कांग्रेस पदाधिकारियो ने राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान चलाया

शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला के निर्देश अनुसार आज कई जगह अलग-अलग वृक्षारोपण किया गया जिसमें युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चांद कुरैशी के नेतृत्व में राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसमें शिकोहाबाद  फिरोजाबाद मैं कई स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। जिसमें युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चाँद कुरैशी ने बताया पेड़ पौधों से ही हमारा जीवन है हर व्यक्ति को एक पेड़ लगाना चाहिए।
इस मौके पर युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सौरभ पोरवाल, कुलदीप शर्मा, अमन ठाकुर, मनोज कुमार, सुमित यादव, इमरान कुरेशी, कल्लू अंसारी आदि लोगों उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े

कलाम साहब की सोच को युवा आगे बढ़ाएं-एमपी सिंह

शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) देश के 11 वें राष्ट्रपति, भारत रत्न से सम्मानित मिसाइल मैन और जाने-माने भारतीय एयरोस्पेस वैज्ञानिक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की नौवीं पुण्यतिथि को पालीवाल महाविद्यालय शिकोहाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा मनाया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ एमपी सिंह ने वॉलिंटियर्स को बताया कि कलाम साहब के सिद्धांत और आदर्श सदियों तक अविस्मरणीय रहेंगे। वह हमेशा राष्ट्रहित के लिए काम करते थे। देश हित उनके लिए सर्वोपरि था। उन्होंने भारत को युद्ध के क्षेत्र में शक्तिशाली और श्रेष्ठतम बनाने और अपनी रक्षा करने के लिए अनेक प्रकार के आविष्कार किए।इसी कारण उनको मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है। उनका परिचय कराते हुए डॉ सिंह ने बताया कि वह एक साधारण परिवार से थे और उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए अतिरिक्त काम भी किया। वह छात्रों से सवाल जवाब करने में माहिर थे और छात्रों को बहुत प्यार करते थे। उनकी अनेक कहावतें विख्यात हैं- वे कहते थे कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए चाहे वह कितना ही बड़ा क्यों न हो, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है, देश का सबसे अच्छा दिमाग क्लासरूम की आखिरी बेंचों पर मिल सकता है,जब तक भारत दुनिया के सामने खड़ा नहीं होता, कोई हमारी इज्जत नहीं करेगा आदि। कलाम साहब का युवाओं के लिए एक प्रसिद्ध कोटेशन जो उन्होंने अपनी कलम से लिखा – उन्होंने कहा कि सपने वह नहीं होते जो हम नींद में देखते हैं बल्कि सपने वह होते हैं जो हमको सोने नहीं देते। डॉ टी एच नकवी ने वालंटियर से कलाम साहब को फॉलो करने के लिए कहा।
इस दौरान सृष्टि अमित सिंह श्रेया, श्रेया शर्मा, सोनी, प्रिया कुमारी, गरिमा, वंशिका यादव, दीप्ति यादव आदि वालंटियर उपस्थित रहे। वंशिका यादव ने कलाम साहब के बारे में अपने विचार भी रखे। प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार ने वॉलिंटियर्स को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का संदेश दिया।
यह भी पढ़े

डीपीएस शिकोहाबाद ने किया शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) दिल्ली पब्लिक स्कूल शिकोहाबाद में सीबीएससी द्वारा सक्रिय अध्ययन विषय पर  सोनू नायर एवम दीपक कुमार द्वारा एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्वेश्य कक्षा में छात्रों की सक्रिय सहभागिता तथा छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्रदान कराना था, जिससे शिक्षक कक्षा में छात्रों को सक्रिय सहभागिता का अवसर प्रदान करते हुए  उनको जीवन उपयोगी शिक्षा प्रदान कर सकें। सर्वप्रथम प्रो वाइस चेयरमैन डॉ सुकेश यादव, स्कूल ट्रस्टी अशोक यादव तथा निर्देशिका डॉ गीता यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। ट्रेनिंग में शिक्षकों को कक्षा शिक्षण में उत्कृष्टता लाने हेतु नवीनतम शैक्षिक विधाओं, तकनीकों तथा मूल्यांकन का व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया गया।
स्कूल की ओर से इस प्रकार की ट्रेनिंग तथा वर्कशाप का आयोजन आगे भी जारी रहेगा। प्रो वाइस चेयरमैन डॉ सुकेश यादव, स्कूल ट्रस्टी अशोक यादव तथा निर्देशिका डॉ गीता यादव ने अध्यापकों को ट्रेनिंग तथा वर्कशाप के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा समस्त प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर स्कूल के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े

समाधान दिवस में कुल 19 शिकायतें आईं, तीन का निस्तारण

शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) शनिवार को कोतवाली परिसर में समाधान दिवस एडीएम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर 19 शिकायतें आईं, जिनमें से तीन का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सप्ताह के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
समाधान दिवस सुबह दस बजे से शुरू हो गया था। समाधान दिवस में एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह, तहसीलदार और निरीक्षक अपराध के अलावा राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही। समाधान दिवस में कुल 19 शिकायतें आईं, जिनमें से ज्यादातर शिकायतें फर्जी बैनामा, राजस्व और अवैध कब्जे की रहीं। तीन शिकायतों का एडीएम ने मौके पर निस्तारण कराया। इसके साथ ही शेष शिकायतों को एक सप्ताह के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े

किसान यूनियन के नेताओं ने फोरमैन और वरिष्ठ केंद्र प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

 शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) शनिवार को अखिल भारतीय किसान यूनियन के तत्वावधान में यूनियन के प्रमुख प्रदेश महासचिव विशेष यादव के नेतृत्व में व फोर मैन अधिकारी वासुदेव प्रसाद व राकेश कुमार वरिष्ठ केंद्र प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें डिपो के अनुशासनहीन और भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
इस दौरान किसान यूनियन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बताया कि जन समस्याओं के समाधान के लिए जनहित के मुद्दों को लेकर उप्र राज्य परिवहन निगम डिपो शिकोहाबाद पर प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि जनपद में दोष रहित बसें परिचालन में इस्तेमाल की जाएं। चालक और परिचालक का व्यवहार सवारियों के प्रति अच्छा हो यह सुनिश्चित किया जाए। शिकोहाबाद डिपो के अनुशासनहीन व भ्रष्ट कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही जाए। ड्यूटी के समय मदिरापान करने वाले चालकों व
परिचालकों, कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त प्रतिबंध लगाया जाए। बस स्टैण्ड परिसर में यात्रियों के लिए पेयजल व सुलभ शौचालय की व्यवस्था, साफ सफाई और प्रकाश की व्यवस्था, दिव्यांग यात्रियों की सुविधा हेतु रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही बसों का आवागमन बस स्टैण्ड परिसर में सुनिश्चित किया जाय। चेतावनी दी अगर जन समस्याओं का तत्काल समाधान नहीं किया गया तो यूनियन उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
इस अवसर पर विशेष यादव,विनीत बसंत, डॉ जितेन्द्र कुमार, शुभम यादव, अश्वनी कुमार, रुपेन्द्र सिकरवार, संजीव कुमार, कुलदीप फौजी, दो बिधान चन्द्र, प्रेमकुमार, गुरुदीप बघेल, डॉ संजय कुमार और डॉ जुल्फकार मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment