फिरोजाबाद टूंडला (जावेद अली) बुधवार को भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की कार्य समिति की एक बैठक आयोजित हुई। इस दौरान बैठक में यह निर्णय हुआ है कि सभी जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, मंडल के पदाधिकारी और मंडल में निवास करने वाले मोर्चा के अध्यक्ष और सीनियर कार्यकर्ताओं के साथ बैठेंगे।
बताते चलें बेनीवाल गार्डन टूंडला में टूंडला विधानसभा के मंडल अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं के बीच बैठक के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह कार्यकर्ताओं से संपर्क संवाद कर के विषय एवं समस्याओं का संबद्ध अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं का निस्तारण किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से शिव शंकर शर्मा, नगर अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, देवेंद्र बेनीवाल, महावीर बघेल, कौशल तिवारी, सचिन जैन, प्रदीप टाइगर, विष्णु तिवारी, रामतिरक्षक, राहुल चक, मनप्रीत सिंह, मनु रामसनेही कुशवाहा, ब्रजवीर सिंह, विनोद बाबू, रिंकू उपाध्याय, रामनरेश धनगर आदि लोग उपस्थित रहे।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240724_185311-300x139.jpg)
यह भी पढ़े
ऑल इण्डिया रिपोर्टर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बने मो राशिद
फिरोजाबाद टूंडला (जावेद अली) ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन की एक बैठक फिरोजाबाद जिला दैनिक सच की आवाज उर्दू हिंदी दैनिक अमर भास्कर के जिला कार्यालय पर आयोजित हुईं।
बैठक में मुख्य अतिथि ऑल इण्डिया रिपोर्टर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव अबरार अहमद द्वारा मो राशिद को एसोसिएशन का फिरोजाबाद जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। जो शीघ्र ही जिले की कार्यकारिणी गठित कर प्रदेश महासचिव को सौंपेंगे। बैठक में पत्रकारों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया जहां प्रदेश महासचिव ने कहा कि पत्रकार निर्भीक होकर अपना कार्य करें संगठन सदैव पत्रकारों के साथ है। ऑल इण्डिया रिपोर्टर एसोसिएशन द्वारा 1 अगस्त को पत्रकारों की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पूरे प्रदेश के सभी जनपदों में जिला मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
आईरा प्रदेश के सभी जिलों मे पत्रकारों के उत्पीडन के खिलाफ एक साथ एक दिन एक समय पर आवाज उठायेगी और अपनी बात प्रशासन तक पहुंचाएगी। संगठन पत्रकारों के हित में कार्य करता आ रहा है और करता रहेगा पत्रकारों का किसी भी कीमत पर शोषण नहीं होने दिया जाएगा।
इस दौरान प्रदेश महासचिव अबरार अहमद, बदायू जिलाध्यक्ष ठाकुर वेदपाल सिंह, वारिस पठान, प्रवक्ता आईरा विद्याराम कार्यालय सहायक वाजिद नूरी, वरिष्ठ पत्रकार सोमेंद्र पोनियां, आशीष पचौरी, विमल किशोर, जावेद अली, कमर उज्जमान, साजैब आदि मौजूद रहे।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240724_183512-300x160.jpg)
यह भी पढ़े
किसी के सुख की वजह बनोगे तो आपका जीवन खुशमय हो जायेगा
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240724_183144-300x145.jpg)
फिरोजाबाद टूंडला (जावेद अली) टूंडला मे पारसनाथ मंदिर इंद्रा नगर में बसु विज्ञा- वर्षायोग चातुर्मास में पंडित उपाध्याय विज्ञानंद जी महाराज मुनि श्री धौर्यानंद जी मुनि श्री पुण्यानंद ससंघ चातुर्मास चल रहा है। इस दौरान सुबह प्रवचन करते हुए उपाध्याय श्री विज्ञानंद महाराज ने कहा कि धर्म पर आदमी को विश्वास करना चाहिए अगर तुम्हारा पाप कर्म होगा तो घटते चलोगे और अगर धर्म की छाया रहेगी तो पाप कर्म की छाया भी आगे तुमसे अलग हो जायेगी हमे अपने जीवन को एक नया आयाम देना है अगर आप अपने आप को पुरुष कहते हैं तो पुरुषार्थ के अनुरूप असहायो का सहारा बनो जीवन में किसी के सुख की वजह बनोगे तो आपका जीवन अपने आप खुशमय हो जायेगा और आपके जीवन में धार्मिक वृद्धि होगी, आपके जीवन के सारे भोग, व्यापर यह शो के काम है यह सारे कार्य धर्मार्थ के बाद करोगे तो और जो प्राणी धर्म पुरुषार्थ करता है अगर धर्म के साथ अपना व्यापार करता है तो उसकी सच्ची तरक्की होगी और कोई पाप कर्म आड़े नहीं आएगा अगर जीवन को धर्म का अनुसरण करोगे तो जीवन में शांति, सरलता, समृद्धि, सहजता अपने आप आ जायेगी अपने आत्मा की शुद्धि और न्याय के साथ धर्म के साथ अर्थ पुरुषार्थ भी जीवन में बहुत जरूरी है अगर आपके साथ धर्म पुरूषार्थ नही है तो अर्थ पुरूषार्थ व्यर्थ होकर हानि पहुंचाएगा धर्म की उपेक्षा करके धन का उत्सर्जन नही करना चाहिए धन का धर्म के साथ सदुपयोग करना चाहिए।
इस मौके पर चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष बसन्त जैन, सुरेंद्र जैन भईया जी,कमलेश जैन कोल्ड, अनिल जैन राजू, गोपाल जैन, अनिल जैंडल, आशु जैन, प्रिंस जैन क्षेत्रीय सह संयोजक भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा सचिन जैन, अंकित जैन, सुमित जैन, राहुल जैन, निखिल जैन, गोलू जैन, विमल जैन बॉबी, रोबिन जैन , सतेंद्र जैन सौरभ जैन, विनोद जैन, समस्त जैन समाज मौजूद रहा।
यह भी पढ़े
सर्विस रोड पर तीन फीट तक हुआ पानी, ओवर ब्रिज को हो सकता है खतरा
शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) नगर में मंगलवार के बाद बुधवार को भी दोपहर में मूसलाधार बारिश हुई। लगभग 35 मिनट की बारिश में पूरे शहर में चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा था। एसी कोई गली नहीं थी, जिसमें एक फुट से अधिक पानी ना हो।जिसकी वजह से निचले इलाकों में घरों और प्रतिष्ठानों में पानी भर गया। दो दिन की बारिश ने ही लोगों को रुला दिया। सभी लोग पालिका की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते दिखे।
मंगलवार दोपहर में हुई मूसलाधार बारिश के बाद बुधवार को भी दोपहर में तेज बारिश हुई। लगभग 35 मिनट की बारिश ने चारों तरफ पानी ही पानी कर दिया। एसा कोई मोहल्ला नहीं बचा जहां पानी ना भरा हो। शहर में सबसे ऊंचे इलाके पर बनी आवास विकास कलोनी में भी चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा था। कटरा बाजार, पक्का तालाब, तहसील तिराहा, बड़ा बाजार, यादव कॉलोनी, शंभूनगर, शंकरपुरी, आदर्श नगर, एटा रोड, गरैया मोहल्ला, रोटी बैंक के पीछे वुर्ज सहित नगर के ज्यादातर मोहल्ले जलमग्न दिखाई दिये। तेज बारिश के बाद हुए जल भराव से लोग घरों और प्रतिष्ठानों में भरे पानी को बाहर निकालते हुए दिखे। बारिश के पानी से लोगों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा। नगर में पानी निकासी की व्यवस्था सही नहीं होने से हर वारिश में लोगों को जल भराव की समस्या से जूझना पड़ता है। आलम है कि लोगों ने दरवाजों पर एक-एक फीट ऊंची दीवार लगवा ली है, इसके बाबजूद पानी नहीं रुक रहा है। कोतवाली परिसर और तहसील में भी पानी भर गया। स्टेशन रोड पर पानी बह रहा था। वहीं एटा चौराहा, मैनपुरी चौराहा से लेकर प्रतापपुर चौराहा तक सर्विस रोड का भी बुरा हाल था। यहां पर लगभग तीन फीट पानी सर्विस रोड पर भर गया। जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अगर यही हाल रहा तो कभी भी ओवर ब्रिज को भी नुकसान पहुंच सकता है। जल भराव की समस्या के निजात पाने के लिए लोग पालिका और प्रशासन से मांग कर रहे हैं।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240724-WA0052-300x204.jpg)