किसान यूनियन के नेताओं ने फोरमैन और वरिष्ठ केंद्र प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) अखिल भारतीय किसान यूनियन के तत्वावधान में यूनियन के प्रमुख प्रदेश महासचिव विशेष यादव के नेतृत्व में फोरमैन अधिकारी वासुदेव प्रसाद व राकेश कुमार वरिष्ठ केंद्र प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें डिपो के अनुशासनहीन और भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
इस दौरान किसान यूनियन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि जन समस्याओं के समाधान के लिए जनहित के मुद्दों को लेकर उप्र राज्य परिवहन निगम डिपो शिकोहाबाद पर प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि जनपद में दोष रहित बसें परिचालन में इस्तेमाल की जाए। चालक और परिचालक का व्यवहार सवारियों के प्रति अच्छा हो यह सुनिश्चित किया जाए। शिकोहाबाद डिपो के अनुशासन हीन व भ्रष्ट कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही जाय। ड्यूटी के समय मदिरापान करने वाले चालकों व परिचालकों, कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त प्रतिबंध लगाया जाए। बस स्टैण्ड परिसर में यात्रियों के लिए पेयजल व सुलभ शौचालय की व्यवस्था, साफ सफाई और प्रकाश की व्यवस्था, दिव्यांग यात्रियों की सुविधा हेतु रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। इसके साथ ही बसों का आवागमन बस स्टैण्ड परिसर में सुनिश्चित किया जाय। चेतावनी दी अगर जन समस्याओं का तत्काल समाधान नहीं किया गया तो यूनियन उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
इस अवसर पर विशेष यादव,विनीत बसंत, डॉ जितेन्द्र कुमार, शुभम यादव, अश्वनी कुमार, रुपेन्द्र सिकरवार,संजीव कुमार,कुलदीप फौजी, डॉ बिधान चन्द्र, प्रेमकुमार, गुरुदीप बघेल, डॉ संजय कुमार और डॉ जुल्फकार मौजूद रहे।
यह भी पढ़े

डीएम ने उद्योगपतियों की सुनी समस्याएं

फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) सोमवार को डीएम रमेश रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में उद्यमियों और उद्योगपतियों की समस्याओं व शिकायतों को सुना। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि जिले में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।जिला उद्योग बंधु की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में डीएम रमेश रंजन की अध्यक्षता में हुई।

बैठक के दौरान यूपीएसआईडीसी जलेसर रोड़ आस्थान में व्याप्त समस्याओं का मुद्दा उठा। औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने आस्थान में जलभराव, गंदगी और पेयजल संबंधी समस्याओं का निदान नहीं होने की बात कही। अन्य आस्थानों में अघोषित बिजली कटौती का मुद्दा भी बैठक में प्रमुखता से उठाया गया। सुहागनगरी के उद्यमियों ने नबाब चौराहा के सौंद्रर्यीकरण प्रस्ताव पर विप्रा द्वारा समुचित कार्रवाई नहीं किए जाने की शिकायती भी डीएम से की।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने पूर्व बैठक में दर्ज कराई समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा की। तथा ज्वलंत समस्याओं के निदान को संबंधित विभागाध्यक्षों को कड़े निर्देश जारी किए। नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, उपायुक्त उद्योग दुष्यंत कुमार के अलावा औद्योगिक संगठन के पदाधिकारी व उद्यमी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े

डीएम ने सिरसागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) मंगलवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन ने सिरसागंज स्थित रामदत्त सामुदायिक केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में काफी अनियमिताएं देखने को मिली जैसे मरीजों का सीटिंग अरेंजमेंट ठीक नहीं मिला, दवा काउंटर पर बैठने की व्यवस्था ठीक नहीं मिली, स्टॉक रजिस्टर का कंप्यूटर पर कोई ऑनलाइन डाटा फीड नहीं था, टेस्ट रिपोर्ट की हार्ड कॉपी मरीज को उपलब्ध नहीं कराई जाती।
इस पर जिलाधिकारी ने अत्यंत नाराजगी जाहिर की और जल्द से जल्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्त व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को दंडित किया जाएगा। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामबदन राम, सीएमओ स्टेनो विशाल तिवारी, सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी आदी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

नन्हें मुन्ने बच्चों ने थाने की पाठशाला में पुलिस की कार्यशैली को समझा

 फिरोजाबाद। टूंडला (जावेद अली) आज जमाना बदल रहा है कुछ समय पहले बच्चे पुलिस से इतना डरते थे कि सामने भी नहीं आना चाहते थे। लेकिन आजकल के नन्हे मुन्ने बच्चे पुलिस के बारे में ही नहीं, बल्कि पुलिस स्टेशन के बारे में भी हर तरह की जानकारी रखने के लिए उत्सुक हैं। उसी कड़ी में आज दिनांक 30 जुलाई को एडीफाई स्कूल राजा का ताल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने आकर थाना टूंडला में विज़िट किया। इस दौरान बच्चों ने सबसे पहले थाना प्रभारी महोदय के ऑफिस में जाकर उनसे बातचीत की।
इस मौके पर थाना प्रभारी अनुज कुमार द्वारा बच्चों का वेलकम करते हुए टॉफी चॉकलेट्स बांटी गई। बच्चों ने जाना कि  पुलिस क्या-क्या काम करती है, यदि कोई अपराधी है तो उसको किस तरह से सजा दिलाने में पुलिस का सहयोग रहता है, महिलाओं को सुरक्षा दिलाने में किस प्रकार पुलिस अपनी भूमिका निभाती है व अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस किस प्रकार कार्य करती है। साथ ही साथ ट्रैफिक रूल्स के बारे में भी बच्चों को जानकारी दी गई।
इसी बीच जीडी ऑफिस और महिला रिपोर्टिंग चौकी का भ्रमण कराया गया और जाना कि किस प्रकार से महिलाओं की समस्या का समाधान किया जाता है और परिवार के मामलों का निस्तारण किया जाता है। बच्चे थाने में आकर प्रत्येक पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों से इस प्रकार घुल मिल गए की जैसे वो काफी समय से आपस में जानते हों। बच्चों को गुड टच और बेड टच के बारे में भी जानकारी दी गई। बच्चों ने जाते-जाते बताया कि हमें थाने में आकर बहुत अच्छा लगा। हमें आज यहां पर बहुत सारी जानकारी मिली है। पुलिस अब हमारी फ्रेंड बन गई है।
न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment