एफएस यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने आबादी घटाओ, धरती बचाओ का दिया नारा

 फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) गुरुवार को एफएस विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों ने विश्व जनसंख्या दिवस धूमधाम से मनाया। इस पर छात्र-छात्राओं ने आबादी घटाओ धरती बचाओ का नारा देकर लोगों को जागरूक किया। आबादी घटाओ, धरती बचाओ का दिया नारा
एफएस विश्वविद्यालय में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आबादी घटाओ धरती बचाओ का नारा देकर लोगों को जागरूक किया।
कार्यक्रम की शुरूआत कुलाधिपति डॉ. दिलीप यादव, प्रतिकुलाधिपति डॉ. योगेश यादव, डॉ.राहुल यादव,डॉ. नितिन यादव, कुलपति डॉ संजीव भारद्वाज, महानिदेशक  डॉ अभिनव श्रीवास्तव ने सरस्वती माँ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने जनसंख्या को नियंत्रण करने के तरीके अलग माध्यम से बताये। जिसमें विद्यार्थियों ने इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक,पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से अतिथियों को आबादी घटाओ धरती बचाओ का नारा दिया। इस अवसर पर कुलाधिपति ने कहा कि जनसंख्या को समय रहते नियंत्रित नही किया गया तो लोग पानी और खाने जैसी आम आवश्यकताओं के लिए बहुत परेशान होंगे। यह सभी लोगों को नही मिल पायेगा। अतः हम सभी को जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाना अति आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
यह भी पढ़े

सब रजिस्ट्रार के विरुद्ध कार्यवाही न होने से असंतुष्ट अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी

 फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : शासन प्रशासन की कार्यवाही से असन्तुष्ट अधिवक्ताओं ने गुरुवार को आठवे दिन भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा । अधिवक्ताओं ने गुरुवार को भी बैनामाओं की रजिस्ट्री का कार्य ठप्प रखा। उम्मेदबाबू यादव महासचिव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री आँफिस में गोरव वर्मा सब रजिस्ट्रार के विरुद्ध नारेबाजी की । अधिवक्ताओं ने कहा कि शासन प्रशासन की कार्यवाही आधी अधूरी की है । जमीन घोटले में गोरव वर्मा सब-रजिस्ट्रार की भूमिका रही है। इस जमीन के बैनामाओं की नियम विरुद्ध रजिस्ट्री गोरव वर्मा ने की है। आठों बैनामाओं में एक ही व्यक्ति गवाह है, बैनामाओं में जमीन के मूल्य का कोई लेन देन चैक, ड्राफ्ट, ऑनलाईन ट्राजेक्शन के जरिये नही हुआ है। जबकि नियमानुसार लेनदेन चैक, ड्राफ्ट, आन लाईन ट्राजेक्शन के द्वारा ही किया जायेगा। बैनामाओं की रजिस्ट्री के लिये आन लाईन नम्बर लगाया जाता है, जबकि सब रजिस्ट्रार ने पहले से नम्बर पर लगे बैनामाओं को हटाकर इन बैनामाओं की रजिस्ट्री नियम विरूद्ध तरीके से की है ।
हड़ताली अधिवक्ताओं ने कहा है कि यदि करोड़ो रूपये का लेन-देन 24 घन्टों में हुआ भी है तो इतनी बडी धनराशि किस तरह हासिल हुई और यदि इतनी बडी धनराशि खरीदारों को दी गई है तो खरीदारों ने उस धनराशि को किस बैंक में जमा किया। आम आदमी को बैनामा की रजिस्ट्री के लिये जुझना पडता है लेकिन इन आठ बैनामाओं को सब-रजिस्ट्रार ने नियमों को ताक में रखकर रजिस्ट्री कर दिया। वकीलों ने शासन प्रशासन से माँग की कि यथाशीघ्र बैनामाओं का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर गोरव वर्मा के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई जाये।
इस मौके पर शिवकुमार शर्मा, ब्रजेश चन्द्र यादव, वेदप्रकाश यादव , केपी सिंह, कपिल श्रीवास्तव, कृष्ण औतार यादव, अनिल कुमार, दिनेश, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, गोरव, देवेन्द्र, कुलदीप, रवीन्द्र श्रीवास्तव , रामभरत यादव , रवीन्द्र राजपूत , सुनील श्रीवास्तव , सुभाष चंद्र, राजेश यादव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े

एका के आवासीय विद्यालय में डीएम ने किया निरीक्षण

फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट रीना खान। गुरुवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जनपद के विकास खण्ड एका में संचालित बालिकाओं हेतु संचालित आवासीय विद्यालय केजीबीवी एका का निरीक्षण  किया। निरीक्षण के समय विद्यालय में नामांकित 100 के सापेक्ष 90 छात्राए उपस्थित पाई गई। वार्डन सहित 4 फुल टाईम टीचर एवं 1 पार्ट टाईम टीचर तथा चपरासी व चौकीदार उपस्थित पाए गए व 1 शिक्षिका प्रसूति अवकाश पर पाई गई।
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने बालिकाओं से कई प्रश्न किए इस मौक़े पर बालिकाओं के द्वारा  प्रश्नों को सही प्रकार से हल कराये जाने पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया।
जिलाधिकारी ने कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्युत न आने के कारण कम्प्यूटर नहीं चल रहे थे, जिस पर उनके द्वारा कम्प्यूटर कक्ष में इनवर्टर का कनेक्शन कराये जाने हेतु वार्डन को निर्देशित किया गया। वार्डन के द्वारा विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र का होने तथा वोल्टेज की समस्या से अवगत कराने पर जिलाधिकारी के द्वारा सम्बन्धित जेई को विद्युत वोल्टेज सही कराने तथा सही आपूर्ति करने के निर्देश प्रदान किये गये। शिक्षण कक्षों में टाईल्स न पाये जाने के कारण चैयरमेन के माध्यम से आपरेशन कायाकल्प योजना के अन्तर्गत कक्षों में टाईल्स की व्यवस्था कराने के निर्देश प्रदान किये गये।
जिलाधिकारी के द्वारा रसोईघर का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय बालिकाओं हेतु खाना बनाया जा रहा था। खाने में सूखी सब्जी, छोले की सब्जी, चावल, रायता एवं पूड़ी बनवाई जा रही थी। बालिकाओं के द्वारा खाने की गुणवत्ता अच्छी होने से अवगत कराया गया। बालिकाओं के द्वारा सुबह नाश्ते में दलिया उपलब्ध कराने से अवगत कराने पर जिलाधिकारी उनके द्वारा दलिया में किस प्रकार के पौष्टित तत्व होते है कि जानकारी बालिकाओं से की गई। उनके द्वारा बालिकाओ को गुणवत्तायुक्त शिक्षण कार्य कराने, अच्छा एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने एवं साफ-सफाई आदि की पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश वार्डन को प्रदान किये गये।
निरीक्षण के उपरान्त उनके द्वारा वार्डन एवं समस्त शिक्षिकाओं की बैठक लेकर विद्यालय के सुचारू संचालन, उच्चीकृत केजीबीवी में नामाकंन बढ़ाने एवं अन्य समस्त प्रकार सामग्री को सही कराकर गुणवत्तायुक्त शिक्षण कार्य कराने के निर्देश प्रदान किये गये।
न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment