फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) मंगलवार को अग्निशमन तथा आपात सेवा उत्तर प्रदेश मुख्यालय लखनऊ द्वारा जनपद फिरोजाबाद को दो फायर बुलेट बाइक मिली। जिसका शुभारंभ मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा किए गया। इस दौरान उन्होंने बताया की एक बाइक की 40 लीटर पानी की क्षमता है, और यह बाइक संकरी गलियों में भी जा सकेंगी, वही आपातकालीन स्थिति में आग लगने पर यह आसानी से पतली गलियों में जा सकेंगी। घनी आबादी क्षेत्र में गालियों के अंदर आग लगने की घटना हो जाती है और फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां तक नहीं पहुंच पाती, इसी को ध्यान में रखते हुए अग्निशमन तथा आपात सेवा उत्तर प्रदेश मुख्यालय लखनऊ द्वारा दो फायर बुलेट बाइक को फिरोजाबाद को दी गई। यह बाइक घनी आबादी क्षेत्र और संकरी गलियों में पहुंचकर आग की घटना पर काबू पाएगी।
वहीं अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी फायर विभाग ऑफिस में आग लगने की सूचना मिलती है तो फायर बिग्रेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए रवाना हो जाती हैं, लेकिन कभी-कभी शहर में जाम लगने की और भीड़ भाड़ इलाके की स्थिति की वजह से फायर बिग्रेड की गाड़ियां फंस जाती है। लेकिन अब आग लगने की घटना पर तुरंत पहुंचने के लिए और आग पर काबू पाने के लिए फायर बाइक बना दी गई है जो आग लगने की घटना के बाद तुरंत मौके पर पहुंचेगी। और आग पर काबू भी पाया जा सकेगा।
*फिरोजाबाद को पहली बार मिली 2 फायर बुलेट बाइक*
इस दौरान फिरोजाबाद मुख्य अग्निश्मन अधिकारी सत्येंद्र पांडे द्वारा फायर बुलेट बाइक का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि यह फायर बुलेट बाइक फिरोजाबाद की संकरी गलियों और घनी आबादियों में बहुत कारगर साबित होगी। उन्होंने अग्निशमन तथा आपात सेवा उत्तर प्रदेश मुख्यालय लखनऊ द्वारा जनपद को दी गई दो फायर बुलेट बाइक को लेकर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अब हम आग से होने वाली बड़ी अनहोनी को भी रोकने की कोशिश करेंगे। चूंकि अब फायर बुलेट बाइक की सेवा संकरी गलियों में समय से पहुंचने के लिए प्रारंभ हो चुकी है।
यह भी पढ़े
जलभराव की समस्या को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने डीएम के नाम दिया ज्ञापन
फिरोजाबाद (अब्दुल सत्तार ) मंगलवार को फिरोजाबाद नगर निगम में मुस्लिम बाहुल्य नई आबादी की वार्ड संख्या 56 में जलभराव और सीवर लाइन बंद होने से आम जन का जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव शादान हुसैन के नेतृत्व में आज जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया।
इस दौरान शादान हुसैन ने बताया कि शहर से गंदे पानी की निकासी के लिए बिछाई गई सीवर लाइन समस्या बन गई है, वार्ड नं 56 उर्दू के अलावा आसपास के क्षेत्र में सीवर टैंक की सीवर लाइन गंदगी की वजह से बंद पड़ी है जिसकी देख रेख व सफाई नगर निगम द्वारा कभी नहीं की गई। हाल ही में वर्षा की शुरूआत होते ही जल भराव हो गया रहा है। पिछले 20 दिनों से क्षेत्र के मकानों में 5 फुट लगभग पानी भरा हुआ है बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे, एंबुलेंस के आने का मार्ग तक अवरूद्ध है, अत्याधिक जलभराव व गन्दगी के कारण गम्भीर बीमारियों के फैलने की पूर्ण सम्भावना है स्वच्छ भारत अभियान का नगर निगम अधिकारी व कर्मचारियों ने मजाक बना रखा है।
वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना कि जब किसी ने भी कोई समस्या का समाधान नही किया इसलिए मजबूर होकर क्षेत्रीय नागरिकों के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव शादान हुसैन के नेतृत्व मे जिलाधिकारी महोदय को आज ज्ञापन दिया और जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान करने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर ज्ञापन देते समय मौजूद समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव शादान हुसैन, शाहवाज़ कमर एडवोकेट, अबरार अली, इश्तियाक अली, राहिला बेगम, शाहजंहा बेगम, मुन्ने खान, चाँद बाबू ,नदीम आदि थे।
यह भी पढ़े
इंस्पायर के समर कैंप मथुरा में मेधावियों ने किया प्रतिभाग
शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) मंगलवार को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के पंच दिवसीय इंस्पायर विज्ञान कैम्प का आयोजन जीएलए विश्वविद्यालय मथुरा में किया जा रहा है। जिसमें जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के साथ जनपद के विद्यालय श्री एमडी जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज के मेधावियों ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक के इस समर कैंप में विद्यार्थियों के सीखने के लिए प्रति दिवस विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कार्यक्रम समन्वयक डॉ अंजना गोयल के समन्वय में की जा रही हैं। इस समर कैम्प में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में 88.63%, सी बी एस ई बोर्ड में 96% एवं आई सी आई सी आई बोर्ड में 97.3% या उससे अधिक अंक लाने वाले मेधावी इस समर कैंप में प्रतिभाग कर सकते हैं। समर कैम्प के प्रथम दिवस पर डॉ एस के तोमर, वाईस चांसलर जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फरीदाबाद द्वारा गणित की विभिन्न प्रमेय, फलन, आँकड़े आदि को विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से समझाया एवं डॉ प्रतिभा जौली दिल्ली के द्वारा भौतिक विज्ञान को विभिन्न प्रयोगों के माध्यम से समझाया गया। विद्यार्थियों द्वारा इन प्रयोगों से उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण में वृद्धि हुई।
इस समर कैम्प में जनपद के श्री एमडी जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज के शिक्षक राजेश सक्सेना एवं मेधावी विद्यार्थी कु गोसिया फारूकी, अंकिना जैन, अंशिका राठौर, हिमांशु, पर्व जैन, पार्थ मिश्रा, मदन ने प्रतिभाग किया।
यह भी पढ़े
अक्क महादेवी पुस्तक चर्चा एवं कवि से संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ
शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) मंगलवार को साहित्य,संगीत एवं कला को समर्पित संस्था शब्दम् द्वारा दिगम्बर विद्रोहिणी अक्क महादेवी पुस्तक चर्चा एवं कवि से संवाद कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति भवन सभागार में आयोजित किया गया। इसमें अक्क महादेवी के वचनों के आध्यात्मिक संदेश देह से अदेह हो जाना है। इस पर चर्चा की गई।
आयोजन में देश के प्रसिद्ध कवि और पत्रकार सुभाष राय ने पुस्तक चर्चा में अपनी पुस्तक दिगंबर विद्रोहिणी अक्क महादेवी पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि अक्क महादेवी के वचनों का मुख्य आध्यात्मिक संदेश देह से अदेह हो जाना है। जिस कल्याण में वह रहीं, वहां की सबसे बड़ी विशेषता संवाद है। शब्दम् की अध्यक्षा किरण बजाज ने अपने संदेश में कहा महादेवी के वचन उन सभी स्त्रियों के हक की आवाज हैं, जो सदियों से अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रही हैं।
कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रसिद्ध व्यंग्यकार अरविंद तिवारी ने पुस्तक चर्चा में वैचारिक हस्तक्षेप करते हुए कहा,अक्क महादेवी ने अपने अल्प जीवन काल में अपने वचनों से पूरे मध्यकालीन साहित्य को प्रभावित किया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध व्यंग्यकार अरविंद तिवारी के गीत संग्रह महुए की गंध है, का लोकार्पण नगर पालिका के चेयर पर्सन राजीव गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम में शब्दम् सलाहकार समिति की वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर रजनी यादव ने संस्था का परिचय दिया। बीडीएम महाविद्यालय की छात्रा पूजा शर्मा ने शिव स्तुति प्रस्तुत की। अंत में धन्यवाद ज्ञापन शब्दम् सलाहकार समिति के वरिष्ठ सदस्य मंजर उलवासे ने किया।
कार्यक्रम में नारायण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बीके सिंह,बीडीएम महाविद्यालय की प्राचार्या गीता यादुवेन्दु राजीव गुप्ता,मदालसा त्रिपाठी सहित अनेक साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।