फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा पेश किए गए बजट पर ज़िले के लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। इस दौरान इनकम टैक्स ट्रेड टैक्स बार एसोसिएशन के डायरेक्टर वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप मित्तल एडवोकेट ने कहा कि बजट से छूटों की जैसी उम्मीद की जा रही थी, उतनी छूटे नहीं दी गई है। आयकर की प्राथमिक छूट में कोई संशोधन नहीं किया गया है, जबकि लोगो को छूटे मिलने की बहुत उम्मीदें थीं। लेकिन कर की दर में कमी करके सरकार ने सभी वर्ग के लोगो को अच्छी खासी राहत प्रदान की है।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240723-WA0060-230x300.jpg)
प्रांतीय मीडिया कमेटी के को चेयरमैन मित्तल ने कहा कि आम करदाता व पार्टनरशिप फर्मों को कोई छूट प्रदान न करना निराशाजनक है। कैपिटल गैन में कर मुक्त लॉन्ग टर्म कैपिटल गैन एक लाख से सवा लाख तो कर दिया है, लेकिन कर की दर लॉन्ग टर्म पर 10% से 12 प्रतिशत एवं शॉर्ट टर्म पर 15 से 20% करके वही कहावत चरितार्थ कर दी है कि एक हाथ से दो दूसरे हाथ से ले लो।
80 वर्षीय वरिष्ठतम टैक्सेशन अधिवक्ता सुरेश चंद जैन का कहना है कि वैसे तो बजट अच्छा है लेकिन सीनियर लोगों की न तो छूट सीमा बढ़ाई गई है न ही अधिक ब्याज की कोई स्कीम जारी की गई है। नए सरल आयकर कानून को लागू करने के बारे में भी कोई कदम नहीं उठाया गया है।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240723-WA0058-230x300.jpg)
युवा अधिवक्ता निखिल मित्तल का कहना है कि कोई नया टैक्स न लगाकर नए पुराने दोनों रिजाइम में टैक्स की दरें कम करना आम आदमी को राहत प्रदान करने वाला कदम है। लेकिन युवा वर्ग पर कैपिटल गेन टैक्स बढ़ाना कचोटने वाली बात लग रही है।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240723-WA0059.jpg)
यह भी पढ़े
बजट से जनता को निराशा मिली है-आशीष तिवारी
शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) मंगलवार को जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव आशीष तिवारी ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महिला सुरक्षा पर बजट में कुछ नहीं दिया और किचन का ध्यान बिल्कुल नहीं रखा गया। तथा महंगाई पर सरकार कुछ नहीं कर रही। किसानों के सस्ती खाद बीज के लिए कुछ नही दिया आज जनता को टैक्स में कोई छूट नही मिली है। नए रोजगार के लिए कुछ नही मिला। आज बजट से केवल जनता को भारी निराश मिली।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240723_185708-203x300.jpg)
यह भी पढ़े
सच्चे शिष्य अपने गुरुओं को हमेशा सम्मान देते हैं-डॉ जफर आलम
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240723-WA0074-300x194.jpg)
फिरोजाबाद। मंगलवार को डॉ जफर आलम ने अपनी शिष्य को मुबारकबाद देते हुआ कहा की आपका ये जुनून ये जज्बात यह दर्शाते हैं कि आपका सफर अभी बहुत आगे का है जो लोग सच्चे मन से अपने बड़ों को, अपने उस्तादों को सम्मान देते हैं वह कभी रुकते नहीं है। आपने इस लेख के माध्यम से यह साबित किया है कि सच्चे शिष्य अपने गुरुओं को इसी तरह से सम्मानित करते हैं। हां एक बात जरूर है कि सकारात्मक सोच को बरकरार रखने से ही आप बड़ी से बड़ी लड़ाई को जीत सकते हैं।
डॉ जफर आलम ने आगे बताया कि कुरान कहता है कि बतों इज्जतो मंतशा, बतो जिल्लतो मंतशा अर्थात अल्लाह जिसको चाहे इज्जत दे या जिल्लत दे यह सब उसी के हाथ में है। लेकिन सकारात्मक कोशिश करते रहना चाहिए। मेरी हार्दिक शुभकामनाएं खुश रहो और इसी तरह तरक्की करते रहो।
यह भी पढ़े
संसार में सब गुरु सम्मान के परिचायक-विज्ञानंद महाराज
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240723_181401-300x155.jpg)
फिरोजाबाद टूंडला। (जावेद अली) मंगलवार को टूंडला में बसु विज्ञा वर्षायोग चातुर्मास के लिए आचार्य बसुनंदी महाराज के शिष्य विज्ञानन्द मुनिराज, पुण्यानंद मुनिराज, मुनि धैर्यानंद महाराज का भव्य आगमन टूंडला की धरती पर समस्त जैन समाज द्वारा भव्य तरीके से किया गया।
इस दौरान टूंडला में इंद्रानगर स्थित पारसनाथ जिनालय में सभी मुनि संघ विराजमान है। इस अवसर पर उपाध्याय श्री विज्ञानंद महाराज ने कहा कि संसार में सब गुरु सम्मान के परिचायक हैं गुरू हमको ज्ञान का मार्ग प्रशस्त करते हैं जैसे आत्मा की दुर्गति की खाई में जो विषय कषाय है। उनको निकालो जिससे आत्मा की शुद्धि हो सके आत्मा के हित के साधन कम समय के लिए आते हैं जो आपने जीवन में पुण्य के कारण प्राप्त किया है उसको जनहित और मन्दिर जीर्णोद्धार में प्रयोग करें, यह चित्त चलाए मान होता है इसको स्थिर और पवित्र करने के लिए देवशास्त्र गुरू का सहारा ले, पुण्य के उदय ने इतना मत डूबो कि भगवान को भूल जाओ और पाप के उदय में डूब न जाऊ भगवान ऐसा आशीष रखना, अगर आपने कषायों को त्यागकर अपने तन मन को धर्म से जोड़ दिया है तो आपका भाग्य उदय होने से कोई नहीं रोक सकता, शुभ कार्य को हमेशा शीघ्र करना चाहिए और पाप कर्म से बचना चाहिए।
इस अवसर पर चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष बसन्त जैन, सरंक्षक वीरेंद्र जैन, ओमप्रकाश जैन, बलबीर जैन,कमलेश जैन कोल्ड, अनिल जैन राजू , सुरेंद्र जैन भैया, नरेंद्र जैन, महेश जैन, रविन्द्र जैन मोटे लाला, अनिल जैन जेंडल,आशु जैन, गोपाल जैन, प्रिंस जैन क्षेत्रीय सह संयोजक भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा सचिन जैन, प्रशान्त जैन,अंकित जैन, राहुल जैन, अनुज जैन, सतेंद्र जैन, विमल जैन बॉबी, निखिल जैन, सौरभ जैन, सुमित जेन, दीपक जैन, रोबिन जैन, विनोद जैन, सम्यक जैन, प्रमोद जैन, नितुल जैन, समस्त जैन समाज मौजूद रहा।
यह भी पढ़े
रोटरी क्लब ने महाराजा अग्रसेन स्कूल में रोपे पौधे
शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) मंगलवार को रोटरी क्लब शाखा शिकोहाबाद के द्वारा श्री महाराजा अग्रसेन स्कूल में मंगलवार को पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में रोटेरियन ने पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने सभी प्राणियों से वृक्षों के साथ लगाव एवं उनके संरक्षण के प्रति दृढ़ निश्चय करने का संदेश दिया।
इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष डॉ. संजीव आहूजा, सचिव रजत शाह,अशोक अग्रवाल, अनिल बंसल, महेश अग्रवाल, संजीव अग्रवाल,अश्वनी सिंह, विपुल अग्रवाल, प्रदीप बंसल, सुधीर अग्रवाल, अमित अग्रवाल और सचिन बंसल आदि मौजूद रहे।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240723-WA0065-300x156.jpg)
यह भी पढ़े
सिरसागंज पब्लिक स्कूल ने मेधावियों को किया सम्मानित
सिरसागंज। सिरसागंज पब्लिक स्कूल में मंगलवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रबंधक लक्ष्मी चंद्र यादव द्वारा हाईस्कूल और इंटर में मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह और मेडल पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से जो छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं, वह सफलता को अवश्य प्राप्त करते हैं। उन्होंने अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार के अलावा मनोज कुमार,उदयवीर सिंह,संध्या, अंकित, चांदनी पचौरी ने छात्र रितुराज, मयंक, राघव, अभय जादौन, अंशुल और मोहिनी तथा इंटर के छात्र प्रतीक कुमार, अदिति, अरुण, गौरी शर्मा, यादवेंद्र, मोहित कुमार आदि को सम्मानित किया गया।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240723-WA0067-300x183.jpg)