पर्यावरण मित्रों ने पौधे लगाकर किया मां को समर्पित

शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) प्रकृति संरक्षण को समर्पित संस्था पर्यावरण मित्र द्वारा वन महोत्सव एवं जैविक प्रोत्साहन के अंतर्गत एक पौधा मां के नाम एवं जैविक प्रकृति दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 70 से अधिक लोगों ने पो पौधारोपण किया व पर्यावरण मित्र संस्था ने लोगों को आश्वासित किया। लगाए गए पौधों का संरक्षण व देखभाल पर्यावरण मित्र संस्था करेगी।
इस अवसर पर सभी लोगों को पर्यावरण मित्र जैविक खाद परियोजना,कमलनयन कानन वन, आंवला वाटिका,नर्सरी व उसके अंतर्गत सब्जी क्षेत्र सहित कई वनों का भ्रमण कराया गया। जैविक उत्पाद प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों जैविक उत्पादों के विषय में जानकारी दी गई।  इस अवसर पर पर्यावरण मित्र अध्यक्ष किरण बजाज ने मुम्बई से भेजे अपने संदेश में लोगों से अपील की कि वह जैविक खाएं, जैविक उगाएं व जैविक खरीदें एवं पर्यावरण मित्र से जुड़कर प्रकृति संरक्षण में सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर अरविन्द तिवारी, मंजर उलवासै, अनुपमा चतुर्वेदी, सुनीता पालीवाल, अनिल पालीवाल,रामनरेश यादव, भानू प्रताप सिंह सहित अनेक पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े

जिस वृक्ष में फल नहीं होता है वो कभी नही झुकता पंडित विद्यानंद महाराज

 टूंडला (जावेद अली) टूंडला के पारसनाथ मंदिर में चल रही पंडित विज्ञानंद महाराज की ज्ञान की गंगा में शास्त्र भेंट करने का शौभाग्य कमलेश जैन कोल्ड और उनके परिवार को प्राप्त हुआ। इस दौरान महाराज जी द्वारा सुबह से ही प्रवचन होते है जिसमें बताया जाता है कि प्रत्येक धार्मिक प्रयोजन के अर्थ का सहारा कषाय की वंधता, जितने भी हम आचरण करते है उसी के हिजाब से समता आती है सरलता आती है। नमस्कार आदमी के अहंकार को नष्ट करता है जब आदमी का मान नष्ट होता है तो वो अपना गुरू बनाता है आराध्य बना लेता है, जिस वृक्ष में फल नहीं होता है वो कभी नही झुकता है वो सीधा खडा रहता है और जिस वृक्ष फलदार होता है वो हमेशा झुका हुआ मिलेगा जिसके पास सब कुछ होगा सम्पन्न होगा वो हमेशा लोगो से विनम्रता से मिलेगा क्योंकि संस्कार परिवार से प्राप्त होते हैं वरना अकड़ तो मुर्दों में होती है। वहीं महाराज जी आचार्य समंतभद्र ग्रन्थ के उद्देश्य को बताते हुए कहते है कि में प्रस्तुत ग्रन्थ में कर्मों के नाशक, अवाधित ओर कल्याण कारी उस यथार्थपरक धर्म का प्रतिपादन करे जो समस्त प्राणियों को संसार के कलेशों से मुक्त कर उत्तम सुखों को प्राप्त कराता है वही धर्म है।

इस मौके पर चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष बसन्त जैन कमलेश जैन कोल्ड, अनिल जैन राजू, बलवीर जैन, अभिषेक जैन शास्त्री, सुमित जैन, गोलू जैन, निखिल जैन, समस्त जैन समाज मौजूद रहीं।
यह भी पढ़े

उप्र स्थानीय निकाय महासंघ ने पांच सूत्रीय मांगों का मांगपत्र सौंपा

 टूंडला (जावेद अली) गुरुवार को उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय महासंघ द्वारा वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद इलाहाबादी के नेतृत्व में शाखा नगर पालिका परिषद टूंडला के अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी को कर्मचारियों की पांच सूत्रीय मांगों का एक मांगपत्र भी सौंपा।
इस दौरान बताया गया कि गर्म एवं ठंडी वर्दी, आऊटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों से महीने के 30 या 31 दिन काम कराने के 26 दिन का वेतन दिया जा रहा है पूरे महीने का वेतन देने, कर्मचारियों की लम्बित पड़े वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति की जाएं, सेवा प्रदाता कंपनी द्वारा उनका इपीएफ जमा नहीं किया जा रहा आदि मांगों पर एक माह में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।
इस मौके पर प्रदेश मंत्री मोहन गुलज़ार ने एक महीने में मांगे पूरी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी वहीं टूंडला नगर पालिका परिषद के सभी पदाधिकारियों ने आगरा इकाई का फूल मालाओं से स्वागत अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, महामंत्री बेताब मेवाती, पूर्व महामंत्री मो इकबाल, जीवाराम, ज्ञानपाल, दिलासराम, सूरज, होरीलाल, जुवाल, पंकज, अजयराज दीक्षित सन्तोष, सिकंदर, अशोक मुमताज अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े

जिला समन्वयक अश्वनी जैन ने नवागत सीडीओ का किया अभिनंदन

शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) विकास भवन, सिविल लाइन दबरई में जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के जिला समन्वयक एवं श्री एमडी जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज के प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन ने नवागत मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद शत्रोहन वैश्य का अभिनन्दन पट्टिका पहनाकर एवं अभिनन्दन पत्र भेंट करके सम्मानित किया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद शत्रोहन वैश्य जी ने जनपद फिरोजाबाद से पूर्व कानपुर नगर में कानपुर विकास प्राधिकरण के सचिव की भूमिका में कई सराहनीय कार्य किए गए हैं। इनका व्यक्तित्व आकर्षक, सरल हृदय, सामाजिक, कर्तव्यनिष्ठ एवं कार्यशैली उत्कृष्ट है। उनके जनपद में पदभार ग्रहण करने पर जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद हार्दिक अभिनंदन करते हुए उनके मार्गदर्शन एवं छत्र छाया में विद्यार्थियों के मध्य वैज्ञानिक दृष्टिकोण में वृद्धि करने के लिए आतुर है।
सीडीओ शत्रोहन वैश्य ने जिला समन्वयक को जनपद में विज्ञान की गतिविधियों जिनमें अवार्ड योजना, विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी,भ्रमण कार्यक्रम, असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तकों की प्रदर्शनी, प्रति माह जिला विज्ञान क्लब द्वारा की जाने वाली गतिविधियों आदि के लिए निर्देश प्रदान किए गए।
इस अवसर पर कुमार गौरव, मुकीम अहमद, ब्रज नंदन उपाध्याय, ओमवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े

पुण्य स्मृति में आयोजित हुआ बृक्षारोपण कार्यक्रम

शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) स्वदेशी समाज सेवा समिति के सौजन्य से स्थापित पर्यावरणीय एवम आध्यात्मिक वन माँ रुद्राणी धाम रुरिया में माधवी फाउंडेशन की संस्थापक एवम बरिष्ठ साहित्यकार डॉ मिथिलेश दीक्षित की पूज्य माता जी स्व. माधवी दुबे एवम पूज्य पिता स्व. प्रो आईडी दुबे की पुण्य स्मृति में बृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। समिति के संस्थापक सचिव एवं जिला पर्यावरण समिति के सदस्य विवेक यादव रुद्राक्ष मेन आचार्य राकेश ने पारस पीपल गुलमोहर, पलाश, अमलताश के पौधे रौपित किए।
इस दौरान विवेक यादव रुद्राक्ष मेन ने कहा पूर्वजो की स्मृति में पौधे रौपित कर उनकी देखभाल करें एवम पृथ्वी को हरा भरा बनाए। इस अवसर पर डिम्पल, विकास सिप्पी आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े

सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुषों ने लिया पालकी यात्रा में भाग

 शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) नगर में बुधवार दोपहर चार बजे से बड़ा बाजार स्थित काली देवी मंदिर से भगवान भोलेनाथ की पालकी यात्रा निकाली गई। यात्रा में भोले बाबा के आधा दर्जन सजे-धजे नंदी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। पालकी यात्रा को बाबा के भक्त कंधे पर नंगे पैर और धोती में उठा कर चल रहे थे। रास्ते में कई जगह पालकी यात्रा का पुष्प वर्षा और आरती उतार कर स्वागत किया गया। देर शाम पालकी यात्रा टुइयां वाले मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। यहां बाबा का फूल बंगला और 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया गया।
टुइयां वाले भोले बाबा मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बुधवार को भगवान शिवशंकर की पालकी यात्रा धूमधाम से बैंडबाजों की मधुर ध्वनि पर निकाली। पालकी यात्रा में सबसे आगे ध्वज वाहक केसरिया ध्वज लेकर आगे चल रहे थे। उसके पीछे भोले बाबा के नंदी स्वरूप आधा दर्जन नंदी सजे धजे यात्रा में चल रहे थे। इसके पीछे कांवड़ लिए हुए किशोर भोले बाबा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। सबसे पीछे भोले बाबा की पिंडी को पालकी में रख कर भक्त अपने कंधों पर उठाकर चल रहे थे। पालकी यात्रा में शामिल लोग धोती पहने हुए थे और नंगे पैर शामिल हुए। इस दौरान किसी भी भक्त को तंबाकू, गुटका आदि खाने की इजाजत नहीं थी। यात्रा के दौरान बहुत से भक्तों ने तंबाकू और मदिरा आदि का सेवन ना करने का संकल्प लिया। यात्रा का पालिका के समीप चेयरमैन रानी गुप्ता और श्री लक्ष्मी नारायण पथवारी मंदिर द्वारा भोले बाबा की पालकी यात्रा मे सत्यम सदन बड़ा बाजार पर भव्य स्वागत एवम शरबत पिलाकर, दुपट्टा पहना कर फूलों की आरती फूलों की बरसा कर सभी भक्तों का स्वागत किया।
इस अवसर पर योगेश गुप्ता, अवनीश गुप्ता, आयुष गुप्ता,महेश चंद्र अग्रवाल, संरक्षक महादेव प्रसाद अग्रवाल, लता गुप्ता, माताजी विमला देवी गुप्ता, आदित्य गुप्ता यात्रा में समिति के पदाधिकारियों में शरद कृष्ण, मोहनलाल अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, प्रशांत राजपूत, शैलेंद्र अग्रवाल, विपिन, अमन अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े

विधायक मनीष असीजा ज़िले को करा रहे गौरवान्वित महसूस

 फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) शहर के एक ऐसे जनप्रतिनिधि जिसने देश के सबसे बड़े प्रदेश में अपने जिले के नाम को गौरवान्वित महसूस कराया। शहर के एकमात्र जनप्रतिनिधि जिन्होंने अपना पूरा जीवन अपने क्षेत्र के लोगों की समाज सेवा और उनकी परेशानियों को दूर करने में गुजार दिया। उस नेता ने अपने जीवन के पच्चीस वर्ष जनप्रतिनिधि की कुर्सी पर बैठकर
दिन रात एक कर शहर की समस्याओं को दूर करने के लिए गुजारे।और आज देश की सबसे बड़ी विधानसभा में सभापति की कुर्सी पर बैठकर हर जनपदवासियों को गौरवान्वित महसूस करा रहे हैं।
तो आपको बता दें हम बात कर रहे हैं फिरोजाबाद सदर सीट से विधायक मनीष असीजा की। जिन्हें क्षेत्र की जनता विकास पुरुष के नाम से भी जानती है।
सदर विधायक का मधुर व्यवहार एवं उनकी कार्यशैली उन्हें महान कहने के लिए मजबूर करती है। तो वही सदर विधायक मनीष असीजा की एक बहुत बड़ी खासियत यह भी है कि वो अपने क्षेत्र के हर व्यक्ति को नाम से जानते है और उस व्यक्ति को उसके नाम से ही पुकारते हैं।
अब बात करते हैं शहर फिरोजाबाद को विकास की दिशा में ले जाने में उनकी सबसे बड़ी भूमिका मानी जाती है। और आज भी शहर में जो भी परेशानी आती है उसे दूर कराने के लिए वह सदन में आवाज उठाते रहते हैं और उस परेशानी को दूर कराते भी हैं। हाल ही में उन्होंने ऐसी ही कुछ समस्याओं को सदन में रखा और उन्हें दूर कराने का प्रस्ताव दिया।
जैसे हमारे शहर की एक बहुत बड़ी समस्या गहरे नाले जहां आए दिन जानवर और इंसान गिरते रहते हैं सदर विधायक ने इस समस्या को ध्यान में रखते हुए रैलिंग की मांग का प्रस्ताव सदन में रखा है। वहीं दूसरी बड़ी समस्या मेडिकल कॉलेज में एमआरआई मशीन के अभाव में मरीजों को होने वाली असुविधा से बचाने की मांग का प्रस्ताव भी रखा। जिले में न्यूरो सर्जरी गैस्ट्रो एंटरोलॉजी गैस्ट्रो सर्जरी के चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग, इको कार्डियोलॉजी मशीन एवं कैथ लैब की स्थापना, कैंसर विभाग की स्थापना, नर्सिंग हॉस्टल,श्रमिकों को दुर्घटनाबश जलने पर इलाज हेतु डेडीकेटेड वर्न यूनिट की मांग के अलावा विभिन्न मांगें हैं। फिल्हाल इसके अलावा और भी कई मांग समय समय पर उठाते रहते हैं।
मैं एक पत्रकार होने के नाते सच कहूं तो फिरोजाबाद की सदर सीट से एक ऐसे विधायक मनीष असीजा जो जनता की उम्मीद ओर जनप्रतिनिधि के रूप में खरा उतरने का कार्य कर रहे है। जिसको हमने कई बार देखा भी है।
न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment