फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) : जिले में पूरी भव्यता और गरिमा के साथ 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाया गया। इस दौरान मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया गया जहां जनपद प्रभारी मंत्री व राज्यमंत्री अजीत पाल एवं अपर मुख्य सचिव होमगार्ड्स अनिल कुुमार, जिलाधिकारी रमेश रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन सहित प्रशासनिक अधिकारियों तथा विभिन्न विद्यालयों के हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्यमंत्री अजीत पाल व अपर मुख्य सचिव होमगार्ड्स अनिल कुुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया और इस अवसर पर उन्होने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है, योग से तन-मन स्वस्थ रहता है और हम तनाव से मुक्त रहते हैं, इसलिए हर व्यक्ति को योग करना चाहिए और जिस तरह नमक का भोजन में विशेष महत्व होता है वैसे ही योग का मानव जीवन में विशेष महत्व होता है।
वहीं पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में योग दिवस का आकर्षक लोगो ‘‘योग स्वंय एवं समाज के लिए‘‘ बनाया गया।
पतंजली योगपीठ के योगाचार्य अभय आर्य द्वारा सभी को निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार योग क्रियाऐं कराई गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि योग हमारी प्राचीन सभ्यता की देन है जिसे आज विश्व पटल पर स्वीकार किया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस भौतिकवादी युग में योग ही है जो व्यक्ति को स्वस्थ्य व तनाव मुक्त रखता है। आज के भागदौड़ भरे जीवन में अधिकतर लोगों में तनाव के कारण अनेकों बीमारियां जन्म ले रहीं है और वह एलोपैथिक आर्युवेदिक, होम्योपेथिक आदि किसी भी पैथिक में इलाज कराने के लिए डॉक्टर्स के पास जाते है तो डाक्टर सबसे पहले कहता है कि तनाव कम करिए और यह तनाव योग अभ्यास करने से कम होता है।
उन्होने कहा कि इसलिए सभी को योग करना चाहिए तनाव मुक्त रहना चाहिए।
उन्होने कहा कि स्वस्थ्य भारत की कल्पना निरोगी शरीर के साथ होती है तथा निरोगी शरीर के लिए योग अत्यंत आवश्यक है। योग करने से अनुशासित रहने की सीख भी मिलती है तथा विभिन्न प्रकार की बीमारियों को दूर रखा जा सकता है। उन्होने सभी से अपील की योग को अपने जीवन शैली में अवश्य अपनाए और निरोग रहें। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की सफलतापूर्वक आयोजन पर सभी को बधाई दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस अवसर पर राज्यमंत्री व नोडल अधिकारी एवं जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण कर हरी शंकरी वाटिका बनाई गई, जिसमें बरगद, पीपल, पाखर के पौधे रोपित किए गए इसी के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष एवं सभी अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन प्रांगढ में पौधारोपित भी किए।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, अपर जिलाधिकारी विष्णु राजा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रभागीय निदेशक वानिकी विकास नायक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृति राज व भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह व महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
यह भी पढ़े
डॉ एमपी सिंह के नेतृत्व मे छात्र-छात्राओं ने योगासन किया
फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : आज पालीवाल महाविधालय के जंतु विज्ञान विभाग के डॉ एमपी सिंह के नेतृत्व मे छात्र-छात्राओं ने योगासन किया। इस मौके पर डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि आज विश्व में भारत का नाम योग देश के नाम से विख्यात है प्राचीन काल से ही यहां योग की परंपरा रही है और आज घर-घर में योग का प्रचार हो रहा है हम सभी इस अंतर्राष्ट्रीय दिवस को योग के रूप में मानते हुए आगे नियमित रूप से योग द्वारा अपने को स्वस्थ रखें स्वच्छ रखें यही आज इस दिवस का संकल्प लेते हैं।
यह भी पढ़े
ऑपरेशन जागृति फेस 2 का हुआ शुभारंभ
फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) : आज अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा द्वारा जिलाधिकारी फिरोजाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद की उपस्थिति में पुलिस लाइन स्थित सभागार में ऑपरेशन जागृति फेस-2 का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं यूनीसेफ की टीम मौजूद रही।
इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा अपर्णा कुलश्रेष्ठ द्वारा बताया गया कि ऑपरेशन जागृति फेस-1 अभियान आगरा जोन के समस्त जनपदों में चलाया गया था जिसके प्रभावी और सकारात्मक परिणाम आए थे। उसी क्रम में आमजन एवं महिलाओं, युवाओं, छात्र छात्राओं में जागरूकता लाने के लिए आज ऑपरेशन जागृति फेस-2 अभियान का शुभारम्भ किया गया है जो कि 21 जून से 13 जुलाई तक जनपद के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले ग्राम मौहल्लों कस्बों में पुलिस व यूनीसेफ की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर विभिन्न जानकारियाँ देकर जागरूक किया जाएगा। ऑपरेशन जागृति फेस-1 के काफी सकारात्मक परिणाम सामने आए जिसमें महिलाओं से सम्बन्धित अपराध में 22 प्रतिशत की कमी आई।
*ऑपरेशन जागृति के प्रमुख उद्देश्य*
इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा अपर्णा कुलश्रेष्ठ ने बताया कि ऑपरेशन जागृति के प्रमुख उद्देश्य हैं जैसे बालिकाओं को साइबर हिंसा के बारे में जागरुक व सचेत करना,
पोक्सो अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरुक व सचेत करना। किशोरियों के साथ स्वस्थ रिलेशनशिप व जीवनशैली पर जागरुक करना। महिलाओं व बालिकाओं को अपने अधिकारों व सुरक्षा के बारे में समझ व जागरुकता पैदा करना। समुदाय को झूठे मुकदमों से होने वाली क्षति के बारे में जागरुक करना एवं ऐसे मामलों में कमी लाना। विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाए गए कानूनों का दुरुपयोग के प्रति लोगों को सचेत करना।
वहीं प्रशिक्षित पुलिस प्रशासन एवं अन्य विभागों की टीम द्वारा ग्राम-ग्राम जाकर महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों तथा पीड़ित महिलाओं किशोरियों की काउंसलिंग व रेफरल सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही सोशल मीडिया एवं साइबर अपराध सम्बन्धी आवश्यक जानकारी भी प्रदान की जाएगी। ये सभी ऑपरेशन जागृति अभियान के प्रमुख उद्देश्य हैं।