नंदवंशी सविता समाज की जिला कार्यकारिणी गठित

फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : नंदवंशी सविता सेन संगठित समाज द्वारा मेजर रामवीर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट आवास विकास कॉलोनी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें  समाज की जिला कार्यकारिणी गिठत की गई। यह कार्यकारिणी चक्रवर्ती सम्राट महापदमानंद के जन्मोत्सव के अवसर पर की गई। अध्यक्षता रमेश चंद्र ऑडिटर ने की।  अपने ओजपूर्ण बिचार‌ रखें। संचालन जिला महासचिव इं रामशरण फौजी ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से समाज के जिला अध्यक्ष योगेश बाबू,विशिष्ट अतिथि सियाराम नंद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूबेदार रामपति सिंह, हाकिम सिंह, अरविंद माधव,जिला उपाध्यक्ष, ओमेंद्र कुमार,लाखन सिंह, श्याम पाल आदि उपस्थित रहे। धृवकुमार फौजी का भी इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष योगदान रहा।

न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment