जिला प्रशासन की कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल 8 बजे से होगी मतगणना

फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान): सोमवार को मण्डी समिति शिकोहाबाद में पुलिस व जिला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल 4 जून को प्रात: 8 बजे से जनपद की सभी पांचों विधानसभा निर्वाचन की लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना प्रारम्भ होगी। मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आज सोमवार को पुलिस लाइन प्रांगढ में सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को ब्रीफिंग की गई।
ब्रीफिंग के दौरान जिलाधिकारी रमेश रंजन ने 2022 के विधानसभा चुनाव में हुए उपद्रव की घटना को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को पूरी तरह तैनात करते हुए कानून व्यवस्था बिगाडने वालों से कडाई से निपटने के निर्देश दिए।
मतगणना विधानसभा वार मतगणना चक्रों के अनुसार होगी। जिसमें विधानसभा जसराना में गणना चक्रों की संख्या 32 रहेगी, इसी प्रकार से टूंडला में 31, फिरोजाबाद में 30, शिकोहाबाद में 28 व सिरसागंज में 27 चक्रों की संख्या रहेगी। एक चक्र की गणना में लगभग 10 मिनट का समय लगेगा इस प्रकार से एक घंटे में 6 चक्र की गणना पूरी होने की सम्भावना होगी। मतगणना में अलग से माइक्रो ऑब्जर्वरस भी तैनात रहेंगे जो प्रेक्षक महोदय के निर्देशन में कार्य करेंगे। प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है, इसका मुख्य कार्य अपनी मेज पर निष्पक्ष मतगणना की देख रेख करना होगा। मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर प्रत्येक चक्र में अलग-अलग प्रपत्र पर रिपोर्ट तैयार कर प्रेक्षक महोदय को उपलब्ध कराएगें और मतगणना के अंत वह प्रेक्षक महोदय की आज्ञा के अनुसार ही मतगणना स्थल से प्रस्थान करेंगे।
ब्रीफिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित नेे सभी पुलिस फोेर्स को निर्देष दिए कि किसी को भी कानून व्यवस्था बिगाडने नही दी जाएगी और कानून व्यवस्था खराब करने वालों से कडाई से निपटा जाएगा इसके लिए लाठी चलानी पडे तो चलाई जाएगी। एसपी ग्रामीण व एसपी सिटी ने पूरी वेरिकेटिंग से लेकर त्रि स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी विशु राजा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृति राज, सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र सिंह सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

जमीन पर पटक कर की गई थी अगवा बच्ची की हत्या

 फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार): शुक्रवार को एक बच्ची को घर से ले जा कर बच्ची को अगवा करने के बाद उसको जमीन पर पटक कर आरोपित ने हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपित ने बच्ची के कपड़े और अपने खून से सने कपड़े नहर किनारे झाड़ियों में छिपा दिये। पुलिस जब उससे कपड़े बरामद कराने गई तो उसने पहले से ही छिपा कर रखे तमंचा से पुलिस टीम पर पर रविवार की रात फायर कर दिया और भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने बचाव करते हुए आरोपित पर फायरिंग की। इस दौरान पुलिस की गोली उसके बायें पैर में लग गई, जिसके बाद वह गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया।
31 मई की शाम सात बजे आरोपी गुलफाम अपनी रिश्ते के साले की डेढ़ वर्षीय पुत्री मेहर उर्फ महक को अगवा कर ले गया था। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी। दो जून की सुबह उसका शव पंजाबी कॉलोनी में नाली के पास पड़ा मिला। शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने हिरासत में लिए आरोपी गुलफाम को रविवार रात को बच्ची के कपड़े और आरोपित के खून से सने हुए कपड़े बरामद करने को नहर किनारे ले गई। जहां आरोपी ने पहले से ही छिपाये हुए तमंचा से पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगा। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी फायर किया जो आरोपित के पैर में लग गया। जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर अस्पताल में भेज दिया। उधर
थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बच्ची के शव को रविवार शाम सात बजे उसके स्वजनों के सुपुर्द कर दिया। स्वजनों ने रात में ही बच्ची के शव को कब्रिस्तान में दफन कर दिया। शुक्रवार को अगवा बच्ची के गायब होने के बाद पुलिस ने अपहरण का प्राथमिकी एक जून की रात साढ़े 12 बजे के करीब दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। लेकिन दो जून को सुबह शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या, हत्या के उद्देश्य से अपहरण और हत्या में सहयोग और साक्ष्य मिटाने की विभिन्न धाराओं को प्राथमिकी में बढ़ा दिया है। पुलिस आरोपित को आजीवन कारावास तथा फांसी जैसी सजा दिलाने के लिए ठोस साक्ष्य संकलन कर रही है। जिससे आरोपित गुलफाम को ता उम्र कैद कराई जा सके। पुलिस ने आरोपी की पत्नी नेहा उर्फ नन्नो को हत्या में सहयोग करने का दोषी माना है। वहीं पुलिस ने सोमवार को आरोपित को रिमांड पर लेकर जेल भेज दिया। इस मामले में सोमवार को इंस्पेक्टर आरोपित के रिमांड और अस्पताल से छुट्टी कराने में व्यस्त रहे। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने बच्ची की हत्या के पीछे के अन्य बिंदुओं पर भी जांच शुरू कर दी है। सीओ प्रवीन कुमार तिवारी ने बताया कि चार जून को मतगणना को सकुशल संपन्न कराने के बाद इस काम पर अधिक तेजी लाकर दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा।
न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment