शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 2 और 3 की क्षतिग्रस्त नाली एवं सड़कों की नापतौल वार्ड 19 के क्षेत्रीय सभासद पंचम यादव उर्फ पंछी ने नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद के जे.ई रामसहाय एवं नानक चन्द्र कश्यप और कम्प्यूटर ऑपरेटर शानू खान का सहयोग से कराकर हैंडओवर करने के लिए पालिका में बैठकर स्टीमेट बनवाया।पंचम यादव सभासद अपने वार्ड की समस्याओं का समाधान कराने के लिए सुर्खियों में रहते हैं।कभी सम्पूर्ण समाधान दिवस कभी नगर पालिका में शिकायत करते रहते हैं। और अपने वार्ड के लोगों की समस्याओं का समाधान कराने का भरसक प्रयास करते हैं।
यह भी पढ़े
खजान आईएएस रिसर्च सेंटर ने बच्चों को बताया अधिकारी बनने का तरीका
फिरोजाबाद। टूंडला (जावेद अली) जिले के ठाकुर वीरी सिंह कॉलेज के विधार्थियों को आज खजान आईएएस इंस्टीट्यूट रिसर्च सेंटर ने अधिकारी बनने का रास्ता दिखाया।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG_20240809_194251-300x145.jpg)
बताते चलें शुक्रवार को आगरा भगवान टॉकीज चौराहे एमजी रोड स्थित खजान आईएएस रिसर्च सेंटर के प्रोफेसर एक्सपर्ट महिला पुरुष अध्यापकों ने टूंडला के वीरी सिंह महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को अधिकारी बनने के आसान रास्ते बताए, उन्होंने यूपीएससी की पढ़ाई करने का तरीका बताया।
इस दौरान रिसर्च सेंटर के संरक्षक खजान सर ने विधार्थियों को जानकारी देते हुए बताया आज मैरिट और कंपटीशन के दौर में कम खर्च में और अपने शहर से सैकड़ो किलोमीटर दूर घर से बाहर जाए बगैर भी आप अधिकारी बनने की तैयारी कर सकते है, उन्होंने बताया खजान आईएएस कोई कोचिंग सेंटर नही बल्कि एक रिसर्च सेंटर है जहां हमारा उद्देश्य व्यापार नही बल्कि छिपी हुई प्रतिभाओं को बाहर निकलना है। जिससे हम अंतिम पायदान तक पहुंच कर विद्यार्थियों के सपने पूरे कर पाएं।
आज हुए इस कार्यक्रम में शहर के सैकड़ों विधार्थियों ने हिस्सा लिया और अधिकारी बनने के तरीके को भी समझा। वहीं खजान आईएएस रिसर्च सेंटर के अध्यापकों द्वारा बताई बातें बच्चों को समझ आई और रिसर्च सेंटर की तारीफ करते दिखे। वही वीरी सिंह महाविद्यालय के अध्यापकों द्वारा भी रिसर्च सेंटर की सराहना की गई।
इस अवसर पर खजान आईएएस रिसर्च सेंटर के संरक्षक खजान सर के अलावा समस्त स्टाफ, ठाकुर वीरी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य, अध्यापकगण एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG_20240809_194235-300x169.jpg)
यह भी पढ़े
परीक्षण करो सुनी सुनाई बात पर यकीन मत करो -विद्यानंद महाराज
टूंडला (जावेद अली) नगर के पारसनाथ मंदिर में चल रहा ससंघ में विराजमान महाराज जी ने बताया कि मनुष्य पर्याय का सार, जिसकी जीवन में निर्मलता आ चुकी है मनुष्य पर्याय अगर आपने प्राप्त की है तो वह तत्व है ज्ञान है अगर ज्ञान नही होगा तो आप में और जानवर में क्या फर्क रहेगा, जिसमे हमारी आत्मा का कल्याण होता है वो ज्ञान अर्जित करना चाहिए। उन्होंने कहा कोई व्यक्ती अपने महल का निर्माण करे तो उस नीव का परीक्षण करता है अगर वास्तु शास्त्र से नही बनायेगा अगर नीव की मजबूती नही परीक्षण नही करेगा तो बिना वास्तु शास्त्र के उस मकान के बनने के बाद उसमे गृह कलेश, अशांति ही रहेगी और मजबूती का भी अभाव रहेगा। उन्होंने कहा अपने धर्म पर विश्वास रखो मन की निर्मलता खत्म करो, अगर पाप के कर्म से आपकी मित्र से कोई अपराध हो जाए, पहले परीक्षण करो सुनी सुनाई बातो पर यकीन न करें शंका न करें और मिलकर जांचे कि यह कनिष्क कार्य उसने किया भी है कि नही, बात मिलकर साफ हो जाएगी और आपका सम्बंध शंका रखने से खत्म होने से बच जाएगा।
इस अवसर पर चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष बसन्त जैन, कमलेश जैन कोल्ड, अनिल जैन राजू, महेश जैन,अभिषेक जैन शास्त्री, टिंकू जैन समस्त जैन समाज मौजूद रहा।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240809-WA0124-300x225.jpg)
यह भी पढ़े
जसराना पुलिस ने चोरी की 5 मोटरसाइकिल सहित 3 चोर किए गिरफ्तार
फिरोजाबाद। जसराना : जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा बाइक चोरों के विरूद्ध जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना अनिवेश कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 3 अभियुक्तों को चोरी की 5 अदद मोटर साइकिल व 1100 रुपये सहित एटा शिकोहाबाद रोड पर पवित्र स्थान गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तगण के कब्जे से थाना जसराना पर पंजीकृत मुकदमा में चोरी गई 5 मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। वहीं अभियुक्तगण जितेन्द्र यादव पुत्र प्रीतोश निवासी ख्यालीराम झपारा थाना जसराना फिरोजाबाद दूसरा दीपक कुमार पुत्र जयवीर सिंह यादव निवासी भैडी थाना जसराना और तीसरा अभियुक्त भानू प्रताप सिंह पुत्र अजय प्रताप सिंह उर्फ कुक्कू निवासी कुक्कू होटल झपारा थाना जसराना फिरोजाबाद के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240809-WA0126-300x169.jpg)
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240809-WA0126-300x169.jpg)
यह भी पढ़े
कांग्रेस सूचना का अधिकार विभाग टास्क फोर्स ने क्रांति दिवस का बताया महत्व
टूंडला (जावेद अली) आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस सूचना का अधिकार विभाग टास्क फोर्स एक बैठक पूर्व सूबेदार मेजर सुनहरी लाल आनंद की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान अगस्त क्रांति दिवस मनाते हुए प्रदेश महासचिव रामनिवास यादव ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है आज ही के दिन महात्मा गांधी के आह्वान देश में अंग्रेजों भारत छोड़ो का आंदोलन शुरू किया गया जो ऐतिहासिक रहा और अंग्रेज देश छोड़ने के लिए विवश हुए देश को आजाद हुए 75 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं लेकिन आज भी क्रांतिकारी पर झूठे मुकदमे लगाकर जेल में ठूसा जा रहा है।
वहीं प्रदेश सचिव डॉ बीएस गौतम ने कहा कि भारत की कानून व्यवस्था इतनी लचर है कि सूचना अधिकार अधिनियम 2005 पर काम करने वाले आम नागरिकों के साथ अन्याय हो रहा है और षड्यंत्र के तहत झूठे मुकदमों में जेल की हवा खानी पड़ रही है और कहा कि गांधी जी ने ऐतिहासिक नारा दिया था करो या मरो जिसे जन-जन का नारा बनते समय नहीं लगा और लाखों लोग ने अंग्रेजों के खिलाफ बगावत और आंदोलन शुरू कर दिया जिसके चलते आंदोलन ने बड़ा रूप लिया और अंग्रेज भारत से भाग गए।
महानगर चेयरमैन अजय यादव ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने वालों को याद करने का दिन है अनिल उपाध्याय वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन को अंग्रेजों ने शक्ति से कुचलने का प्रयास किया था जिसका देशवासियों ने सामना किया और देश को आजादी 1947 में सफलता भी मिली सत्यनारायण राजमल ने कहा कि महात्मा गांधी जी की यह पहल इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज रहेगी जिसे भुलाया नहीं जा सकता।
इस अवसर पर बैठक में चंद्र प्रकाश, राज़ुद्दीन अली, धर्मेंद्र यादव, सुभाष चंद्र, हरिओम, फारुख खान, श्याम सिंह यादव, बनी सिंह, दीवान सिंह, अनिल यादव, शमसुद्दीन अली, आशीष वर्मा, बीरेंद्र चौधरी, राजीव मल्होत्रा, ब्रजवीर सिंह, अनूप शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240809-WA0125-300x142.jpg)