उप चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत पर कांग्रेसियों ने किया मिष्ठान वितरण

फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय जी तथा राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद के अध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में घर संसार बाईपास रोड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर सात राज्यों की 13 विधानसभाओं की सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस इंडिया गठबंधन की बंपर जीत पर भगवान का भोग लगाकर मिष्ठान वितरित किया गया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि अयोध्या के बाद बद्रीनाथ में इंडिया गठबंधन की जीत के साथ साफ़ संकेत है कि भगवान अपने पुजारियों के साथ हैं ना कि उनके व्यापारियों के। भारतीय जनता पार्टी के लोग भगवान के व्यापारी हैं और कांग्रेस इंडिया गठबंधन के लोग भगवान के सच्चे पुजारी हैं।आज इस देश की जनता जनार्दन ने जिस प्रकार से अभी कुछ दिन पहले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और उसके गठबंधन को आईना दिखाया है। इसी प्रकार आगामी चुनावो में भारतीय जनता पार्टी का इंडिया गठबंधन सुपड़ा साफ करके एक जनता की सरकार इस देश को देगा। हम सभी कांग्रेसी जन पूरी ताकत के साथ पूरी मेहनत के साथ जनता की समस्याओं के निवारण के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष कर रहे हैं और करते रहेंगे।
मिष्ठान वितरित करते समय वरिष्ठ कांग्रेसी धर्म सिंह यादव, चांद कुरैशी, रामकुमार रावत,शोएब अंसारी, नौशाद कुरेशी, मयंक गोस्वामी, रोहित यादव, सलमान, एएस खान आदि लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े

पूर्व ज़िला पंचायत की माताजी के निधन पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) रविवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य बिजेंद्र सिंह ठेकेदार की माताजी का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। बिजेंद्र सिंह यादव की स्वर्गवासी माताजी की उम्र 90 वर्ष के ऊपर की बताई जा रही है, जो काफी लंबे से बीमार थीं शनिवार सुबह देहांत हो गया उनके स्वर्गवास होने की खबर क्षेत्र में फैलते ही उनके शुभचिंतकों की भीड़ उनके आवास माधोगंज पर जुटना शुरू हो गई। बता दें समाजवादी पार्टी के नेता बिजेंद्र सिंह की पुत्र बधू रुचि यादव सपा की जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी भी थी। वहीं उनकी मां के स्वर्गवास उपरांत उनके घर सिरसागंज विधायक सर्वेश यादव सहित कई सपा के नेता शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे
रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने बिजेंद्र सिंह ठेकेदार के आवास पर जाकर उनकी माताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में प्रोफेसर रामगोपाल यादव के अलावा संतोष कुमार यादव तिरुपति ग्रुप चेयरमैन, डॉ पीएस यादव, ग्रीशचंद्र, दिनेश चंद्र, अवनीश कुमार, राहुल यादव एडवोकेट, विकास यादव, डॉ अरुण, डॉ. अतुल, डॉ. आशुतोष, इंजिनियर अंकित, नीलकमल, अनोज, गौरव आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े

आवास विकास कॉलोनी के पार्क में किया गया पौध रोपण

फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) रविवार को श्री रॉयल कृष्णा फाउंडेशन के अभियान ग्रीन एंड क्लीन इंडिया के अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी के पार्क में पौध रोपण कार्यक्रम का किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि कमल किशोर यादव द्वारा की गई। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और पौध रोपण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा आज के पौधे भविष्य की हरियाली और स्वच्छता का आधार हैं। हमें अधिक संख्या में पौध लगाकर अपनी धरती को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाना चाहिए।
इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। जिनमें नीम,जामुन, अमरूद, चमेली और आम के पौधे प्रमुख रहे। सभी प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ पौधों की देखभाल और संरक्षण की शपथ ली। विशेष अतिथि सोनिका सिंह ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आने
वाली पीढ़ियाँ भी इसका लाभ उठा सकें। इस अवसर पर विशेष अतिथि सुशील यादव, गजेंद्र प्रताप सिंह,धर्मेंद्र कृष्णा, रविंद्र यादव,डॉ. आस मोहम्मद,सुशील राव, पीयूष ठाकुर,सुनीता पालीवाल, अमन बंसल,नरेंद्र, ब्रजमोहन, दिलीप सिद्धांत, सौर्य, आशीष यादव एवं आकाश राजा उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े

शिया समुदाय ने सातवीं मोहर्रम को निकाल मातमी जुलूस

फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) मुस्लिम शिया समुदाय के लोगों ने सातवीं मोहर्रम पर एक मातमी जुलूस निकाल कर इमाम हुसैन की शहादत की यादें ताजा की। समुदाय के लोगों ने मातम करके पूर्वजों की कुर्बानी की गाथा सुनाई।
अंजुमन ए हुसैनिया ने शनिवार को एक जुलूस निकाला। जुलूस कटरा बाजार से होते हुए इमामबाड़ा पर जाकर संपन्न हुआ। ताजिया के मद्दे नजर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पूरे जुलूस के में साथ चले। मोहर्रम मां के सातवें दिन हुसैन इमामबाड़ा से जुलूस निकाला गया। समाज के लोगों ने मातम करके इमाम हुसैन की शहादत के दर्द को याद किया। शिया समुदाय के लोगों ने हाय हुसैन, है हुसैन बोलते हुए शहीदों का मातम किया। मजलिस के मौके पर मौलाना ने फरमाया लोगों को हजरत मोहम्मद पैगंबर का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कर्बला के मैदान में जो घटना घटी वह कोई मामूली बात नहीं थी। हजरत इमाम हुसैन को उनके साथियों की शहादत यह जाहिर करती है कि इस्लाम की आज ही के दिन हुसैन के लिए पानी बंद कर दिया गया था। हम सभी मौला हजरत कासिम का जुलूस निकालकर उनको याद करते हैं। हिफाजत करना कितना मुश्किल होता है। उन्होंने सच के लिए अपने बलिदान दिया। जुलूस में शिया समुदाय के सैकड़ो लोग मौजूद रहे। नौजवान बच्चे या हुसैन की सागो से साथ देते चल रहे थे। पुलिस प्रशासन ने जुलूस को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे। कई जगह भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। मौलाना ने कहा हजरत मोहम्मद हजरत इमाम हुसैन ने सिर्फ इस्लाम की अच्छी बातों को फैलाने के लिए अपना वतन छोड़कर कर्बला के सफर पर अपने साथियों के साथ निकल पड़े थे। लोगों को हजरत इमाम हुसैन की जिंदगी गुजारना सत्संग इस्लाम पर चलने की हिदायत रहनी चाहिए। इस दौरान हैदर वकार, जेडी शादाब, जुनैद महाराज, शादी शादाब, जड़ी शानू, समीर, इमरान हैदर, अबुल हसन, कैफी मोहम्मद, आते मोहम्मद, हैदर जैदी आदि लोग मौजूद रहे।
वहीं सातवीं तारीख को मोहल्ला पड़ाव से नईम अंसारी के नाम से ताजिए निकाले गये। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। सभ्रांत लोगों का शॉल उढ़ाकर सम्मान किया गया। इसके बाद ताजिए मोहल्ला पड़ाव से प्रारंभ होते हुए बड़ा बाजार, रुकनपुरा और कई मोहल्लों में घूमते हुए शाम शात बजे समापन हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।
न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment