Site icon

दिव्यांगजन करेंगे तीर्थराज पुष्कर एवं अजमेर शरीफ की यात्रा

फिरोजाबाद। शुक्रवार को भारत विकास परिषद सेवा न्यास एवं नारायण दिव्यांग सेवा समिति के तत्वाधान में इंपीरियल परिवार के सौजन्य से दिव्यांगजनों को दो दिवसीय तीर्थराज पुष्कर एवं अजमेर शरीफ की यात्रा कराई जायेंगी वार्ता हुई।
भारत विकास परिषद सेवा न्यास के राकेश अग्रवाल नवरंग ने सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित वार्ता के दौरान बताया कि इंपीरियल परिवार की तरफ से दो दिवसीय तीर्थराज पुष्कर एवं अजमेर शरीफ की यात्रा 20 जुलाई को फिरोजाबाद से प्रस्थान करेंगी। जिसमें जनपद के 60 दिव्यांगजनों को तीर्थराज पुष्कर एवं अजमेर शरीफ के दर्शन कराएं जाएंगें। उन्होंने बताया कि न्यास कई बर्षो से सेवा के कार्य करती आ रही है। इससे पूर्व दिव्यांगों को गोवर्धन,वृंदावन,अयोध्या की यात्रा करा चुकी है। 1200 गरीब छात्राओं को तीन वर्षो से निःशुल्क कापियां वितरित कर रही है।
वार्ता के दौरान हरिओम अरोरा, इजी एससी अग्रवाल,त्रिभुवन कुमार श्रीमाली, दिलीप,राजीव गुप्ता,राजेश दुबे,नारायण दिव्यांग सेवा समिति से दिलीप कुमार प्रजापति, नवीन विद्यार्थी,मुख्तार आलम, दिनेश चंद्र राठौर और कमल सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े

कीटनाशक बीज खाने से चार राष्ट्रीय मोर सहित छह पक्षी की मृत्यु, मौके पर वन विभाग की टीम

 शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) शुक्रवार को किसान फसलों को सुरक्षित करने के लिए उन्हें कीटनाशक में डुबो कर खेत में बो रहा है। इसकी वजह से बेजुवान पक्षी उन बीज को खाने के बाद अपनी जान दे रहे हैं। शुक्रवार को एक खेत में कीटनाशक युक्त बीज को खाने से चार राष्ट्रीय पक्षी मोर और दो तीतर की मृत्यु हो गई। राष्ट्रीय पक्षी की मृत्यु की खबर लगते ही थाना पुलिस, वन विभाग और डॉक्टर की टीम मौके पर पहुंच गई। मृत राष्ट्रीय पक्षियों का पोस्टमार्टम के बाद उन्हें सम्मान सहित दफन किया गया।
शुक्रवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने थाना पुलिस को सूचना दी कि नागला पोहपी रोड़ के सहारे खेत में चार राष्ट्रीय पक्षी मोर और दो तीतर मृत पड़े हैं। राष्ट्रीय पक्षी की मौत की खबर लगते ही थाना प्रभारी अनिल कुमार, वन विभाग से फार्रेस्ट गार्ड दीप्ती सिंह और पशु अस्पताल से डॉ अरुम कुमार,डॉ वीकेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए।
चिकित्सकों ने मृत राष्ट्रीय पक्षी का पोस्टमार्टम कराया और उसके बाद उन्हें सम्मान के साथ दफन कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राष्ट्रीय पक्षी की मौत की वजह जहरीला बीज खाना बताया गया है। एक सात चार राष्ट्रीय पक्षी की मृत्यु से  ग्रामीण भी दुखी हो गए।
यह भी पढ़े

एमडी जैन इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों को किए पौधे वितरित

 शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) शुक्रवार को सामाजिक वानिकी प्रभाग फिरोजाबाद विकास नायक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद धीरेन्द्र कुमार के निर्देशन में पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत श्री एमडी जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज में विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार जैन एवं जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के जिला समन्वयक एवं विद्यालय के प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन, शिक्षकों ने  विद्यार्थियों को पौधारोपित करने हेतु पौधे भेंटकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस दौरान नीरज कुमार जैन ने विद्यार्थियों को वृक्ष हमारे सबसे अच्छे मित्र हैं कि नारे से प्रेरित करते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने एवं उन्हें संरक्षित करने के लिए कहा।
अश्वनी कुमार जैन ने विद्यार्थियों को बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में ग्लोबल वार्मिंग एक विश्वव्यापी समस्या है, जिसके लिए मानव द्वारा अत्यधिक मात्रा में उपयोग किए जा रहे वाहन, वातानुकूलन, रेफ्रिजरेटर आदि हैं। इनके द्वारा उत्सर्जित कार्बन मोनोऑक्साइड, क्लोरोफ्लोरो कार्बन आदि के द्वारा वातावरण प्रदूषित होता है। प्रदूषण से बचाव के लिए पौधरोपण के साथ पौधों की देखभाल करने की जिम्मेदारी के निर्वहन को करना है। उन्होंने कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होना होगा। हम सभी एक दूसरे को प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग के प्रति जागरूक करके ही इस समस्या को नियंत्रित कर सकते हैं। हम सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करके उनकी देखभाल करके अपने भविष्य को भी सुरक्षित रखना है। इस अवसर पर सत्यपाल सिंह, प्रशान्त कुमार जैन नितिन जैन आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े

शोक सभा कर पूर्व क्रिकेटर के भाई को दी गई श्रद्धांजलि 

फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) शुक्रवार को जिला वेटरन क्रिकेट संघ फिरोजाबाद के अध्यक्ष डीसी गुप्ता की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। ये शोक सभा पूर्व क्रिकेटर प्रमोद सैनी के छोटे भाई गणेश सैनी का बीमारी के कारण हुए देहांत को लेकर रखी गई।
इस दौरान वेटरन क्रिकेट संघ फिरोजाबाद के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों एवं खिलाड़ियों ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें शोक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे और शोकाकुल परिवार को धैर्य रखने की शक्ति मिले।
इस अवसर पर शोक सभा में अनिल लहरी, प्रदीप मित्तल पम्मी, मुकेश गुप्ता मामा, अनिल गर्ग, सुनील बंसल, मधुर दत्त बंसल, नीरज अग्रवाल,  गोपाल अग्रवाल,  विकास लहरी, सुधीर सिंह,  पवन अग्रवाल, अनिल लहरी सचिव वेटरन क्रिकेट संघ फिरोजाबाद,
कामरान खान, तारीक अहमद, फरान नाजिम पटेल, निज़ाम, साबिर आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े

जिलाधिकारी अध्यक्षता में हर घर नल से जल की हुई समीक्षा बैठक

फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) : जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में हर घर नल से जल की समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मै.एन.सी.सी.लिमिटेड की धीमी कार्य प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही कार्यों का समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने हेतु मैन पावर बढ़ाने, कार्य प्रगति निर्धारित बारचार्ट के अनुरूप करने के निर्देश दिए। वहीं मै. लाॅर्सन एण्ड टूब्रो लिमिटेड द्वारा धीमी गति से कराए जा रहे कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की गई।
उन्होंने सड़क पुर्नास्थापना का कार्य मानकानुसार कराया जाने और वर्षा ऋतु में बिना अनुमोदन के किसी भी सड़क की खुदाई व कटिंग का कार्य न कराये जाये। अवशेष डिजाइन व ड्राइंग एक सप्ताह में अनुमोदित करा ली जाये, पाइप की आपूर्ति सुनिश्चित कराये एवं मैन पावर बढ़ाते हुये कार्यों को तीव्रगति से पूर्ण करायें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने तैयार की गयी अपूर्ण व त्रुटिपूर्ण बुुकलेट पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए सही बुकलेट तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, एई जल निगम सुनिल कुमार व कार्यदाई संस्थाओं सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े

आरोपी सपा से जुड़े हैं, वह भूल गए कि ये योगी सरकार है-असीम अरूण

 फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) ज़िले के थाना सिरसागंज क्षेत्र में नौ दिन पहले पिटाई किए जाने और पिटाई का वीडियो वायरल किए जाने से आहत दलित समाज के युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने को लेकर गुरुवार को प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण पीड़ित के घर पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक के परिवारजनों को ढांढ़स बंधाते हुए आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता भी दी।
दक्षिणी मोहनगंज निवासी 26 वर्षीय कमलकांत ने नौ जुलाई को फंदे पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। कमलाकांत की मौत से पहले उसी के गाड़ी मालिक ने कमलकांत के साथ मारपीट के वीडियो वायरल कर दिये थे। गुरुवार को मृतक के घर पहुंचे समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने मृतक की मां कृष्णा से बातचीत की और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। परिजनों ने मंत्री को बताया कि पैसों के लेनदेन को लेकर दबंग उनके बेटे को उठाकर ले गए थे। जहां अपने घर ले जाकर उसके हाथ पैर रस्सी से बांधकर पीटा। उसके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसी बात से आहत होकर उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली।
परिजनों से मुलाकात के बाद मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि दलित युवक की पिटाई करने वाले आरोपी सपा के लोग हैं। वो शायद भूल गए हैं कि ये योगी सरकार है। आरोपियों का यह अपराध क्षम्य नहीं है। अपराधियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है, जबकि बाकी दो और की गिरफ्तारी के आदेश पुलिस को दिए गए हैं। उन्होंने मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद भी दी।
इस अवसर पर सदर विधायक मनीष असीजा, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुमित प्रताप सिंह, उपेन्द्र सिंह आगरा, पार्षद विजय शर्मा, हरिशंकर तिवारी, योगेश दिवाकर, प्रशांत तिवारी, अमित उपाध्याय, सागर पाराशर, मधु यादव, अभिषेक राज कठेरिया, सपना दिवाकर आदि मौजूद रहे।
न्यूज़ को अभी शेयर करें
Exit mobile version