फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : कम वोल्टेज की समस्या से पूरा नगर जूझ रहा है। जिसकी वजह से ना तो पंखे चल पा रहे हैं और ना ही कूलर। लोग गर्मी से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। आलम यह है कि लोगों को न रात की नींद सोने को मिल रही है और न दिन में चैन। इतना ही नहीं वोल्टेज सही ना मिलने पर पेयजल की भी समस्या खड़ी हो गई है।
नगर में कुल चार सबस्टेशन है। अत्यधिक गर्मी और मांग बढ़ने से बिजली पूरी तरह से नहीं मिल पा रही है। जिससे वोल्टेज की समस्या खड़ी हो गई है। जिसकी
जिसकी वजह से लोगो के एसी, कूलर, समर और पंखे नही चल पा रहे हैं। एक तो इतनी भीषण गर्मी और इस मौसम में एसी भी न चले और यदि चल भी जाए तो ठंडक नही करे तो क्या फायदा है।
इस संबंध में जब माधवगंज के सब स्टेशन के मोहल्ला स्वामी नगर के लोगों से बात की तो उन्होंने बताया की वोल्टेज लो की बहुत बड़ी समस्या है। बिजली तो ठीक आ रही पर वोल्टेज बहुत लो आ रहे है। वहीं मोहल्ला शंभू नगर में भी यह समस्या दिखाई दी। लोगों का कहना है कि वोल्टेज मध्य रात के बाद सही होते हैं और सुबह दस बजे तक ही सही चलते हैं। माधवगंज सबस्टेशन, नौशहरा सबस्टेशन, आवास विकास सबस्टेशन और शहजलपुर सबस्टेशन हैं। इन सभी पर यही समस्या बनी हुई है।
इस बारे में जब एसडीओ विवेक शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया की वोल्टेज की समस्या है। जो ऊपर से ही है। जितने वोल्टेज मिलनी चाहिए, उतने गर्मी के कारण नहीं मिल पा रहे हैं। जैसे ही मौसम में नमी और बरसात हो जाएगी, वोल्टेज की समस्या खत्म हो जाएगी।
इस बारे में एक गृहणी का कहना है कि वोल्टेज की समस्या से हम काफी दिनों से जूझ रहे हैं। हमारे घर में ऐसी लगा है, लेकिन चल नहीं पा रहा। वोल्टेज कम आने से हमारे घर के पंखे भी बहुत धीमे चलते हैं। रात 12 बजे के बाद यह समस्या में थोड़ा सुधार होता है। सीमा खेड़ा मोहल्ला पथवारी रोड निवासी सुनील गौतम बताते हैं कि वह आगरा में नौकरी करते हैं। शाम को जब घर आते हैं, तो उनके घर की समर भी नहीं चलती है। घर की लाइट भी बहुत धीमी जलती है। बिजली की समस्या में तो थोड़ा सुधार हुआ है, लेकिन वोल्टेज की समस्या अभी भी बरकरार बनी हुई है। जिसकी वजह से हमको काफी परेशानी होती है। घर के कूलर और पंखे भी बहुत धीमी गति से चलते हैं