फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) सोमवार को बाबा महाकाल मित्र मंडल समिति द्वारा सावन के प्रथम सोमवार को बाबा महाकाल की छठवीं पालकी शोभायात्रा राधाकृष्ण मंदिर से धूमधाम के साथ निकाली गई। बाबा की पालकी में शिवभक्त उनके भजनों पर घूमते हुए चल रहे थे। शहर की राहें भगवान भोले की भक्ति के सरोवर में डूबी दिखाई दिए। शोभायात्रा मार्ग में पालकी यात्रा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
इस दौरान बाबा महाकाल का पालकी यात्रा का शुभारम्भ व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रविंद्रलाल तिवारी एवं महानगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बाबा महाकाल की आरती उतारकर किया। शोभायात्रा राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ हुई, जो कि जो कि घंटाघर, सदर बाजार, गंज चौराहा होते हुए सिद्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा में मध्य प्रदेश उज्जैन नगरी के राजाधिराज बाबा महाकाल पालकी में सवार होकर चल रहे थे। पालकी यात्रा के साथ शिवभक्त उनके साथ हर हर महादेव के जयकारे लगाकर साथ चल रहे थे। पालकी यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर एवं बाबा महाकाल की आरती उतारकर शिवभक्तो ने धर्मलाभ लिया।
शहर की राहे बाबा भोलेनाथ के जयकारों से गुंजाएमान हो रही थी। पालकी यात्रा मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया गया, जो कि अलग ही छटा बिखेर रहे थे।
इस अवसर पर बाबा की पालकी यात्रा में समिति अध्यक्ष दुष्यंत तिवारी, कौशल किशोर उपाध्याय, देशदीपक यादव, राजेश अग्रवाल, वेदप्रकाश यादव, संजय गुप्ता, अनिकेत वर्मा, प्रिंस यादव, तरूण यादव, निक्की वाष्र्णेय, हिमांशु वर्मा, नीरज यादव, अमित वाष्र्णेय, शुभम राजपूत, सुधीर वाष्र्णेय आदि शिवभक्त मौजूद रहे।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/photo-7-14-300x170.jpg)
यह भी पढ़े
पति पत्नी के रिश्तों में मिठास लाने का काम कर रही-अलवीना पठान
टूंडला (जावेद अली) कहते हैं कि प्रत्यक्ष का प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती। इसी क्रम में आपको बता दें कि महिला उपनिरीक्षक अलवीना पठान की तैनाती महिला रिपोर्टिंग चौकी टूंडला पर है और जब से महिला रिपोर्टिंग चौकी टूंडला पर महिला उप निरीक्षक अलवीना पठान की तैनाती हुई है, तब से पति-पत्नी के मामलों में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। इस साल अब तक अलवीना पठान करीब एक शतक परिवारों को जोड़ चुकी है। लोगों का उन पर कितना विश्वास बढ़ चुका है कि वो जनपद फिरोजाबाद में कहीं के भी रहने वाले हों, लेकिन अपना घर बसाने की खातिर महिला उप निरीक्षक अलवीना पठान से ही अपनी कार्रवाई करना चाहते हैं और एक उम्मीद लेकर उनके पास आते हैं जिससे कि उनके घर बस जाए। उनकी इसी उम्मीद पर खरा उतरने के लिए अलवीना पठान अपने स्टाफ के साथ लोगों का घर बसाने का भरसक प्रयास करती हैं।
इसी प्रकार का एक वाक्या सामने आया है कि शुमायला पुत्री रईस उर्फ कालू निवासी मोहल्ला नूर नगर कोहिनूर गली नंबर 8 थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद एक प्रार्थना पत्र लेकर महिला रिपोर्टिंग चौकी टूंडला पर आई और अपनी समस्या बताई कि मेरी शादी शहजाद पुत्र दिलशाद निवासी कोहिनूर रोड गली नंबर 9 थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद के साथ सन् 2020 में हुई है। लेकिन मेरे ससुराल वाले मुझे छोटी-छोटी सी बात को लेकर परेशान करते हैं। मेरा पति भी मेरा साथ नहीं देता है। मैं पिछले 4 महीने से अपने मायके में ही रह रही हूं। मेरे ससुराल वालों ने मेरी कोई खैर-खबर नहीं ली। मैं अपने मायके में कब तक रहूंगी । मैंने आपका बहुत नाम सुना है कि आप पति-पत्नी के घर बसवा देती हो। मेरे पास एक बच्चा भी है। मैं उसको लेकर कहां जाऊंगी। मैं बहुत परेशान हूं। मेरी मदद कीजिए। मैं आपके पास बहुत उम्मीद लेकर आई हूं। प्लीज आप मेरा भी घर बसवा दीजिए। उक्त प्रकरण पर ध्यान देते हुए, दोनों पक्षों को बुलाकर, छोटी मोटी लड़ाई झगड़े से उनके वैवाहिक जीवन तथा बच्चे के भविष्य पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव से अवगत कराते हुए काउंसलिंग की गई और समझाया गया तो दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी कमी को दूर करने का वादा करते हुए गलतियों को स्वीकार किया और बताया कि हम दोनों एक साथ रहेंगे और कभी लड़ाई झगड़ा नहीं करेंगे। मैडम आपका बहुत-बहुत शुक्रिया कि आपने हमारा घर बसवा दिया। तो कह सकते हैं कि आजकल पुलिस सिर्फ अपराधियों को पकड़ने का ही नहीं, बल्कि पति-पत्नी का घर बसाने का भी बहुत अच्छा काम कर रही है। मै उत्तर प्रदेश पुलिस का धन्यवाद करना चाहती हूं कि इसकी वजह से आज मेरा भी घर बस गया है।
यह भी पढ़े
अभविप जिले में चलायेगा सदस्यता अभियान
फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिला सदस्यता कार्यशाला का आयोजन संघ कार्यालय पर किया गया। जिसमें जिले मेें 17500 सदस्य बनाएं जाने को लेकर चर्चा कर रणनीति बनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा ज्ञान की देवी माँ शारदे, स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर प्रांत उपाध्यक्ष तेजवंत ने परिषद का विषय सभी कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा। सत्र 2024-25 की सदस्यता अभियान के निमित्त इस बार जिले में 17500 सदस्य बनाए जाएंगे। जिसके लिए पूरे जिले में सदस्यता की योजना बनाई गई। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनमोहन सिंह ने सदस्यता अभियान के निमित्त किस तरह से हम विद्यालय में सम्पर्क करेंगे, और सदस्यता विस्तारक भी बनाए जाएंगे, वो पूरे जिले सदस्यता के समय मे नगरों में रहेंगे।
प्रांत सह मंत्री रजत जैन जी सदस्यता अभियान के निमित्त जिला सदस्यता टोली की घोषणा की। जिनमे जिला सदस्यता प्रमुख राज पलिया, सह प्रमुख जितेंद्र, सह प्रमुख काजल गर्ग, शिक्षक सदस्यता प्रमुख तेजवंत, आयाम, कार्य, गतिविधि समन्वयक हरिओम शुक्ला, सदस्यता शुल्क समन्वयक अनिल सागर, प्रत्यक्ष प्रचार प्रसार समन्वयक रजत जैन, सोशल मीडिया समन्वयक सूजल राठौर को बनाया गया। पालक कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी दी गयी। प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव ने बताया कि सभी कार्यकर्ता अपने पूरे मनोयोग से पूरे जिले भर में प्रत्येक ब्लॉक, तहसील स्तर तक सदस्यता करेंगे।
विभाग संगठन मंत्री आकाश राठौर ने कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत सदस्यता लक्ष्य भी दिया एवं सदस्यता अभियान के निमित्त कैटेगरी वाइस कॉलेज बाटे। जिससे सदस्यता जल्द से जल्द समाप्त कर पूरे जिले सदस्यता पूर्ण कराई जा सके। जिला सदस्यता प्रमुख राज पलिया ने बताया कि इस बार सदस्यता दो चरणों मे की जाएगी। प्रथम चरण में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यालय में 26 से शुरू की जाएगी एवं दूसरे चरण में महाविद्यालय में की जाएगी। जिला प्रमुख अनिल सागर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला के अंत मे सदस्यता अभियान का पोस्टर विमोचन किया गया।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240723_170221-300x155.jpg)