फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान): बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद हरवीर सिंह के नेतृत्व में जनपद न्यायालय प्रांगण में वृक्षाराेपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश द्वारा नीम का पौधा रोपित कर बताया गया कि नीम का पेड़ एंटी बैक्टीरियल एवं एंटी फंगल होने के साथ ही यह एंटीऑक्सीडेंट होता है। यह औषधीय गुणों से भरपूर होता है, इसलिए आम जीवन में इसका खूब प्रयोग होता है। इसकी पत्तियों से लेकर बीज तक सब कुछ अत्यंत उपयोगी होते है। इसी क्रम में जिस प्रकार वायुमंडल में गर्मी के प्रकोप बढता जा रहा है, पेडों से ही गर्मी से राहत मिल सकती है। इसके अतिरिक्त पीयूष सिद्धार्थ अपर जिला जज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि हम सभी का कर्तव्य है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखें जिससे आने वाली पीढियों को भी प्राकृतिक सौन्दर्य व सुविधाएं मिल सके।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG_20240605_193836-300x280.jpg)
इस अवसर पर कार्यक्रम में अरबिन्द कुमार सिंह, प्रधान न्यायाधीश फिरोजाबाद, सुनील कुमार प्रथम अपर जिला जज, नवनीत गिरी अपर जिला जज, मुमताज अली अपर जिला जज एवं मिनाक्षी सिन्हा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त अन्य सभी न्यायिक अधिकारीगण, प्रभागीय वनाधिकारी पुनीता यादव एवं पर्यावरण व वन विभाग के कर्मचारीगण द्वारा सक्रिय सहभागिता करते हुए नीम, सदाबहार,गुलमोहर आदि पौधों का रोपण किया गया।
यह भी पढ़े
व्यापारियों के उत्पीड़न के खिलाफ डीएम को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) : बुधवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रविंद लाल तिवारी, महानगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, तहसील अध्यक्ष देशदीपक यादव, युवा नगर अध्यक्ष दुष्यंत यादव आदि व्यापारी नेताओं ने प्रदेश के आवाहन पर पान मसाला के व्यापारी हित में एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी रमेश रंजन के नाम पर सौंपा।
इस दौरान जिलाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय स्तर पर जीएसटी विभाग द्वारा मनमानी तरीके से जनपद के व्यापारियों के यहां सर्वे, छापामारी कार्यवाही की जाती है इसी आक्रोश को प्रकट करते हुए कहा की मनमानी बंद करे व्यापारी उत्पीड़न न करे अन्यथा व्यापार मंडल आंदोलन की राह पकड़ेगा।
इस अवसर पर ज्ञापन में विशेष रूप से जिला महामंत्री कौशल किशोर उपाध्याय, रविंद परिहार, विजय भंभानी, उमेर खान, नीरज यादव, सुधीर चक्र, भरत तिवारी आदि व्यापारी नेता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
युवजन सभा के नेताओं ने अक्षय यादव की जीत पर बांटी मिठाई, चलाई आतिशबाजी
फिरोजाबाद । ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) : मगंलवार को देश में आए लोकसभा चुनावी नतीजों के बाद समाजवादी पार्टी के समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर जगह-जगह समर्थकों ने खुशी जाहिर करते हुए आतिशबाजी छोड़ते हुए मिष्ठान भी वितरण किया। इसी कड़ी में फिरोजाबाद समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष मोहित राठौर और उनके समर्थकों ने फिरोजाबाद में इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी अक्षय यादव और सीतापुर में कांग्रेस प्रत्याशी राकेश राठौर की जीत पर खुशियां मनाई।
युवजन सभा के सदस्यों ने रसूलपुर और रामनगर क्षेत्र में कई घंटे आतिशबाजी का प्रदर्शन किया और मिष्ठान वितरण किया। इस दौरान मोहित राठौर ने बताया आज हुई जीत ऐतिहासिक जीत है आज की जीत जनता की जीत है लोकतंत्र की जीत है, संविधान की जीत है, दलित पिछड़ों की जीत है, प्रदेश की जनता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से परेशान है, समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन ने प्रदेश भर में जो प्रदर्शन किया है वह वाकई में ऐतिहासिक है। उत्तर प्रदेश की जनता ने मौजूदा सरकार की जनता विरोधी परतों को उखाड़ फेंका है और इंडिया गठबंधन को ऐतिहासिक सीट दिलवा समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनाया। लोकसभा चुनाव में हुई जीत के बाद समाजवादी पार्टी देश की तीसरी बड़ी पार्टी उभरकर सामने आई है जो हर समाजवादी के लिए सम्मान और गर्व की बात है।
कार्यक्रम के दौरान अजय राठौर, मनोज राठौर, जगमोहन यादव, सोनू शर्मा, संतोष बाबा, राजीव यादव सहित क्षेत्र के अन्य लोग मौजूद रहे।