पाली इंटर कॉलेज को दो अलमारी दी दान

संवाद न्यूज माधव संदेश फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : पाली इंटर कॉलेज को सुरेश चंद्र पालीवाल ने कॉलेज को दो अलमीरा की अलमारी भेंट की हैं। कॉलेज प्रशासन ने उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

विद्यालय की प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष विपिन पालीवाल ने बताया कि सुरेश चंद्र पालीवाल ने अपने रिश्तेदार स्व. पोकरमल पालीवाल एवं स्व. गोपी पालीवाल व अपने पुत्र स्व. पंज कुमार पालीवाल (सहायक अध्यापक) पाली इंटर कॉलेज की स्मृति में विद्यालय को दो अलमारी दान की हैं। इस अवसर पर विद्यालय के उपाध्यक्ष विपिन पालीवाल, प्रधानाचार्य रवि मिश्रा एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान स्टाफ ने विपिन कुमार और सुरेश चंद्र पालीवाल का माला पहना कर स्वागत किया।

न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment