स्वर्गीय प्रोफेसर राजपाल सिंह यादव की जयंती पर बालाजी मंदिर मे भोजन वितरण किया

फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : आज परम आदरणीय स्वर्गीय प्रोफेसर राजपाल सिंह यादव ए के कॉलेज शिकोहाबाद की जयंती के उपलक्ष में बालाजी मंदिर शिकोहाबाद पर उनके परिवारजनों  पुत्रवधू शशि प्रभा यादव वरिष्ठ समाजसेविका पौत्र प्रतीक चौधरी एवं प्रियम चौधरी पौत्र बधु रूचि चौधरी एवम प्रपौत्री परी चौधरी ने कार्यक्रम का आयोजन कर खाने के पैकेट व प्रसाद वितरण किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी डॉ दिलीप यादव एवं बालाजी मंदिर के महंत पंडित मनीष भारद्वाज जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम में परम श्रद्धेय प्रोफेसर साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला गया कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने उनकी जीवनी पर कहा कि वह 19 वीं सदी में आने वाली पीढ़ी के लिए एक उदाहरण एवं प्रेरणा के स्रोत थे उन्होंने शिक्षा जगत में एक कीर्तिमान स्थापित किया शिकोहाबाद में नहीं बल्कि पूरे मंडल में उनको अंग्रेजी का जनक कहा जाता है हमें उनकी जीवन शैली से और उनके त्याग से हम सबको आने वाली पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए।
इस मौके पर डॉक्टर सुरेश चंद, विनीत वसंत, प्रतिभा सिंह, विमलेश यादव, विवेक यादव, सत्यव्रत यादव, सोनू यादव  आदि मौजूद रहे।

जनता का जनादेश उनको स्वीकार्य -विश्वदीप सिंह

 फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी तथा लोकसभा के चुनाव में पराजित रहे ठाकुर विश्वदीप सिंह ने अपनी हार स्वीकार करते हुए मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जनता का जनादेश उनको पूरी तरह से स्वीकार है । जनता ने उनको जो जनादेश दिया उसे वह स्वीकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कमियों की समीक्षा होगी। चुनाव में पार्टी ने प्रचार अच्छा किया था, लोगों तक पहुंचे थे । वहीं उन्होंने कहा कि मैं लोगों को इतना कन्वेंस नहीं कर सका, जितना करना चाहिए था। लोगों को मुझसे अच्छा सपा के प्रत्याशी अक्षय यादव लगे, जिनको उन्होंने जीत का सहरा पहनाया है। राष्ट्रीय स्तर पर इसकी और समीक्षा की जाएगी। वहीं पार्टी का जो भी आगे आदेश होगा, उसका पालन किया जाएगा।
न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment