फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय अमेजिंग वर्ल्ड में निदेशक अंशुल खंडेलवाल एवं प्रधानाचार्या ललिता वशिष्ठ के निर्देशन में 21 मई से 31 मई तक चल रहे समर कैम्प के तृतीय दिवस पर जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि समर कैम्प के माध्यम से बच्चे नई गतिविधियों को अत्यंत उत्साह के साथ सीखते हैं। उन्होंने अमेजिंग वर्ल्ड के बच्चों द्वारा लिपिन आर्ट के माध्यम से बनाए गए अत्यंत आकर्षक वाल हैंगिंग की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस दौरान ललिता वशिष्ठ ने जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि समर कैम्प में बच्चे प्रातः 8 बजे से योगा, कराटे, वेस्ट मैटेरियल से क्राफ्ट, म्यूजिक एंड डांस, ड्राइंग एंड पेंटिंग, क्ले मॉल्डिंग, एम्ब्रॉयडरी, हुला हूप, स्केटिंग एवं क्रिकेट की गतिविधियां सीख रहे हैं। जिससे बच्चों में खेल के साथ ज्ञान की भी वृद्धि हो रही है।
इस अवसर पर गुँजन चतुर्वेदी, शिवानी चंदेल, शैलेन्द्र सिंह, पावनी जैन, आराध्या खंडेलवाल, सान्वी, आरवी, अक्षिता, आरव, शिवन्या, प्रेम, कार्तिक, विनायक, शौर्य, पीहू, मणिकनिका, अनिका, सात्विक, माधव, यशलोक, दृश्य, श्रेयस, राबिया, आर्यव, अर्थव आदि उपस्थित रहे।