिक स्कूल शिकोहाबाद में नए सत्र के आरंभ से पूर्व दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्वेश्य शैक्षिक प्रविधियों में उच्चतम गुणवत्ता लाने हेतु सुझाव दिया जाना था, जिससे छात्रों का शैक्षिक उन्नति तथा समग्र विकास हो सके।
सर्वप्रथम प्रो वाइस चेयरमैन डॉ सुकेश यादव, अशोक यादव तथा निर्देशिका डॉ गीता यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। ट्रेनिंग में शिक्षकों को कक्षा शिक्षण में उत्कृष्टता लाने हेतु नवीनतम शैक्षिक विधाओं, तकनीकों तथा मूल्यांकन का व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया गया। स्कूल की ओर से इस प्रकार की ट्रेनिंग तथा वर्कशाप का आयोजन आगे भी जारी रहेगा।
इस अवसर पर प्रो वाइस चेयरमैन डॉ सुकेश यादव, अशोक यादव तथा निर्देशिका डॉ गीता यादव ने अध्यापकों को ट्रेनिंग तथा वर्कशाप के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा समस्त प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर स्कूल के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
अपना घर आश्रम ने निराश्रत को परिजनों से मिलवाया
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/06/photo-4-22-300x186.jpg)
फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) : फिरोजाबाद। अपना घर आश्रम ने तीन साल से आश्रम में रह रहे एक निराश्रित के परिजनों को ढूंढने में सफलता प्राप्त की। जिसके बाद बरसों से रह रहे निराश्रित को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
अपना घर आश्रम के अघ्यक्ष अनिल गर्ग, महासचिव मुकेश गुप्ता मामा और अनिल लहरी ने बताया कि अपना घर आश्रम में पिछले तीन सालों से जगदीश नाम का एक प्रभुजी आश्रम में निवास कर रहा था। जगदीश की स्मरण शक्ति लौटने पर उसने बताया कि मेरी ताऊ की बेटी फिरोजाबाद में रहती है। जिसका नाम चाँदनी साहू है। आश्रम के कार्यकर्ताओं ने बहुत परिश्रम के बाद पता लगाया कि चांदनी साहू के पति का नाम टिंकू साहू है। यह परिवार रामनगर मोहल्ले में निवासरत है। गुरुवार को जगदीश के रिश्तेदारों को बुलाकर अपना घर परिवार ने उन्हें जगदीश को सौंप दिया।
यह भी पढ़े
मटसेना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो शातिर किए गिरफ़्तार
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240628-WA0025-300x214.jpg)
फिरोजाबाद।ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान): थाना मटसेना पुलिस टीम द्वारा बाइक चोरी करने वाले 2 शातिर अभियुक्तगण को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया गया।
बताते चलें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में देखरेख शान्ति व्यवस्था, चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान थाना मटसेना पुलिस टीम द्वारा आज मुखबिर खास की सूचना पर विजयपुरा पुल के पास से 2 नफर अभियुक्तगण करन सिंह पुत्र यादराम निवासी बरगदपुर, सरमन सिंह पुत्र हाकिम सिंह को एक चोरी की हुई मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण से बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण करन सिंह व सरमन सिंह उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।