ब्यूरो रिपोर्ट रीना खान : उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता (31वी यूपी स्टेट ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024) एथलेटिक्स स्टेडियम छत्रपति शिवाजी यूनिवर्सिटी कानपुर व एथलेटिक्स स्टेडियम गाजियाबाद में रविवार को संपन्न हुई।
जिसमे फिरोजाबाद की निधि शर्मा ने ट्रिपल जंप में स्वर्ण पदक, लॉन्ग जंप में रजत पदक प्राप्त किया। शिवेंद्र सिंह ने 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक व 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त कर उत्तर प्रदेश में जिला फिरोजाबाद का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ के सचिव देवेश दुबे के द्वारा किया।
प्रतियोगिता में जनपद के खिलाड़ियों ने चार पदक प्राप्त कर फिरोजाबाद का नाम रोशन किया है। विजेता खिलाड़ियों को कुमुद शर्मा, अभिषेक यादव, अमित कुमार, पूजा सिंह, देवव्रत पांडे, निर्दोष अग्रवाल, राहुल शर्मा, हरिओम अरोड़ा, सुमन यादव, राखी यादव, मनु, वंदना, श्रुति, शिवानी, रिंकी, धर्मेंद्र यादव, करन, हिमांशु, आरिस ने शुभकामनाये दी है।