फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान)रविवार को वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति फिरोजाबाद के अध्यक्ष मनोज शंखवार पार्षद ने अपनी टीम के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए एवं शपथ दिलाई। इस मौके पर अध्यक्ष मनोज पार्षद ने कहा कि वीराना जानकारी बाई की भव्य शोभायात्रा 24 नवंबर को बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास पूर्वक मनाई जाएगी। इस शोभायात्रा ऐतिहासिक होगी इस बार कोली समाज के 24 प्रदेशों के प्रतिनिधि शोभायात्रा में शिरकत करेंगे एवं नवनिर्वाचित कोली समाज के सभी एक दर्जन सांसदों का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/FB_IMG_1722176025949-300x169.jpg)
कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवियों, विभिन्न सेवाओं में नियुक्त हुए कोली समाज के सरकारी कर्मचारियों,अधिकारियों एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इस बार की जयंती में दो दर्जन झांकियां एवं बंद शामिल होंगे। इसलिए सभी पदाधिकारी प्राणपण से जुट जाए।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद प्रेमचंद शंखवार, पूर्व पार्षद विद्या राम शंखवार, डॉ डीएल कोल, डॉ दूरबीन सिंह, मनोज साउंड, विनोद कुमार शंखवार, मनोज कबीर, शिवकुमार शंखवार, कृष्णकांत शंखवार, हनुमंत शंखवार,जोनी कोहली, योगेश शंखवार आदि उपस्थित रहे।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/FB_IMG_1722176022204-300x149.jpg)
यह भी पढ़े
सैनिक समाज सेवा संगठन की बैठक आज
शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) सैनिक समाज सेवा संगठन पूर्व सैनिकों की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष विशेष कुमार यादव की अध्यक्षता में रविवार सुबह 9 बजे मेजर रामवीर सिंह आईटीआई कॉलेज आवास विकास कालोनी में आयोजित की जायेगी।
बैठक में पूर्व सैनिकों, वीरनारियों व अन्य सदस्यों की कल्याणकारी पैंशन, कंपोटेशन, ईसीएचएस, स्पर्श, 15 अगस्त पर होने वाले कार्यक्रम पर भी चर्चा की जायेगी। संगठन में शामिल हुए नए सदस्यों का स्वागत एवम सम्मान किया जायेगा। जिलाध्यक्ष ने सभी पूर्व सैनिकों से समय से बैठक में पहुँचने का आवाहन किया है।
यह भी पढ़े
सोरों घाट से 91 लीटर की कांवड़ लेकर टूंडला आये युवक
फिरोजाबाद टूंडला। (जावेद अली) रविवार को ग्राम चुल्हावली से कांवड़ियों की टोली सोरों घाट से 8 कलश में 91 लीटर गंगा जल की कावड़ लेकर टूंडला गांव चुल्हावली पहुंची। यह कांवड़ 2 दिन 2 रात में लगभग 44 घंटे में सौरो घाट से टूंडला तक लाई गई है। सोरों घाट से कावड़ 25 युवकों द्वारा लाई गई है। भोले के भक्त पूरे रास्ते भक्ति गीत गुनगुनाते हुए 91 लीटर की कांवड़ को गांव लाये है। सोमवार को कांवड़ का जल चुल्हावली ग्राम के महादेव बाबा के मंदिर में चढ़ाया जायेगा।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240728_194003-300x178.jpg)
इस दौरान कांवड़ लाने वालों में सौरभ चौधरी, मनीष, वरुण सोलंकी,संदीप यादव, हरेंद्र सोलंकी, यश पचौरी,शरद पौनिया, अंकुर चौधरी, शुशील सोलंकी, पुष्पेंद्र सोलंकी, करन जाट, अमित सोलंकी फौजी, हर्ष सोलंकी, लोकेश चौधरी, राजा सोलंकी, जीतू सोलंकी, राजेश चौधरी, धर्मेंद्र सोलंकी, दीपू चौधरी, अंकित सोलंकी, वीरू चौधरी आदि मौजूद रहे।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240728_193952-300x164.jpg)
यह भी पढ़े
एक हाथ में कुरान तो दूसरे हाथ में साइंस होनी चाहिए- आलम मुस्तफा
फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) ज़िले में रविवार को सर सय्यद सोसाइटी द्वारा स्कूली छात्र-छात्रा को कॉपी किताब, स्कूल, बैग वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अथिति डॉ मोहम्मद शाकिर न्यूरोसर्जन लक्ष्मी हॉस्पिटल, डॉ मयंक भटनागर, आरिश चिराग लिटल इंटरनेशनल स्कूल ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। वहीं समारोह की अध्यक्षता आलम मुस्तफा याकूब ने की और संचालन असलम भोला ने किया
इस दौरान आलम मुस्तफा याकूब ने कहा एक हाथ मे कुरान और एक हाथ में साइंस होनी चाहिए हर घर में पढ़ाई सुनिश्चित होना चाहिए हर बच्चा बच्ची स्कूल पढ़ाने जाएं यह हमारा प्रयास है।
वहीं मुख्य अतिथि डॉक्टर मोहम्मद शाकिर ने कहा के हमें अपने बच्चों पर ध्यान देना होगा हर बच्चा स्कूल जाए हमें कोशिश करनी चाहिए कि अपने बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करें और अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक बनाकर उनके जीवन में रोशनी करें।
वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर जफर आलम ने कहा कि हमारी बेटियां भी शिक्षा की स्थिति में काफी आगे हैं हमारा यही प्रयास है कि बेटा बेटी सभी लोग शिक्षा ग्रहण करें समिति सचिव असलम भोले ने कहा बच्चे के माता-पिता को चाहिए कि स्कूल जाकर अपने बच्चों की शिक्षा के बारे में मालूमात करें बच्चों को रोजाना स्कूल भेजें कार्यक्रम में 120 बच्चों को स्कूल बैग कॉपी किताब वितरण की गई।
इस अवसर पर जाहिद हुसैन नसरुद्दीन, विशेष कुमार, अनीस अली, आरिश चिराग़, मयंक भटनागर, अलकर कुरैशी, बॉबी भाई, अयाज खान, समिति के सचिव असलम भोला वह समिति अध्यक्ष गोहर नायाब ने सभी का आभार व्यक्त किया।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240728_192928-300x194.jpg)
यह भी पढ़े
पूर्व एमएलसी डॉ दिलीप यादव ने किया पौधारोपण
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240728_192537-300x177.jpg)
शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) रविवार को उत्तर प्रदेश की प्रथम महाभारत वाटिका स्वदेशी समाज सेवा समिति के सौजन्य से पर्यावरणीय एवम आध्यात्मिक वन माँ रुद्राणी धाम रुरिया में महाभारत वाटिका का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ दिलीप यादव ने किया। इस मौके पर पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए पौधों के धार्मिक, ऐतिहासिक, औषधीय दुर्लभता महत्व को अलग अलग वाटिकाओं के माध्यम से उभारा हैं। इसके तहत विश्व की प्रथम रामचरित मानस वाटिका, श्रीमद्भगवद्गीता वाटिका, श्रीकृष्ण वाटिका, सप्तऋषि वाटिका, यज्ञ वाटिका, देवी वाटिका, शिव वाटिका, पीपल साहिब वाटिका, राधाकृष्ण वाटिका आदि स्थापित हो चुकी हैं।
इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ दिलीप यादव ने वाटिका के जरिए बताया गया हैं कि कैसे बाणों की शैया पर लेटे भीष्म पितामह ने युधिष्ठिर को पेड़ पौधों का महत्व बताया था। तब भीष्म ने पेड़ पौधों को पूर्वजो व संतानों से जोड़ा था। उन्होने कहा कि महाभारत काल मे मिलने वाली पेड़ पौधों की प्रजातियों को बोर्ड के माध्यम से यहाँ पूरा ब्यौरा भी दिया गया हैं। नवनिर्मित वाटिका में लगाए गए बोर्ड पर उन 37 प्रजातियों की जानकारी दी गई हैं जिनका महाभारत में वर्णन हैं। इनमें शमी, पीपल, बरगद, कटहल, अमलतास, बांस, बहेड़ा, गूलर, सीरस आदि को रोपित किया गया हैं।
इस अवसर पर एफएस विश्विद्यालय शिकोहाबाद के कुलाधिपति डॉ दिलीप यादव, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रनवीर सिंह श्याम सिंह पीजी कॉलेज उखरेंड के प्रबंधक हरीशंकर यादव , विशिष्ट अतिथि सचिन यादव, मोहित यादव, समिति के कार्यकारी अध्यक्ष एवम उच्चत्तर शिक्षा सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के पूर्व सदस्य प्रो अजब सिंह यादव , समिति के संस्थापक सचिव एवम जिला पर्यावरण समिति के सदस्य विवेक यादव रुद्राक्ष मेन ने महाभारत वाटिका में पौधे रोपित किए।
यह भी पढ़े
संसार के मार्ग पर निकलकर धर्म के माध्यम से शांति प्राप्त करना धर्म-विज्ञानंद महाराज
फिरोजाबाद टूंडला (जावेद अली) टूंडला में पारसनाथ मन्दिर में चल रहे धर्म का संगम में पंडित उपाध्याय विज्ञानंद महाराज ने कहा कि धर्म क्या है जिस संसार से मार्ग से निकलकर धर्म के माध्यम से शांति को प्राप्त कर सकें अगर आपका निवत्त धर्म के लिए बनेगा तो ही आपका भला संभव है यदि आपके मन में संसार के रोगों से भय होगा तो आपको डॉक्टर दवा से बचा सकता है। आपका रोगों के क्षय का निवत्त बन सकता है ऐसे ही अगर आपको अपने आप को सुखी बनाना है अपनी आत्मा को निर्मल बनाना है आपके मन में धर्म करने का निवत्त अपने आप बन जाएगा, जैसे अस्पताल में सफाई जरूरी है वैसे ही शरीर में आत्मा की सफाई और निर्मल बनाने के लिए धर्म का अनुसरण करना बहुत जरूरी है।
इस दौरान उन्होंने बताया कि आपका आचरण ही बताता है कि आप क्या है किस परिवार से ताल्लुक है आपके संस्कार, बोलचाल सब जाहिर करते हैं, इसलिए अपनी बनी में ऐसी सौम्यता रखो कि किसी को आपके बोलचाल से दुख की अनुभूति न हो और आप किसी के सुख का कारण तो बने दुख का कारण न बने, सम्यक दर्शन, सम्यक ज्ञान सम्यक चारित्र से ही मोक्ष को धारण किए जा सकता है, धर्म रूपी वृक्ष की जड़ आपका सम्यक दर्शन है, धर्म को सही तरीके से करना जरूरी, आपके धर्म की जड़ गलत होगी तो आपको ज्ञान की प्राप्ति नही हो सकती है, अपने अंदर इतना वात्सल्य भाव लाए कि उन्नति का मार्ग प्रशस्त सिर्फ़ सही तरीके से धर्म रूपी ज्ञान का अनुसरण करने से ही होगा। हमारे अंदर से श्रद्धा का सुरू अस्त नही होना चाहिए आपकी श्रद्धा उस काल्पब्रक्ष की जड़े है स्कंद भी मज़बूत होगा ही, ऐसी ही आपका धर्म मज़बूत है तो आपका कल्याण होगा ही, अगर आपको अपनी आत्मा का कल्याण करना होगा तो आपको मन्दिर भी जाना पड़ेगा देवशाष्ट्र की भक्ति भी करनी पड़ेगी, धर्म का उत्साह जीवन में बना रहना चाहिए उत्साह जीवन को धर्म रूपी वृक्ष से आपके पापो का क्षय करता है।
इस मौके पर चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष बसन्त जैन, सुरेन्द्र जैन भईया जी, कमलेश जैन कोल्ड, अनिल जैन, राजू जैन, सौरभ जैन, गोलू, सम्यक, समस्त जैन समाज मौजूद रहा।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240724_183144-300x145.jpg)