फिरोजाबाद। टूंडला (जावेद अली) : बुधवार को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिवस गौ सेवा कर मनाया गया।
इस दौरान भाजपा एससी मोर्चा बृजक्षेत्र के सह संयोजक रामतीर्थ सिंह चक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज का जन्म दिवस है उनके जन्म दिवस के अवसर पर हम सभी पदाधिकारियों द्वारा गौशाला में पहुंच कर गोवंशों को गुड़ एवं हरा चारा खिलाकर उनके जीवन को स्वस्थ एवं दीर्घायु की प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने बताया कि सीएम योगी जी को गौमाता से विशेष प्रेम और लगाव है वे समय समय पर गौ माता की सेवा करते है। और गौरक्षा का संकल्प भी ले चुके है।
इस दौरान डॉ गौतम सिंह नौहवार, बोबिंद्र सिंह, मनोज चक, देवांशू प्रताप सिंह, भवानी सिंह, मुन्ना लाल,राजू बाल्मिकी आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
मेरा आंगन मेरी हरियाली के तहत किया गया पौधारोपण
फिरोजाबाद। टूंडला (जावेद अली) : बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर पालिका परिषद टूंडला के अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी द्वारा पौधारोपण किया गया। बता दें मेरा आंगन मेरी हरियाली अभियान के तहत नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण कराया गया तथा साथ ही अधिशासी अधिकारी द्वारा यह नारा दिया कि नगर पालिका परिषद टूंडला ने यह ठाना है, हर कार्यक्रम को ‘‘जीरो वेस्ट‘‘ बनाना है।
इस अवसर पर वार्ड सभासद अजय राज दिक्षित, पवन कुमार उर्फ जोंटी, सुबोध कुमार, सभासद प्रतिनिधि महेश बघेल, प्रभारी सफाई निरीक्षक अशोक कुमार शर्मा, नवल किशोर सफाई नायक, मुकेश कुमार विक्की बाबू आदि कर्मचारियों ने भाग लिया।
यह भी पढ़े
वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया
फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : आज पालीवाल महाविद्यालय शिकोहाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉक्टर एमपी सिंह और कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय डॉ टीएच नकवी तथा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रवीण कुमार एवं अनेक छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं से पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण करने का आग्रह किया डॉक्टर एमपी सिंह ने कहा कि प्रत्येक छात्र अपने घर के आसपास अथवा किसी दूसरे स्थान पर जहां पानी की सुविधा हो कम से कम एक पौधा आज अवश्य लगाएं। बढ़ते हुए तापमान को देखते हुए वृक्ष ही ऐसे असेट्स हैं डॉक्टर सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस के इतिहास पर भी प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य जनमानस के बीच पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है पहले विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 1973 को मनाया गया था जबकि इस वर्ष की थीम भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण एवं सुखा रेसिलियंस है। पौधों के द्वारा ही ग्लोबल वार्मिंग को काम किया जा सकता है। कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय डॉ टी एच नकवी ने एक शेर के माध्यम से वृक्षारोपण का महत्व बताया डॉक्टर सुशील कुमार ने वृक्षों की महत्ता पर बल दिया एनसीसी के प्रभारी डॉ आर बी पांडे ने वृक्षों के लाभ बताए।
इस दौरान राम सिंह, अनुज यादव, शिबू, सिमरन, मुस्कान,अंकित अग्रवाल, आस्था श्रीवास्तव, वंदना आदि वालंटियर उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
अनुष्का फाउंडेशन ने मनाया विश्व क्लबफट दिवस
फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : बुधवार को क्लबफुट को खत्म करने के लिए अनुष्का फाउंडेशन ने जिला अस्पताल में बुधवार को विश्व क्लबफुट दिवस मनाया। इस मौके पर एसीएमओ डॉक्टर फारुख अजीज ने 14 मरीजों का उपचार किया।
कार्यक्रम में सीएमएस डॉ एसपी शर्मा ने अनुष्का फाउंडेशन के कार्य को सराहा और क्लबफुट के मरीजों का हाल चाल लिया। एसीएमओ डॉक्टर फारुख अजीज ने 14 मरीजों का इलाज किया। अनुष्का फाउंडेशनए एक गैर लाभकारी संगठन है जो भारत में क्लबफुट को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। फाउंडेशन और राज्य सरकार और विभिन्न चिकित्सा कर्मचारियों के सहयोग से क्लबफुट से पीड़ित बच्चों को निःशुल्क उपचार प्रदान कर रहा है। वक्ताओं ने कहा कि क्लबफुट एक जन्म जात विकृति है, जो भारत में 800 नवजात शिशुओं में से एक को प्रभावित करता है। इलाज न किए जाने या अधूरा इलाज दिए जाने से बच्चे गंभीर रूप से प्रभावित हो सकते हैं। उन्हें आजीवन विकलांगता का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि,उचित उपचार से क्लबफुट का पूरी तरह से इलाज संभव है और आजीवन विकलांगता से आसानी से बचा जा सकता है।
संगठन क्लबफुट और उनके उपचार कार्यक्रम के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आरबीएस के योजना,आशा कार्यकर्ताओं,स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है। एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग से उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में परिचालन क्लबफुट क्लीनिक स्थापित किए गए हैं। ऐसा ही एक क्लिनिक शिकोहाबाद में स्थापित किया गया है।
उनके कार्यक्रम मॉडल में प्रमुख हस्तक्षेप बिंदुओं में से एक क्लबफुट उपचार की पोंसेटी पद्धति में आर्थोपेडिक डॉक्टरों और कास्टिंग तकनीशियनों के लिए आयोजित चिकित्सा प्रशिक्षण है।
इस दौरान सीनियर परामर्शदाता डॉ रमेश चंद्र केशव, आरबीएसके के नोडल एसीएमओ डॉक्टर फारुख अजीज, हॉस्पिटल मैनेजर डॉ शाने आलम, मनीष और अश्वनी दुवे मौजूद रहे।