![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/05/IMG_20240430_172106-300x168.jpg)
फिरोजाबाद। (ब्यूरो रिपोर्ट रीना खान) : लोकसभा चुनाव फिरोजाबाद में सैफई परिवार की बहू इन दिनों नुक्कड़ सभाओं को करने में जुटी हैं। बता दें अपने पति के समर्थन में लगातार लोगों के बीच पहुंचकर समर्थन जुटा रही हैं। सिरसागंज, शिकोहाबाद और फिरोजाबाद में कई नुक्कड़ सभा के अलावा वह महिलाओं के संगठनों से भी मिल रही हैं। और पूर्व सांसद अक्षय यादव के लिए वोट की अपील करती नज़र आ रही हैं।
बताते चलें सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बेटे पूर्व सांसद अक्षय यादव की पत्नी डॉ रिचा यादव इन दिनों फिरोजाबाद में रुकी हुई हैं। मौसम का पारा गर्म होने के बाद भी रिचा यादव लोगों के बीच पहुंचकर जनसंपर्क कर रही हैं। वहीं शाम के समय नुक्कड़ सभाएं कर रही हैं। रिचा ने सिरसागंज और शिकोहाबाद में कई संगठनों की महिलाओं के साथ कार्यक्रम किए हैं। फिरोजाबाद में कई परिवारों से मिल चुकी हैं। टूंडला और जसराना में भी कुछ परिवारों से मिलकर अक्षय के पक्ष में माहौल बनाने में जुटी हैं। वहीं आपको बता दें चुनाव का प्रचार प्रसार अपने चरम पर है बस अब एक सप्ताह और शेष परीक्षा में तो अपने दमखम के साथ समर्थक उतरे चुनावी मैदान में लेकिन इस चुनाव में हो रहा कुछ अलग जो अब तक नहीं देखने के लिए मिला था। तो बता दें समर्थन जुटाने के लिए प्रत्याशी पति के साथ पत्नियां भी आई मैदान में और अपने पति के लिए जुटा रहीं समर्थन और पूर्व सांसद अक्षय यादव की पत्नी डॉ रिचा यादव भी आई मैदान में पति के लिए मांगा समर्थन।
इस दौरान डॉ रिचा यादव ने शिकोहाबाद, सिरसागंज में देर रात तक महिलाओं के साथ सभा का आयोजन कर अपने पति के लिए वोट मांगे, उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद को अक्षय की जरूरत है यह जिला भी उनके लिए एक परिवार है जिसका उन्होंने हमेशा ख्याल रखा है और आगे भी ख्याल रखेंगे।