सिरसागंज : सोमवार को ब्लॉक मदनपुर में ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में 45 संकुल शिक्षकों ने सामूहिक रूप से रिजाइन बीएसए ऑफिस में प्राथमिक शिक्षक के जिला अध्यक्ष डॉ शौर्य देव मणि के नेतृत्व में दे दिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने सरकार द्वारा शिक्षकों को ऑन लाइन अटेंडेंस लगाने का विरोध किया जा रहा है। इसी विरोध स्वरूप सोमवार को 45 संकुल शिक्षकों ने एक साथ सामूहिक रूप से अपना त्यागपत्र दिया।
इस मौके पर मदनपुर ब्लॉक के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह,कुलदीप,अजय प्रताप,बृजमोहन, विमल प्रताप,अजीत, समस्त शिक्षक संकुल मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
तहसील में एसडीएम व समाजसेवियों ने रोपित किए पौधे
शिकोहाबाद।
(अब्दुल सत्तार) सोमवार को शिवा सुंदरकांड सेवा समिति तथा कल्पतरु फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण कार्य किया गया। तहसील परिसर में एसडीएम सुश्री विकल्प ने समाजसेवियों के साथ पौधे रोपित किए गए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी को आगे आकर विभिन्न प्रकार के पौधों को लगाना चाहिए, जिससे हमारा पर्यावरण अच्छा रह सके। वहीं विभिन्न त्योहारों तथा जन्म दिवस आदि पर भी एक पौधा जरूर रोपित करना चाहिए।
वहीं पर्यावरण प्रेमी और शिवा सुंदरकांड सेवा समिति के सचिव रामप्रकाश गुप्ता के जन्म दिवस के अवसर पर बड़ा बाजार स्थित प्राथमिक स्कूल पर बच्चों को फल वितरित किए गए।
इस दौरान कल्पतरु जीवन फाउंडेशन के संस्थापक और बालाजी मंदिर के ट्रस्टी राजेश गुप्ता ने कहा कि जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय संस्कृति के अनुसार चाकू से केक नहीं काटना चाहिए बल्कि जितने साल
यह भी पढ़े
विधायक निधि से बनने वाली सीसी रोड़ का हुआ भूमि पूजन
शिकोहाबाद।
(अब्दुल सत्तार) सोमवार को ग्राम पंचायत जालौपुरा में काफी समय से जल भराव की स्थिति को देखते हुए शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा ने विधायक निधि से सीसी निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया।
निर्माण कार्य के शुभारंभ के अवसर पर ग्राम पंचायत के प्रधान अवनीश चंद्र, देवेश प्रधान, सतीश चंद्र, पुष्पराज, मंगल सिंह, हरिओम, भूरी सिंह, विमल कुमार, बेणीराम, एसएस यादव, मानिकचंद आदि लोगों के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
भारत युग जनता पार्टी की बैठक हुई संपन्न
शिकोहाबाद।
(अब्दुल सत्तार) सोमवार को भारत युग जनता पार्टी की एक बैठक दुर्गेश नगर गली नं 3 जिलाध्यक्ष इश्तियाक अली के निवास पर सम्पन्न हुई। इस मौके पर पार्टी के विस्तार एवं आगामी कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा की गई और पार्टी से निष्कासित कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियों की अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गई।
जिलाध्यक्ष इश्तियाक अली ने कहा की एक महीने मे जिले के कार्यक्रम तैयार करके भारत युग जनता पार्टी को आगे बढाने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष इश्तियाक अली, शिवकुमार भटनागर ठाकुर, मोहन सिंह चौहान, शराफत अली, अंगद सिंह, बारे लाल, शाह फैजल, मनोज कुमार, यातेन्द्र कुमार राठौर, गौरव अग्रवाल, बृजेश भदौरिया, संजय गुप्ता, दीपक चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240715-WA0037-300x224.jpg)
यह भी पढ़े
डीएम ने समस्त विभागों संग की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240715-WA0029-300x135.jpg)
फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) सोमवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में शासन की प्राथमिकता वाले बिन्दुओं पर समस्त विभागों के अधिकारियों व जिला समन्वयकों के साथ बैठक कर समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने शत-प्रतिशत दिव्यांग बच्चों के दिव्यांग प्रमाण पत्र एक सप्ताह में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने दिव्यांग छात्र-छात्राओं के नामांकन इत्यादि के सम्बन्ध में जिला समन्वयक, समेकित शिक्षा द्वारा समुचित जानकारी न दिये जाने पर उनको नोटिस दिये जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।
बैठक के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी शिकोहाबाद के द्वारा ग्रामीण और अर्बन की खराब स्थिति और दिव्यांग बच्चों का डाटा तथा नंबर ऑफ एडमिशन कम होने पर खंड शिक्षा अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि 24 मई 2024 तक 7165 नवीन छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ था, जो कि वर्तमान में 14380 हो गया है। इस प्रकार जनपद में कुल 125314 छात्र-छात्राओं का नामांकन हो गया है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने इस पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस सत्र में 2 लाख छात्र-छात्राओं का नामांकन किये जाने हेतु लक्ष्य देते हुए समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये गये।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240715-WA0033-300x135.jpg)
डीएम ने हाउसहोल्ड सर्वे एक सप्ताह में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निपुण भारत मिशन कार्यक्रम में अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत करने व खराब प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने निदेश दिए कि जनपद व ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा प्रतिमाह 15 तारीख तक अनिवार्य रूप से निरीक्षण का लक्ष्य पूर्ण किया जाये तथा 20-25 तारीख के मध्य उनके स्तर से पत्र जारी कर निरीक्षण कराये जाने के निर्देश प्रदान किये। ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत असंतृप्त पैरामीटर से विद्यालयों को संतृप्त कराये जाने के निर्देश प्रदान किये गये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडे, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के एम सिंह, डी एस टी ओ एमपी सिंह सहित सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।