फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : एफएस विश्वविद्यालय के नर्सिंग विद्यार्थियों द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया गया। यह दिन फ्लोरेन्स नाइटएंगल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। जिसका उद्घाटन कुलाधिपति डॉ.दिलीप यादव, प्रतिकुलाधिपति डॉ.योगेश यादव, डॉ.राहुल यादव, डॉ. नितिन यादव, कुलपति डॉ.संजीव भारद्वाज, महानिदेशक डॉ. अभिनव श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। जिसके बाद बच्चों ने कोरोना एवं मलेरिया,टायफाइड के खिलाफ नुक्कड़ जनसभा कर अतिथियों को जागरूक किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। इसके बाद विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाने के लिये उन्हें पुरुस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। अन्त में प्राचार्या निशा नायर द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।