पुत्रवधू के कारनामों से छुब्द् ससुर ने शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार करते हुए कहा साहब मुझे मेरी पुत्र बधु से बचाओ
फर्रुखाबाद /शमशाबाद
थाना क्षेत्र के ग्राम हंसापुर गौराई निवासी एक बुजुर्ग देशराज ने अपनी पुत्रवधू गीता पत्नी मौजीराम निवासी चीटन नगला के खिलाफ शमशाबाद थाना थाना पुलिस को तहरीर कहा बो अपनी पुत्रवधू के ब्याबहार से काफी आहत है आए दिन उसे परेशान करती शिकायती पत्र के अनुसार दोनो के मध्य आपसी मुकदमा भी चला और बो जीत भी चुका पीड़ित के अनुसार जज महोदय के आदेशानुसार पुत्रवधू को घर लाया भी गया वर्तमान में पुत्रवधू बेहद परेशान करने लगी आरोप है घर में अनजान लोगों को आना-जाना हो रहा पीड़ित को आशंका कहीं उसके साथ अनहोनी की घटना न हो जाए क्योंकि अज्ञात लोगों के आने से उसके तथा उसके परिवार को खतरा है पीड़ित ससुर ने एक बार एक बार फिर पुत्रवधू के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार करते हुए कहा साहब मुझे मेरी पुत्रवधू से बचाओ घर में अनजान लोगो का आना जाना जारी है कुछ कहूं तो अकड़ती है झगड़ती है हमेशा मुझसे लड़ती है
रिपोर्ट अभिषेक गुप्ता
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/06/img-20240621-wa00513659120660852039817-576x1024.jpg)