भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया वृक्षारोपण

फिरोजाबाद। टूंडला (जावेद अली) मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी टूंडला नगर मोदी एवं प्रदेश मुख्यमंत्री योगी के आह्वान पर टूंडला नगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत वार्ड नंबर 6 में प्रेमी जी की बगीची में भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में वृक्षारोपण का कार्यक्रम कर वृक्ष लगाए गए।

इस दौरान उदय प्रताप सिंह ने कहा पर्यावरण को संरक्षित करते हुए हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर एक पेड़ मां के नाम अभियान को गति देनी चाहिए तथा व्यक्ति गत रूप से भी लोग वृक्ष अवश्य लगाए।

इस अवसर पर चेयरमैन भंवर सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुशील चक, भाजपा नगर अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, शिव शंकर शर्मा, क्षेत्रीय सह संयोजक भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा सचिन जैन, वीरेंद्र प्रताप सिंह रिंकू उपाध्याय, विष्णु तिवारी, कौशल तिवारी, जुबिन भारद्वाज, तरुण गौतम, जोंटी चौधरी, राजीव श्रीवास्तव विनोद बाबू, ज्ञानेंद्र सिंह, रिंकू ललित श्रीवास्तव, कुलदीप श्रीवास्तव, हरचरण, खुशबू, राकेश दिवाकर सभासद, माधव राघव दर्श श्रीवास्तव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े

4 अगस्त दिन रविवार, बंद रहेंगे कारोबार-सुनील अग्रवाल महानगर अध्यक्ष

 फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) सोमवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल द्वारा प्रतिदिन बैठक, बाजारों में जनसंपर्क जारी है। उसी क्रम में फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि जो बाजार और कारोबारों की बंदी का आह्वाहन किया गया है इसका मुख्य कारण है कि जीएसटी के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों का शोषण किया जाना, सर्राफा व्यापारियों का उत्पीड़न, खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा सैंपलिंग के नाम पर उत्पीड़न, अघोषित बिजली कटौती और बिजली कर्मचारियों द्वारा उत्पीड़न व अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा भी व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। जिस पर व्यापारियों ने विचार विमर्श किया। उसके उपरांत फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रवींद्र लाल तिवारी ने नेतृत्व में फिरोजाबाद में बाजार व कारोबार 4 अगस्त रविवार को बंद रहेंगे।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, तहसील अध्यक्ष देशदीपक यादव, महामंत्री कौशल किशोर उपाध्याय, नगर अध्यक्ष दुष्यंत यादव, विजय भांभानी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन अनिवार्य-बीएसए आशीष कुमार

 शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार, राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत सरकार एवं स्टार्टअप इण्डिया के तत्वाधान में आयोजित इंस्पायर अवार्ड मानक योजना की एक कार्यशाला एका ब्लॉक के प्रधानाध्यापकों की बीआरसी सिविल लाइन दबरई फिरोजाबाद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय एवं सह नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में आयोजित की गई।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए बीएसए आशीष कुमार पाण्डेय ने कार्यशाला में उपस्थित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि वे अपने विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के 5 विद्यार्थियों के नामांकन अनिवार्य रूप से करा दें। यह भारत सरकार की बच्चों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को सभी सूचनाएं समय से भेजने के लिए भी प्रेरित किया।
वहीं इस मौक़े पर इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के सह नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन के लिए किसी भी बोर्ड के विद्यालय अपनी इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के पोर्टल पर अपनी स्कूल आईडी से लॉगिन कर सकते हैं। इसमें नामांकन कराने वाले विद्यार्थियों के नाम पर बैंक का खाता होना चाहिए। यदि खाता बच्चे का नहीं है, तो खाता माता पिता के संयुक्त खाते में बच्चे का जुड़वा कर उसे फर्स्ट होल्डर बना दें। विचार में अधिकतम 150 शब्दों की सिनॉप्सिस होनी चाहिए। प्रथम स्तर पर जनपद स्तर की प्रदर्शनी के लिए चयन होने पर प्रत्येक विद्यार्थी को 10 हजार रुपये की धनराशि उस विद्यार्थी के खाते में भारत सरकार द्वारा भेजी जाती है। इस धनराशि के उपयोग से चयनित विद्यार्थी अपने प्रोजेक्ट को बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन प्रथम स्तर पर करेंगे। इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के पोर्टल पर नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2024 है। कार्यशाला का संचालन एवं प्रशिक्षण अश्वनी कुमार जैन ने दिया।
इस अवसर पर कार्यशाला में खण्ड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश अकेला, धर्मेंद्र सिंह, राहुल कुमार, सौरभ गुप्ता, यतेन्द्र जैन, पीयूष तिवारी, विजय बाबू शर्मा, जितेंद्र प्रताप सिंह, ब्रजराज सिंह, महीपाल सिंह, गुड्डी देवी आदि एका ब्लॉक के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े

युवा कांग्रेस की बैठक सीवी गेस्ट हाउस स्थित कैंप कार्यालय पर हुई सम्पन्न

 शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) मंगलवार को युवा कांग्रेस की एक बैठक सीवी गेस्ट हाउस स्थित कैंप कार्यालय पर हुई, जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बैग द्वारा की गई। इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चांद कुरैशी द्वारा राजीव शर्मा को जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस मनोनीत किया गया और फूल माला पहनकर स्वागत किया गया।

इस दौरान राजीव शर्मा ने कहा मैं कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य करूंगा। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव प्रकाश निधि गर्ग ने कहा कांग्रेस पार्टी लोगों को जोड़ने का काम करती है भाईचारे के साथ मिलजुल कर रहना सिखाती है, कांग्रेस पार्टी में हर युवाओं को राजनीति में आगे बढ़ने का मौका मिलता है।
इसी क्रम में पार्षद नुरुल हुदा लाल राइन गांधी एवं युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सौरभ पोरवाल ने कहा जब से उत्तर प्रदेश से बीजेपी की सीटे घटी है तब से उत्तर प्रदेश की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है ना लाइट आने का पता न जाने का पता, इस गर्मी के मौसम में आम जनता पूरी तरह परेशान हो चुकी है। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चंद कुरैशी ने कहा कांग्रेस पार्टी को मजबूत कर विधानसभा 2027 जीतेगी।
बैठक में बाकर खालिक, मोहम्मद इमरान, अफरोज अली, गोलू यादव, पंकज, मोहम्मद फैजान, आकाश, सुमित यादव, मनोज यादव, सनी शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment