![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240712_175223-300x123.jpg)
फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) शुक्रवार को जैन क्लिनिक बोन एंड चाइल्ड केयर सेंटर सिरसागंज की डॉ निधि जैन , कंसलटेंट पैडिएट्रिसियाँ एंड न्योनाटोलॉजिस्ट द्वारा आइडियल सुपर किड्स पब्लिक स्कूल गाँधी मण्डी, सिरसगंज के प्रांगण में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नवजात शिशु से लेकर 18 साल तक कि बच्चों का निःशुल्क हेल्थ चेकअप किया गया जिसमें खून की जाँचो पर भी छूट दी गई। इस शिविर में 100 से अधिक बच्चो ने लाभ उठाया।
इस दौरान अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि डॉ निधि जैन द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर हेल्थ कैम्प के कार्यक्रम से समाज को अच्छा संदेश प्रदान किया गया है। उन्होंने डॉ निधि जैन और डॉ अतुल जैन से अनुरोध भी किया कि इस प्रकार के निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प बच्चों के लिए और ऑर्थो से सम्बंधित सिरसागंज नगर में समय समय पर लगाकर नागरिकों को लाभ प्रदान करें।
इस हेल्थ चेकअप कैम्प को सफलता पूर्वक बनाने में डॉ अतुल जैन, विजय कुमार जैन, स्कूल के संचालक डॉ देश दीपक गुप्ता, ऋषभ जैन और समस्त विद्यालय परिवार की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यह भी पढ़े
कटरा मीरा से निकले ताजिया की मुस्लिम समुदाय ने की ज़ियारत
फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) आज कटरा मीरा दर्जी गली से अब्दुल सलाम पुत्र हाजी मोहम्मद बख्श के घर से एक ताजिया को जियारत के लिए कटरा मीरा से पक्का तालाब, मोरागंज,गोपाल डेयरी बड़ा डाक खाना,मीर खलील,बड़े बाजार होते हुए खेड़ा मोहल्ला कदम रसूल से काजी टोला,लाला की सराय , रुकुनपुर मोहल्ला यासीन का चौक से आदर्श टॉकीज सामने वाली गली से बड़ी हवेली,पेट्रोल पंप के सामने में सराय से कटरा बाजार होते हुए दर्जी गली में निज निवास पर समाप्त हुई।
इस मौके पर राजीव गुप्ता (प्रतिनिधि चेयरमैन) शरीफ खान(मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष) सलीम मास्टर, गुल मोहम्मद शेरे इस्लाम, सदरुल इस्लाम, रज़ा हुसैन आदि शामिल हुए।
यह भी पढ़े
रॉयल कृष्णा ग्रुप ने प्रकृति को हराभरा करने का लिया संकल्प
फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : श्री रॉयल कृष्णा फाउंडेशन के ग्रीन एंड क्लीन इंडिया अभियान के तहत सुभाष पार्क में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पति राजीव गुप्ता ने पौधे रोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशेष अतिथि प्रो अजब सिंह यादव ने कहा नगर को स्वच्छ और हरा भरा बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा। केवल पौधे रोपित कर इतिश्री नही करना बल्कि उन्हें 5 साल तक देखभाल के साथ पानी भी देना होगा जिससे वह जीवित रह सके। फाउंडेशन के अध्यक्ष ने बताया कि फाउंडेशन का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और नगर को हरियाली से भरपूर बनाना है। इस अवसर पर नीम, चांदनी, जामुन, अमरूद, गुलमोहर सहित कई प्रकार के पौधे रोपित किए। फाउंडेशन के सचिव आशीष यादव ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान फाउंडेशन सचिव आशीष यादव, गजेंद्र प्रताप सिंह विवेक यादव, सुनीता पालीवाल, अनिल यादव, सिद्धार्थ, आलोक, वरुण, शिवम, डॉ आस मोहम्मद, आकाश राजा आदि लोग मौजूद रहे।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240712_174644-300x213.jpg)
यह भी पढ़े
डिजिटल हाजिरी के विरोध में शिक्षक संगठनों ने भरी हुंकार
फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ) के बैनर तले शिक्षकों ने परिषदीय शिक्षकों की डिजिटल हाजिरी के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन डीएम की अनुपस्थिति में एडीएम विशु राजा को सौंपा है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष यतेन्द्र यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में परिषद के शिक्षकों की उपस्थिति के लिए प्रदेश सरकार ने शिक्षक की बुनियादी समस्याओं के समाधान के बिना ही डिजिटल हाजिरी को उन पर थोपा जा रहा है। परिषद का शिक्षक शिक्षण कार्य के अतिरिक्त अनेकों कार्य करता है। एक शिक्षक जनगणना, मतगणना, चुनाव ड्यूटी, बीएलओ, बालगणना, मिडडे भोजन को बनवाना, कोरोना ड्यूटी आदि जैसे कई गैर शैक्षणिक कार्य निरंतर करता है, परन्तु उसे न तो बुनियादी सुविधाएं मिलती है और न ही उचित सम्मान। शिक्षक 50 से 100 किलोमीटर दूर तक के विद्यालयों में जाता है। ऐसे ग्रामीण अंचल में जाता है जहाँ तक पहुंचने के लिए रास्ता तक नहीं है। सोशल मीडिया पर हाल ही में ऐसे फोटो और वीडियो भी वायरल हों रहे है जहाँ स्कूल वर्षा के पानी में पूरे डूबे हुये है।
जिन क्षेत्रो में बेहतर कॉंनेक्टिविटी नहीं है, वहाँ हाजिरी कैसे लगेगी। शिक्षक को केवल 14 आकस्मिक अवकाश मिलते है, जिसमें पूर्र वर्ष भर के कार्य निपटाने होते है। साथ ही कहा कि शिक्षकों कि बुनियादी समस्याओं के समाधान के बिना शिक्षक डिजिटल हाजिरी देना संभव नहीं होगा। जिसमें परिषदीय शिक्षकों को 15 सीएल कि सुविधा प्रदान करने, हाफ सीएल देने, 30 ईएल की सुविधा देने, शिक्षकों को कैशलेस मेडिकल बिना प्रीमियम की सुविधा देने, शिक्षकों का ससमय स्थानांतरण, पदोन्नत किया जाये, वेतनमान विसंगति दूर करने, परिषदीय विद्यालयों में लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति करने के साथ शिक्षक को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जायें।
इस दौरान जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला महामंत्री आनंद श्रोतीय, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिलाध्यक्ष अबोध चतुर्वेदी, महिला शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष रीमा यादव, यूटा महामंत्री मुकेश राजपूत, बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष कमल यादव के अलावा जिला संरक्षक भानुप्रताप सिंह, जिला मंत्री सलिल यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, जिला संयुक्त मंत्री राघवेन्द्र सिंह जादौन, जिला उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी, मोहनलाल, सविता वर्मा आदि सैकड़ो शिक्षक-शिक्षिकाऐं मौजूद रहे।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240711-WA0417-300x145.jpg)
यह भी पढ़े
डीएम ने वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/photo-9-300x141.jpeg)
फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) जिलाधिकारी रमेश रंजन ने गुरूवार को वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वर्तमान तक आफटेक चैम्बर एवं इनटेक की डिजाइन व ड्राइंग स्वीकृत न होने के सम्बन्ध में सहायक अभियन्ता संतोषजनक उत्तर न देने एवं इनलेट यूनिट, फिल्टर हाउस, कैमिकल हाउस, स्लज हैंडलिंग यूनिटस के कार्य प्रारम्भ न किये जाने पर कढ़ी नाराजगी व्यक्त की गई।
उन्होने क्लारी फलोक्यूलेटर, सीडब्ल्यूआर एवं क्लीयर वाटर पम्पिंग मैन्स की कार्य प्रगति बार चार्ट के अनुसार फील्ड पर बहुत कम पाई गई, जिस पर थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन संस्था को अनुबन्ध के अनुसार धीमी प्रगति पर अर्थदण्ड अधिरोपित करने एवं वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट की विस्तृत विवरण घटकवार बार चार्ट तैयार कर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यदायी फर्म मै.एनसीसी लिमिटेड के प्रतिनिधि को कार्य स्थल पर मैन पावर बढ़ाने, लैब स्टेबलिसमेंट एवं एप्रोच रोड़ को तत्काल तैयार कराने हेतु निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने कलैक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन कार्यक्रम की बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों से कार्याें की विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की और उन्हे समय से कार्याें को गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के सम्बन्ध में आई हुईं एजेन्सियों से आईईसी सम्बन्धित गतिविधियों के विषय में वार्ता की।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, परियोजना निदेशक प्रदीप पाण्डेय, बीएसए आशीष पाण्डेय, डीपीआरओ, अधिशासी अभियंता जल निगम सुनिल सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।