भीड़ ने स्टेशन रोड पर लगाया घंटों जाम, छुटी कई यात्रियों की ट्रेन

फिरोजाबाद टूंडला (जावेद अली) : शुक्रवार शाम परिवार से झगड़े में ऑटो चालक ने फांसी लगा ली। शनिवार
दोपहर मृतक की पत्नी ने परिवार के लोगों पर पति को मारने के आरोप लगाए।
मृतक के परिजनों ने थाने पहुंचकर स्टेशन रोड पर जाम लगा दिया। थाने के
सामने भीड़ ने घंटों तक हंगामा किया। मृतक की पत्नी ने परिवार सहित एक अन्य नामजद के विरुद्ध पति को जान से मारने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना नगर टूंडला के नई बस्ती रचनापुरम निवासी सुभाष का शुक्रवार को आपसी विवाद में अपने ही चाचा से झगड़ा हो गया था। चाचा से झगड़े के बाद सुभाष ने फांसी लगा ली थी। झगड़े का कारण सुभाष के चाचा राजेश अपने घर में शौचालय बनवा रहा था। सुभाष के चाचा ने बिना उसके पूछे घर से गिट्टी, बालू व अन्य सामान को उठाना चालू कर दिया था। जिसका उसने विरोध किया तो चाचा राजेश व उसके पुत्र प्रमोद, सोनू,
कनई, केशव व राजेश की पत्नी कमलेश और एक अन्य सोनू चक ने मिलकर उसके व उसकी पत्नी से लाठी व डंडों से मारपीट कर दी। मारपीट के बाद सुभाष ने घर में जाकर फांसी के फंदे पर झूल गया। मृतक सुभाष अपने पीछे दो बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया है । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था ।शनिवार दोपहर मृतक के परिजनों ने थाने का घेराव कर लिया, और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करने लगे। मृतक के परिजनों ने 2 बजे स्टेशन रोड थाने के सामने जाम लगा दिया। इसकी वजह से आने जाने वाले राहगीरों को भीषण गर्मी में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एम्बुलेंस भी जाम में फंसी रही। प्रदर्शन कर रही भीड़ में एक युवक को गर्मी की वजह से चक्कर आ गए और वह बेहोश हो गया। भीड़ ने उसके मुंह पर पानी डालकर उसको छांव में बैठा दिया । कानपुर दिल्ली की ओर जाने वाले रेल यात्रियों को थाने के सामने से स्टेशन तक जाम की वजह से पैदल जाना पड़ा।
इस दौरान सीओ अनिवेश सिंह ने 4  बजे पहुंचकर थाने के सामने बैठे मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर स्टेशन रोड को सुचारू रूप से चालू कराया। मृतक की पत्नी शशि सीओ से आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग करने लगी। मृतक की पत्नी शशि की तहरीर पर थाने में आरोपियों के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़े

मृतक के परिजनों ने अस्पताल पहुंच कर की शिनाख्त, लगाया हत्या का आरोप 

 फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : शनिवार दोपहर को छीछामई नहर के समीप से मिला शव आसफाबाद के देवेंद्र कुशवाह 40 का था। उसकी शिनाख्त रविवार को उसके परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंच कर की। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप उसके साथ नहाने गये लोगों पर लगाया है।
शनिवार दोपहर दो बजे के करीब थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बंबा के समीप एक युवक का शव अर्ध नग्न अवस्था में पड़ा है। उसके शव के पास रस्सी और एक अंगोछा रखा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया था। रविवार सुबह उसकी शिनाख्त हुई तो परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने उसकी शिनाख्त देवेंद्र कुशवाह उर्फ डीके (40) पुत्र रामदास कुशवाह निवासी आसफाबाद के रूप में की। शव की शिनाख्त होने के बाद परिजनों ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें परिजनों ने उसके साथी लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और परिजनों की तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
यह भी पढ़े

बाइक सवार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

 फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार): नौशहरा निवासी प्रमोद कुमार पुत्र बनवारीलाल ने थाना में तहरीर दी है। जिसमें उसने बताया कि चार जून को उसका भाई विनोद कुमार और वह मोटर साइकिल से अपने घर जा रहे थे। तभी बोझिया कट पर एक बाइक सवार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें उसका भाई विनोद कुमार गंभीर रुप से घायल हो गया था, जिसका उपचार के दौरान आगरा में मृत्यु हो गई। अंतिम संस्कार करने के बाद उसने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़ित प्रमोद कुमार की तहरीर पर आरोपी मोटरसाइकिल के चालक क खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू करदी है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
यह भी पढ़े

बहू ने सास और ननद के खिलाफ लिखाया मुकदमा

 फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : बहू ने अपनी सास और ननद के खिलाफ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्वामी नगर निवासी लता पत्नी राजीव ने थाने में तहरीर दी है कि 5 मई को जब वह घर पर काम कर रही थी। तभी उसकी सास रत्नेश और ननद सोनी उसे गाली गलौज करने लगी। जब उसने गाली देने से मना किया तो उक्त दोनों ने उसके साथ मारपीट की।जमीन पर पटक लिया और लात घूसों से मारा पीटा। इस दौरान उसके हाथ में प्रेक्चर भी हो गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद पीड़िता इधर-उधर न्याय के लिए भटकती रही। तब कहीं जाकर अब उसकी एक माह बाद पुलिस ने सात जून को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार का कहना है कि पीड़िता ने तहरीर बाद में दी है, उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment