![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240704-WA0081-300x135.jpg)
फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) : गुरुवार को नगर संसाधन केंद्र फ़िरोज़ाबाद पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद फ़िरोज़ाबाद के जिलाध्यक्ष डॉ शौर्यदेव मणि यादव एवं जिला महामंत्री कमलकान्त पालीवाल के निर्देशन पर राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में नगर क्षेत्र फ़िरोज़ाबाद का नगर इकाई का चुनाव कराया गया। जिसमें संवैधानिक तौर तरीके से निर्वाचन की प्रक्रिया को सम्पन्न कराया गया। इस चुनाव प्रक्रिया में संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण यादव को निर्वाचन अधिकारी एवं जिला उपाध्यक्ष प्रधुम्न कुमार को चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु भेजा गया।
इस चुनाव प्रक्रिया में नगर के उपस्थित समस्त शिक्षकों की सर्वसहमति से निर्विरोध रूप से कल्पना राजौरिया को नगर अध्यक्ष, ललित शर्मा को नगर महामंत्री एवं शौहरत अली को नगर कोषाध्यक्ष चुना गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष शौर्यदेव मणि यादव ने स्पष्ठ रूप से कहा कि हम टैबलेट से किसी भी प्रकार की उपस्थिति नही देंगे और इसके लिए आर पार की लड़ाई लड़ेंगे।
महानगर अध्यक्ष कल्पना राजौरिया ने कहा कि बेसिक के विद्यालयों को प्रयोगशाला बनाकर रख दिया है,शिक्षकों से शिक्षण कार्य न कराकर व्यर्थ के कार्यो में उलझाया जा रहा है। पहले ही विद्यालय में पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध नही है उसके बाबजूद उनपर डिजिटाइजेशन थोपकर शिक्षको को क्लर्क बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे रही सही शिक्षण व्यवस्था चौपट हो रही है। अतः हम इस व्यवस्था का विरोध करते हैं।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ से आलोक चौहान,अवधेश कौशिक, धीरेंद्र यादव, दिनेश राजा, कुलदीप उपाध्याय,रंजीत यादव,हरिओम यादव, ब्रजमोहन गुप्ता,मनोज कुमार, महिला प्रकोष्ठ से जिलाध्यक्ष प्रीति यादव, संजू यादव,नीतू यादव,बबिता यादव,नगर क्षेत्र से आलोक कुमार,शीबा हाशिम, राजीव उपाध्याय,अनूप शर्मा,दिनेश यादव, राजभान सिंह,अनिल कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी की छात्रा स्वास्थ्य के सर्वेक्षण से कर रही हैं जागरूक
फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी, सिरसागंज के द्वारा निर्धारित कार्य के अंतर्गत एकेडमी की कक्षा 6 की छात्रा पावनी जैन ने एम जी पुरम कॉलोनी में घर घर जाकर स्वास्थ्य सर्वेक्षण करके उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
पावनी जैन ने एम जी पुरम कॉलोनी, गाँधी मंडी के निवासियों को स्वास्थ्य के विषय में जागरूक करते बताया कि एक सर्वेक्षण प्रपत्र के माध्यम से निवासियों की व्यक्तिगत जानकारी, ब्लड ग्रुप, अपने आने का कारण, शारीरिक स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी योगा, एक्सरसाइज, मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी, भावात्मक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिकता, सामाजिक स्वास्थ्य की जानकारी, संतुलित आहार की जानकारी, चार्ट के द्वारा सन्तुलित आहार की जानकारी, ऑक्सीडेंट्स, एन्टी ऑक्सीडेंट्स की जानकारी, स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन के लिए आवश्यक पोषण जिसमें जल, प्रोटोन, वसा, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन्स, खनिज लवण आदि की जानकारी एकत्रित करने के साथ उन्हें इस मौसम में स्वस्थ रहने के लिए उपाय भी बताए। जिसमें इस मौसम में अनाज कम से कम खाएं, जो भी खाएं तो गेहूँ, चावल छोड़कर मोटा अनाज जैसे कि मिलेट्स खाएं। पेट हल्का और ठंडा रखें, फलों का प्रयोग अधिक से अधिक करें आदि विभिन्न उपाय बताए।
इस अवसर पर अश्वनी कुमार जैन, राधामोहन श्रीवास्तव, रजनीश श्रीवास्तव, राकेश जैन चंदौरिया, रौनक जैन, राजा जैन, आमोद जैन, ऋषभ जैन, राज कमल जैन, प्रतिमा श्रीवास्तव, प्रमिला श्रीवास्तव, ममता गुप्ता, विदुषी जैन, मानवी जैन, पूनम जैन, सुहानी जैन, श्रेया जैन आदि की सहभागिता रही।
यह भी पढ़े
पालीवाल महाविद्यालय मनाया गया जनजागरूकता कार्यक्रम
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240704_195421-300x144.jpg)
फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : पालीवाल महाविद्यालय शिकोहाबाद में पुलिस प्रशासन द्वारा ऑपरेशन जागृति फेस 2 के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें शिकोहाबाद थाने से रमेश चंद यादव इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच, सब इंस्पेक्टर आरजू चौधरी, हेड कांस्टेबल जयप्रकाश एवं उषा सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पालीवाल महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रवीण कुमार द्वारा की गई एवं संचालन डॉ सुशील कुमार द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम के दौरान इंस्पेक्टर महोदय द्वारा विभिन्न धाराओं में हुए परिवर्तनों की जानकारी दी और छात्र-छात्राओं तथा सभी शिक्षक एवं गैर शिक्षक साथियों से उन्होंने अनुरोध किया कि साइबर क्राइम से बचने के लिए हमें किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए और ना ही किसी अज्ञात व्यक्ति से फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार करना चाहिए आगे उन्होंने बताया कि पूर्व की जो धाराएं 511 थी वे अब 358 रह गईं हैं 302 की जगह अब 103, 307 की जगह 109,304 की जगह 105 हो गई है। अन्त में प्राचार्य प्रो प्रवीण कुमार ने सभी का धन्यवाद किया तथा कहा कि आज के जन जागरूकता कार्यक्रम से सभी अच्छी जानकारी प्राप्त हुई है और अब हम सभी हम सभी भी इस जानकारी को समाज के अन्य व्यक्तियों तक पहुंच कर अपना दायित्व का निर्वहन करें।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240704_195401-300x130.jpg)
इस दौरान डॉ विशाल पाठक, राजीव अग्रवाल, नवीन कुमार पालीवाल, प्रवीण कुमार पालीवाल, डॉ शरद मित्तल, वीरेंद्र सिंह, अनुराग पालीवाल, सुनीता पचौरी, राकेश पालीवाल, हिमांशु पालीवाल, गंधर्व रक्षपाल तथा केशव पुरम इंटर कॉलेज से अनिल कुमार चौहान (प्रधानाचार्य), आदित्य नारायण, सत्य प्रकाश माता प्रसाद, विजय प्रकाश शिशु मंदिर से शेषपाल सिंह (प्रधानाचार्य), कृष्णपाल सिंह, थान सिंह के साथ अन्य छात्राएं उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
शरीफ खान मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष नियुक्त
फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : मोहर्रम कमेटी की एक बैठक बुधवार को शाम पांच बजे रूकनपुरा में कमेटी के महामंत्री अशफाक अंसारी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ। सभी लोगों ने सर्व सम्मति से शरीफ खान को कमेटी का अध्यक्ष चुना। अध्यक्ष चुने जाने के बाद सदस्यों ने शरीफ का फूल माला पहना कर स्वागत किया। वहीं प्रशासन ने ताजिए और अलम को लेकर कमेटी के सदस्यों को गाइड लाइन दी है। जिसका पालन न करने पर कार्यवाही की बात कही है।
मीटिंग में सर्वसम्मति से शरीफ खान का नाम मोहरर्म कमेटी के लिए प्रस्तावित किया। जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। इसके बाद निर्णायक मंडल के सदस्यों ने शरीफ को कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की। शरीफ के कमेटी अध्यक्ष बनते ही मौजूद लोगों ने उनका पुष्प माला पहना कर स्वागत किया।
मीटिंग की अध्यक्षता आजाद मुहम्मद खान और संचालन महामंत्री अशफाक अंसारी ने किया। मीटिंग में आसिफ भाई, सद्दाम हुसैन,नईम अंसारी,शराफत अली, आसिफ,नीटू,बंटू,अकरम अंसारी, अली हसन अंसारी,सिराज सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।