शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) भारतीय किसान यूनियन भानू गुट ने बिजली की अघोषित विद्युत कटौती को लेकर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सप्लाई को लेकर पैदा हुई समस्या को 3 दिन के भीतर हल करने के लिए कहा गया है । अन्यथा की स्थित में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई।
इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि अगर हालात नही सुधारे तो उसके लिए बिजली विभाग के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। किसान नेताओं ने कहा कि नगर की बिजली सप्लाई को पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। अधिकारीगण शासन के निर्देशों को भी हवा में उड़ा रहे हैं। घंटो कटौती की जा रही है। लोग रात में सो नही पा रहे हैं। जबकि मुख्यमंत्री ने तहसील को 21 घंटे की सप्लाई के निर्देश दिए हैं लेकिन विभागीय अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं।
इस दौरान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव सीपी सिंह एडवोकेट, राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार उर्फ राजू, आशू यादव प्रदेश उपाध्यक्ष, योगेश यादव मुख्य सचिव, अभिषेक शर्मा, रवि यादव, आकाश यादव, आयुष यादव सहित कई नेता मौजूद थे।
यह भी पढ़े
कांग्रेस पदाधिकारियो ने राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान चलाया
शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला के निर्देश अनुसार आज कई जगह अलग-अलग वृक्षारोपण किया गया जिसमें युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चांद कुरैशी के नेतृत्व में राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसमें शिकोहाबाद फिरोजाबाद मैं कई स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया।
इस दौरान युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चाँद कुरैशी ने बताया पेड़ पौधों से ही हमारा जीवन है हर व्यक्ति को एक पेड़ लगाना चाहिए।
इस मौके पर युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सौरभ पोरवाल, कुलदीप शर्मा, अमन ठाकुर, मनोज कुमार, सुमित यादव, इमरान कुरेशी, कल्लू अंसारी आदि लोगों उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
जनपद में सड़कें पूर्णतः गड्ढामुक्त हो-जिलाधिकारी रमेश रंजन
फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) मंगलवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में तहसील टूंडला के सभागार कक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित और जिले के जनपद स्तरीय अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में विकास कार्याें और कानून व्यवस्था के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा विद्युत, खनिज, आबकारी, पीडब्ल्यूडी, खाद्य एवं रसद जैसे विभागों की समीक्षा की। सर्वप्रथम विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देषित किया कि विभाग के लम्बित कार्याें को शीघ्र पूर्ण करे। इस दौरान डीएम ने कार्यदाई संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि अगर लम्बित कार्य समय से पूर्ण नही हुए तो आपके उपर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी नेे कहा कि जनपद में सड़के पूर्णतः गड्ढामुक्त हो, जहां सड़कों में ज्यादा गड्ढे हैं एक सर्वे कराकर उनको शीघ्र भरा जाए, जिससे जनपद में होने वाली दुर्घटनाऐं कम हो सके। खनन विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होने खनन अधिकारी को निर्देशित किया कि जहां भी अवैध खनन चल रहे है उन पर क्षेत्राधिकारी व उप जिलाधिकारी की संयुुक्त टीम गठित कर कार्यवाही की जाए।
इसी प्रकार जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में अवैध शराब का निर्माण न हो, शराब का सेवन दुकान से बाहर निकलकर न करे क्योंकि इससे बच्चों के उपर गलत असर पड़ता है। उन्होने प्रभारी चिकित्साधिकारी टूंडला को निर्देशित करते हुए कहा कि हर जगह साफ सफाई का ध्यान रखा जाए, एण्टिलार्वा का छिडकाव होता रहे, ग्रामीण क्षेत्रों में खण्ड विकास अधिकारी विषेष साफ-सफाई का ध्यान रखें, ग्रामीण क्षेत्रों में हैल्थ एवं वैलनेस सेंटर के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जा सके, जिससे होने वाली बीमारियों से ग्रामीण अपने का बचा सके। समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए एस सी एस टी पर होने वाले केसों को पुलिस क्षेत्राधिकारी व उपजिलाधिकारी संयुक्त रूप से निस्तारित करेंगे। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपने सकारात्मक कार्यों को सूचना विभाग के माध्यम से प्रिंट व इलैक्ट्राॅनिक मीडिया को उपलब्ध कराए जिससे उनके द्वारा किए गए कार्योें को जनता परिचित हो सके। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ओवर लोड गाडियों को केवल सीज न किया जाए बल्कि उन पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाए, जिससे दोषियों के उपर कठोर कार्यवाही की जा सके।