जे. एस. विश्वविध्यालय में स्तनपान सप्ताह मनाया गया ।जेएस विश्वविद्यालय के अंतर्गत इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज नर्सिंग के समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के महा निदेशक डॉ गौरव यादव एवं प्राचार्य श्री रामअवतार त्यागी के सनिध्य मे किया गया | जिसमें पहले दिन विश्वविद्यालय मे स्तनपान के ऊपर निबंध लेखन प्रतियोगिता दूसरे दिन स्तन पान के ऊपर पोस्टर & पेंटिंग प्रतियोगिता और तीसरे दिन रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें नर्सिंग के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। चौथे दिन पास के गाँव में स्तन पान की सही प्रक्रिया एवं स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । पाँचवे और छठे दिन स्तन पान को समझने के लिए पास के गाँव नगला राजाराम मे नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। आखिरी दिवस 07 अगस्त को रेली निकाली गई। इस रैली को विश्वविद्यालय के महानिदेशक डॉ. गौरव यादव तथा नर्सिंग विभाग के प्रधानाचार्य राम अवतार त्यागी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यह रैली विश्वविध्यालय से शुरू होकर पास के गाँव माँडई जाकर समाप्त हुई । इस पूरे स्तन पान सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में नर्सिंग के समस्त छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। विश्वविद्यालय के महानिदेशक डॉ. गौरव यादव तथा नर्सिंग विभाग के प्रधानाचार्य राम अवतार त्यागी की अध्यक्षता में सभी विजेता छात्र छात्राओ को प्रसस्ती पत्र दे कर सम्मानित किया । इस दौरान नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने गांव में जाकर ग्रामीण महिलाओं को स्तनपान के बारे में जानकारी दी। और महिलाओं को उन्हें बच्चों में स्तनपान कराये जाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के मौके पर डॉ.सुखेन्द्र यादव, अभिषेक यादव ,इंद्रेश गुप्ता, सोम्या गौतम, संदीप यादव, शिवानी राजपूत , सौरव, भावना बैजल के अलावा अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवानी राजपूत और संदीप यादव ने किया.

न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment